Transfer order issued 12 IAS officers
नई दिल्लीः Transfer order issued 12 IAS officers दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के बीच राजधानी में बड़ा फेरबदल हुआ है। उप-राज्यपाल वीके सक्सेना के आदेशों पर जहां दर्जनभर सीनियर आईएएस अफसरों के ट्रांसफर/पोस्टिंग आर्डर जारी किए गए। वहीं, बड़ी संख्या में दिल्ली सरकार के अन्य विभागों में तैनात 70 एडहॉक दानिक्स अफसरों के भी ट्रांसफर/पोस्टिंग आर्डर जारी किए गए हैं।
Read more : दूल्हे को अंदाजा भी नहीं था कि ऐसा करेगी दुल्हन, मंडप पर आते ही युवती को देखकर उड़ गए होश
Transfer order issued 12 IAS officers एलजी के आदेशों पर शुक्रवार को ही 12 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। आदेशों के मुताबिक 1990 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी जितेंद्र नारायण, 1995 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी अनिल कुमार सिंह, 2003 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी विवेक पांडे, 2004 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी शूरवीर सिंह और गरिमा गुप्ता, 2005 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी आशीष माधोराव, 2007 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी उदित प्रकाश राय और विजेंद्र सिंह रावत, 2010 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी कृष्ण कुमार और कल्याण सहाय मीणा, 2012 बैच की एजीएमयूटी कैडर की सीनियर आईएएस अधिकारी सोनल स्वरूप और 2013 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी हेमत कुमार समेत 12 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। कई आईएएस को विभागों का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
Read more : Sovereign Gold Bond: सस्ता सोना खरीदने का मौका, सरकार देगी तगड़ा ब्याज, अगर निकल गया ये डेट तो…
Lt Governor of Delhi orders transfers of 12 IAS officers, with immediate effect pic.twitter.com/yuZA4NIAOS
— ANI (@ANI) August 19, 2022