नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली में पांडव नगर फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य के कारण इस पर यातायात एक सप्ताह तक प्रभावित रहेगा। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक परामर्श के अनुसार, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (राष्ट्रीय राजमार्ग-9) पर गाजीपुर से सराय काले खां तक के मार्ग पर पांडव नगर फ्लाईओवर पर ‘डेक स्लैब’ पर सुधार कार्य (एक प्रकार का मरम्मत कार्य) रविवार को शुरू हुआ और यह सात दिनों तक जारी रहेगा।
परामर्श में कहा गया है कि इसके कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (एनएच-9) पर पांडव नगर फ्लाईओवर की बाईं लेन इस अवधि के दौरान प्रभावित रहेगी।
दिल्ली की यातायात पुलिस ने कहा कि गाजीपुर की ओर से एनएच-9 के माध्यम से सराय काले खां की ओर जाने वाले यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए इस अवधि के दौरान अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए एनएच-9 के बजाय एनएच-24 का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
भाषा रवि कांत अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)