रायपुर: दिल्ली के छावनी इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया हैं। यहाँ एक रिटायर्ड आईपीएस अफसर की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक़्त सामने आया जब अफसर बंद फाटक को पैदल ही पार करने की कोशिश कर रहे थे। अफसर के ड्राइवर ने उन्हें ऐसा करने से मना भी किया लेकिन वह नहीं मानें। वह आगे बढ़ते रहे। इसी दौरान पटरी पर ट्रेन आ गई और उनके ऊपर से होकर गुजर गई। मृत अफसर का नाम मोहनदास मेनन बताया जा रहा है। मेनन यूपी कैडर के 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। वह रॉ और आईबी जैसे खुफिया विभागों के लिए भी काम कर चुके थे।
जानकारी के मुताबिक़ दक्षिण दिल्ली के के पंचशील इलाके में रहने वाले मोहनदास मेनन अपनी कार से किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। वे जब छावनी इलाके में पहुँच थे तो यहाँ रेलवे फाटक बंद था। इस बीच वह कार से उतरे और फाटक पार करने निकल पड़े। ड्राइवर ने उन्हें ऐसा करने से मना किया लेकिन नहीं माने। इसी बीच पटरी पर धड़धड़ाते हुए ट्रेन आ गई।
बहरहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों से इस बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। खुफिया विभाग क पूर्व अधिकारी होने की वजह से उनके ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है।