सुरक्षा अधिकारियों की बैठक के कारण एक जनवरी को पर्यटकों को नाथूला जाने की अनुमति नहीं होगी |

सुरक्षा अधिकारियों की बैठक के कारण एक जनवरी को पर्यटकों को नाथूला जाने की अनुमति नहीं होगी

सुरक्षा अधिकारियों की बैठक के कारण एक जनवरी को पर्यटकों को नाथूला जाने की अनुमति नहीं होगी

Edited By :  
Modified Date: December 30, 2024 / 02:36 PM IST
,
Published Date: December 30, 2024 2:36 pm IST

गंगटोक, 30 दिसंबर (भाषा) अगले साल एक जनवरी को भारत-चीन सीमा के पास सिक्किम के नाथूला में सुरक्षा अधिकारियों की विशेष बैठक के मद्देनजर पर्यटकों को वहां जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वे 2025 के पहले दिन नाथुला की यात्रा से बचें।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘एक जनवरी, 2025 को भारतीय सीमा में स्थित नाथुला में सुरक्षा अधिकारियों की विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। इसके मद्देनजर सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए नाथुला और उसके आसपास पर्यटकों तथा आम नागरिकों की आवाजाही को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।’’

त्सोमो झील और बाबा मंदिर जैसे अन्य पर्यटन स्थल आगंतुकों के लिए खुले रहेंगे।

अधिकारियों ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे परामर्श के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers