Tractor collided with Rajdhani Express

रेलवे क्रॉसिंग के पास राजधानी एक्सप्रेस से टकराया ट्रैक्टर, मची अफरातफरी, चालक की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा

Tractor collided with Rajdhani Express at Bokaro railway crossing ट्रेन चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।

Edited By :  
Modified Date: June 7, 2023 / 06:05 AM IST
,
Published Date: June 7, 2023 6:05 am IST

Tractor collided with Rajdhani Express : बोकारो। झारखंड के बोकारो में मंगलवार की शाम संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बड़ा रेल हादसा टल गया। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि क्रॉसिंग के पास एक ट्रैक्टर रेलवे फाटक से उस समय टकरा गया जब वहां से नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22812) गुजर रही थी।

Read more: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 25 साल की नौकरी के बाद मिलेगी पूरी पेंशन, इस दिन से लागू होंगे नए नियम 

ट्रेन चालक ने समय रहते लगाया ब्रेक

राहत की बात यह रही कि ट्रेन चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। हादसा भोजूडीह रेलवे स्टेशन के पास संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ। हादसे में ट्रैक्टर रेलवे पटरी और फाटक के बीच फंस गया था। इस दौरान यहां करीब 45 मिनट तक राजधानी एक्सप्रेस रूकी रही। रेलवे के अधिकारियों ने फाटक पर तैनात गेट मेन को निलंबित कर दिया है।

टला भीषण हादसा

Tractor collided with Rajdhani Express : दरअसल, घटना आज शाम करीब 4.45 की है। ट्रेन के आने की सूचना पर गेट मेन ने फाटक गिराने में देर कर दी। फाटक गिरते-गिरते ट्रैक्टर घुस गया और इसी बीच ट्रेन भी गई। घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वहीं, भोजूडीह स्टेशन पर इसकी सूचना पहुंचते ही कर्मी व अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

Read more: Earthquake: देर रात कांपी धरती, आसपास के इलाकों में भी महसूस हुए झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता 

सभी दौड़े भागे मौके पर पहुंचे। आरपीएफ के जवान को भी बुलाया गया। रेल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर की ट्रोली को ट्रेन की बोगी अलग किया। फिर ट्रेन को 5.27 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना किया गया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers