लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ और कानपुर के पुलिस आयुक्तों समेत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। सरकार द्वारा जारी सूची के मुताबिक लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय भेजा गया है। उनके स्थान पर अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना) एस बी शिरोडकर को लखनऊ का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
Read more : पांच महीने के भीतर सरकारी खजाने में GST से आए इतने करोड़ रुपए, वित्त मंत्रालय ने कही ये बात
इसके अलावा कानपुर के पुलिस आयुक्त विजय कुमार मीना को भी पुलिस महानिदेशक मुख्यालय भेजा गया है। उनके स्थान पर बी पी जोगदण्ड को कानपुर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड्स) विजय कुमार को पुलिस महानिदेशक (सीबीसीआईडी) के पद पर नयी तैनाती दी गयी है। वह गोपाल लाल मीना का स्थान लेंगे जिन्हें पुलिस महानिदेशक (सहकारिता प्रकोष्ठ) के पद पर भेजा गया है। पुलिस महानिदेशक (लॉजिस्टिक्स) विजय कुमार मौर्य को पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड्स) का भी पदभार दिया गया है।
Read more : मैं डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों में नहीं बैठता…जानिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने क्यों कही ये बातें
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)