Tragic road accident in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के बापतला जिले में रविवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा बापतला जिले में हाईवे पर मेदारमेटला बाईपास पर हुआ। बताया गया है कि एक कार सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इसके बाद कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक मरने वालों में पुलिस एसआई शेख समंदर वली की पत्नी और बेटी भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : उपेंद्र कुशवाहा बनाएंगे नई पार्टी, आज हो सकता है ऐलान
Tragic road accident in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश पुलिस के अनुसार कार ओंगोल से गुंटूर की ओर जा रही थी। तभी चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से जा टकराया। कार पलट कर सड़क के दूसरी ओर जा गिरी। इसी दौरान दूसरी और से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चिन्नागंजम के तिरुनाला में ड्यूटी पर जाने के दौरान एसआई वली अपनी पत्नी, बेटी और पड़ोसी परिवार की दो महिलाओं को अपने साथ लेकर जा रहे थे।
Tragic road accident in Andhra Pradesh: रास्ते में एक शिव मंदिर में दर्शन के बाद एसआई ने कार चालक से उन्हें वापस अडांकी छोडऩे के लिए कहा था। पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान वहीदा (39), आयशा (9), जी। विजयश्री (50), जी। दिव्या तेजा (27) और ड्राइवर ब्रह्मचारी के रूप में हुई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड के रामगढ़ में एलपीजी टैंकर पलटा
25 mins ago