Weather Update: ट्रेनें रद्द और स्कूल बंद, आफत की बारिश से मचा कोहराम, कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात….

Trains and schools closed due to heavy rain: हर तरह जलभराव होने के कारण लोगों और गाड़ियों का आना-जाना मुहाल हो गया है।

  •  
  • Publish Date - December 19, 2023 / 03:28 PM IST,
    Updated On - December 19, 2023 / 03:28 PM IST

school closed due to heavy rain: विशाखापत्तनम। तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच भारी बारिश ने लोगों के जीवन को अस्त व्यस्त कर रखा है। खासकर देश के दक्षिण राज्य में स्थिति बीते कई दिनों से बदतर हो गई है। चारों ओर पानी का ही सैलाब नजर आता है। हर तरह जलभराव होने के कारण लोगों और गाड़ियों का आना-जाना मुहाल हो गया है।

Read more: UP Police Bharti 2024: पुलिस की अब नई भर्ती में लागू होगा ये नया सिस्टम, जारी हुुआ नोटिफिकेशन… 

स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने कई जिलों के स्कूल कॉलेज दफ्तर आदि को बंद करने का आदेश दिया है। तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन जिलों में भारी बारिश के कारण तिरुनेलवेली-तिरुचेंदूर खंड में श्रीवैकुंटम और सेदुंगनल्लूर के बीच ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। बारिश के कारण तिरुनेलवेली-तिरुचेंदूर खंड के बीच ट्रैक लटक गया है और पानी बह रहा है। इसके चलते कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण गंभीर जलजमाव हो गया है। विरुधुनगर जिले के जिलाधिकारी ने 18 दिसंबर को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। लगातार बारिश के कारण सेल्वी नगर, सिंधुपुनदुरई के आवासीय क्षेत्र में सड़कें जलमग्न हो गईं।

वहीं, पहाड़ी राज्यों की बात करें तो हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर पश्चिमी राज्यों में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन सर्दी का सितम और भारी पड़ने वाला है, पारा और लुढ़कने की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार, दक्षिण तमिलनाडु में 17 और 18 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। यहां भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इससे पहले रविवार को कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी और तेनकासी जिलों में भारी बारिश हुई। कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई।

Read more: Principal Forced To Take Shower: प्रिंसिपल ने 5 मासूम छात्रों से उतरवाए कपड़े, फिर कड़कती ठंड में करवाया ऐसा काम, वायरल हो रहा वीडियो…. 

कई जिलों में स्कूल बंद

school closed due to heavy rain: मौसम विज्ञान केंद्र में कहा गया है कि एक चक्रवाती परिसंचरण अब कोमोरिन क्षेत्र और उसके पड़ोस पर देखा जा रहा है, जो मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। मौसम की स्थिति को देखते हुए कन्याकुमारी, तूतीकोरिन और तेनकासी जिलों के स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा कर दी है।

ये ट्रेनें पूरी तरह से हुई कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 06673 तिरुनेलवेली-तिरुचेंदुर अनारक्षित स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 06405 तिरुचेंदुर-तिरुनेलवेली अनारक्षित स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 06674 तिरुचेंदुर-तिरुनेलवेली अनारक्षित स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 06675 तिरुनेलवेली-तिरुचेंदुर अनारक्षित स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 20666 तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 20665 चेन्नई एग्मोर-तिरुनेलवेली वंदे भारत एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 19577 तिरुनेलवेली-जामनगर एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 16732 तिरुचेंदुर-पलक्कड़ एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 06848 वांची मनियाची-तूतीकोरिन अनारक्षित स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 06671 तूतीकोरिन-वांची मनियाची अनारक्षित स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 06668 तिरुनेलवेली-तूतीकोरिन अनारक्षित स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 06667 तूतीकोरिन-तिरुनेलवेली अनारक्षित स्पेशल

Read more: Principal Forced To Take Shower: प्रिंसिपल ने 5 मासूम छात्रों से उतरवाए कपड़े, फिर कड़कती ठंड में करवाया ऐसा काम, वायरल हो रहा वीडियो…. 

ये ट्रेनें आंशिक रूप से हुईं रद्द

  • ट्रेन नंबर 20606 तिरुचेंदुर-चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस श्रीवैकुंटम और चेन्नई, एग्मोर के बीच आंशिक रूप से रद्द है।
  • ट्रेन नंबर 20605 चेन्नई एग्मोर-तिरुचेंदूर एक्सप्रेस तिरुनेलवेली और तिरुचेंदूर के बीच आंशिक रूप से रद्द है। इसे तिरुनेलवेली में शॉर्ट-टर्मिनेट किया जाएगा।
  • ट्रेन नंबर 06672 वांची मनियाची-तूतीकोरिन अनारक्षित स्पेशल टूटी मेलूर हॉल्ट और तूतीकोरिन के बीच आंशिक रूप से रद्द है।
  • ट्रेन नंबर 06847 तूतीकोरिन-वांची मनियाची अनारक्षित स्पेशल तूतीकोरिन और मिलावितान के बीच आंशिक रूप से रद्द है।
  • ट्रेन नंबर 12693 चेन्नई एग्मोर-तूतीकोरिन पर्ल सिटी एक्सप्रेस कोविलपति और तूतीकोरिन के बीच आंशिक रूप से रद्द है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp