लखनऊ: कोरोना सहित अन्य महामारियों के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर पूरे राज्य में लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 10 जुलाई की रात 10 बजे से लेकर 13 जुलाई की सुबह पांच बजे तक पूरे राज्य में लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सिर्फ इस दौरान सिर्फ आवश्यक सामान की दुकानें और अस्पताल ही खुले रहेंगे। बाकी की सभी चीजों पर पाबंदी रहेगी।
जारी आदेश के अनुसार 10 से 13 जुलाई तक प्रदेश में समस्त कार्यालय, शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। वहीं आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्तिओं, कोरोना वॉरियर, स्वच्छताकर्मी व डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। रेलवे का आवागमन भी पूर्व की तरह ही जारी रहेगा। वहीं रेल से आने-जाने वाले व्यक्तियों के लिए बस की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक 32 हजार 362 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। हालांकि यूपी में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट अन्य राज्यों के मुकाबले ठीक है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 10 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं और कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 862 है।
Read More; Watch Live: मोस्ट वांटेड विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर उज्जैन पुलिस कर रही खुलासा
All offices, markets and commercial establishments will remain closed. However, essential services will be allowed. Trains will continue to operate: UP Government #Lockdown pic.twitter.com/7rUHYXnT8a
— ANI UP (@ANINewsUP) July 9, 2020