Tractor collided with Rajdhani Express : बोकारो। झारखंड के बोकारो में मंगलवार की शाम संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बड़ा रेल हादसा टल गया। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि क्रॉसिंग के पास एक ट्रैक्टर रेलवे फाटक से उस समय टकरा गया जब वहां से नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22812) गुजर रही थी।
राहत की बात यह रही कि ट्रेन चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। हादसा भोजूडीह रेलवे स्टेशन के पास संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ। हादसे में ट्रैक्टर रेलवे पटरी और फाटक के बीच फंस गया था। इस दौरान यहां करीब 45 मिनट तक राजधानी एक्सप्रेस रूकी रही। रेलवे के अधिकारियों ने फाटक पर तैनात गेट मेन को निलंबित कर दिया है।
Tractor collided with Rajdhani Express : दरअसल, घटना आज शाम करीब 4.45 की है। ट्रेन के आने की सूचना पर गेट मेन ने फाटक गिराने में देर कर दी। फाटक गिरते-गिरते ट्रैक्टर घुस गया और इसी बीच ट्रेन भी गई। घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वहीं, भोजूडीह स्टेशन पर इसकी सूचना पहुंचते ही कर्मी व अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
सभी दौड़े भागे मौके पर पहुंचे। आरपीएफ के जवान को भी बुलाया गया। रेल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर की ट्रोली को ट्रेन की बोगी अलग किया। फिर ट्रेन को 5.27 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना किया गया।
पुलिस के पीछा करने के दौरान वाहन पलटने से गौ…
9 hours ago