Trainee IAS Pooja Khedkar's Audi car confiscated | who is IAS Pooja Khedkar? | IAS Pooja Khedkar News: नीली-लाल बत्ती लगाकर जिस ऑडी में घूमती थी ट्रेनी IAS पूजा खेडकर, पुलिस ने किया जब्त, मां को भी नोटिस

IAS Pooja Khedkar News: नीली-लाल बत्ती लगाकर जिस ऑडी में घूमती थी ट्रेनी IAS पूजा खेडकर, पुलिस ने किया जब्त, मां को भी नोटिस

गौरतलब हैं कि, विवाद के बाद, उन्हें प्रशिक्षण पूरा होने से पहले पुणे से वाशिम जिले में स्थानांतरित कर दिया गया था।

Edited By :  
Modified Date: July 14, 2024 / 03:52 PM IST
,
Published Date: July 14, 2024 3:52 pm IST

पुणे: हाईलेवल लाइफ स्टाइल वाली महाराष्ट्र की विवादित ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को लेका रफिर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने रविवार (14 जुलाई) को ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर की ऑडी कार जब्त कर ली है। इसके आलावा उसकी मां को भी पुलिस ने नोटिस जारी किया है। पूजा की मां तब विवादों में आई थी जब हरतों में पिस्टल लेकर वह किसानों को धमकाते हुए एक वीडियों में सामने आई थी।

शाह का संबोधन! इंदौर के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, मध्यप्रदेश को बताया भारत का फेफड़ा

Trainee IAS Pooja Khedkar’s Audi car confiscated

मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक़ पूजा की ऑडी कार एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुणे RTO ने गुरुवार (11 जुलाई) को MH-12/AR-7000 नंबर वाली इस ऑडी के मालिक, इंजीनियरिंग कंपनी को नोटिस जारी किया था। नोटिस में कंपनी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए गाड़ी पेश करने के लिए कहा गया था।

Attack On CRPF Convoy : CRPF के काफिले पर घात लगाकर हमला, एक जवान शहीद, 3 पुलिसकर्मी घायल

who is IAS Pooja Khedkar?

गौरतलब हैं कि, विवाद के बाद, उन्हें प्रशिक्षण पूरा होने से पहले पुणे से वाशिम जिले में स्थानांतरित कर दिया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया, ‘‘खेडकर जिस निजी कार का इस्तेमाल कर रही थीं, उस पर लाल बत्ती और सरकारी चिह्न के अनधिकृत इस्तेमाल को लेकर बृहस्पतिवार को नोटिस जारी किया गया था। कार को जब्त कर लिया गया है, उसके दस्तावेजों की जांच की जाएगी और हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers