समस्तीपुर: बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे के बाद भी रेल प्रशासन अपनी इस चूक से किसी तरह का सबके लेता नजर नहीं आ रहा है। यही वजह है कि हर देश के अलग-अलग हिस्सों में छुटपुट रेल हादसे सामने आ रहे है। ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर जिले का है, जहाँ मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। (Train accident in samastipur) हालाँकि डिरेल की जो वजह सामने आई है उसने रेल विभाग को भी हैरान कर दिया है। इस घटना में किसी तरह के जनहानि की खबर नहीं मिली है।
दरअसल, कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर सीमेंट अनलोड हो रहा था। मजदूर मालगाड़ी की बोगी से सीमेंट उतारकर ट्रक में लोड कर रहे थे, तभी इंजन आगे बढ़ गया। इस दौरान इंजन में कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था। बिना ड्राइवर के मालगाड़ी आगे बढ़ गई और थोड़ी दूर जाकर चार पहिए पटरी से नीचे उतर गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
PM मोदी का शहडोल दौरा स्थगित, जताई जा रही भारी बारिश की संभावना
इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है हालांकि रेलकर्मियों का कहना है कि इंजन जहां लगा था वहां ढलान थी इसी वजह से वह आगे बढ़ गई। इस घटना के बाद मौके पर बचाव और राहत कार्य की टीम मौके पर पहुंची है और बेपटरी हुए इंजन को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। (Train accident in samastipur) बताया जा रहा है कि इस हादसे का ट्रेनों के आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में बारिश
10 mins ago