हावड़ा। Secunderabad-Shalimar Train Accident : देश में लगातार ट्रेन हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। आए दिन कोई न कोई ट्रेन पटरी से उतर हादसे का शिकार हो जाती है। इस बीच, अब पश्चिम बंगाल के हावड़ा में ट्रेन हादसा हुआ है। शनिवार सुबह हावड़ा के नालपुर में शालीमार सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन के 3 कोच पटरी से उतरी गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बता दें कि कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं और यात्रियों को पटरी से उतरे डिब्बों से निकाला जा रहा है। रेलवे के अनुसार, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है और केवल एक या दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
▶️सिकंदराबाद-शालीमार स्पेशल ट्रेन डिरेल
▶️ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतरे
▶️हावड़ा के पास नालपुर स्टेशन के पास हुआ हादसा#nalpur | #trainderails | #howrah | #Kolkata | #indianrailways pic.twitter.com/EUdY1fMJqG— IBC24 News (@IBC24News) November 9, 2024
वरिष्ठ मलयालम अभिनेत्री मीना गणेश का निधन
48 mins ago