Train Derail in Haridwar

Train Derail in Haridwar: फिर ट्रेन को उड़ाने की साजिश, ट्रैक पर मिला डेटोनेटर, रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप

Train Derail in Haridwar: फिर ट्रेन को उड़ाने की साजिश, ट्रैक पर मिला डेटोनेटर, रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप

Edited By :  
Modified Date: October 30, 2024 / 10:26 AM IST
Published Date: October 30, 2024 10:26 am IST

हरिद्वार: Train Derail in Haridwar पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों से रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ का मामला सामने आ रहा है। कहीं ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला था तो कहीं पटरियों पर लोहे का सरिया रख दिया गया था। अब ऐसा ही मामला उत्तराखड से सामने आया है। जहां हरिद्वार में ट्रेन उड़ाने की साजिश की गई।

Read More: Budhwar Rashifal : आज इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भगवान गणेश, हर इच्छा होगी पूरी, जातकों की कंगाली हो जाएगी दूर 

Train Derail in Haridwar बताया जा रहा है कि अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रख दिया था। गनीमत रही कि समय रहते इसकी खबर हो गई और सुरक्षा एजेंसियों ने डेटोनेटर को बरामद कर लिया है, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यह मामला हरिद्वार के मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास का है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

Read More: Aaj ka Rashifal: मेष और मकर वालों को आज होगा धनलाभ, इन 3 राशिवालों की बढ़ेगी परेशानी, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन 

सुरक्षा एजेंसियों ने डेटोनेटर को बरामद कर लिया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की एसपी सरिता डोभाल ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि मोतीचूर रेलवे ट्रैक पर एक डेटोनेटर मिला है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई है। धारा 288 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरपीएफ के साथ समन्वय में हम रेलवे ट्रैक की जांच कर रहे हैं।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers