लखनऊ: कोरोना संक्रमण के चलते देश के कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। हालांत को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में विकेंड लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया था। योगी सरकार का आदेश अभी भी जारी है। सरकार के फैसले के अनुसार शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का लॉकडाउन लागू रहेगा। बता दें कि हाल ही में सीएम योगी की 11 सदस्यीय टीम ने एक बैठक के दौरान यह फैसला लिया था।
बता दें कि राज्य के गौतमबुद्ध नगर, झांसी, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, आगरा और बरेली में कोरोना के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हुआ है। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में अब तक 63,122 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 2733 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Men Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
2 hours ago