आज रात 9 बजे कट जाएगी आपके घर की लाइट! सरकार ने दिया बड़ा अपडेट, जाने लें.

आज रात 9 बजे कट जाएगी आपके घर की लाइट! सरकार ने दिया बड़ा अपडेट, जाने लें नहीं तो खाली हो जाएगा अकाउंट

आज रात 9 बजे कट जाएगी आपके घर की लाइट! सरकार ने दिया बड़ा अपडेट, जाने लें नहीं तो खाली हो जाएगा अकाउंट : Tonight at 9 pm the lights of your house will be cut off

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2022 / 11:59 AM IST
,
Published Date: December 31, 2022 11:42 am IST

नई दिल्ली। Electricity Bill Scam: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में कहा जा रहा है कि आज रात 9 बजे आपके घर की लाइट कट जाएगी। दरअसल, इस मैसेज में लिखा है कि लाइट बिल जमा नहीं करने वालो के घर की लाइट आज रात 9 बजे कट जाएगी। इस मैसेज में ऐसा दावा किया गया है। अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आया हो जिसमें ज‍िसमें लाइट का ब‍िल जमा नहीं करने पर घर की इलेक्‍ट्र‍िस‍िटी काटने का दावा क‍िया जा रहा है तो आापको सावधान रहने की जरूरत है।

Read More : मशहूर महिला न्यूज एंकर का निधन, घर में ली अंतिम सांस

दरअसल, सोशल मीड‍िया पर विद्युत मंत्रालय के पत्र पर ल‍िखा मैसेज वायरल हो रहा है। इस वायरल मैसेज में ब‍िजली का ब‍िल तुरंत अपडेट कराने की बात कही गई है। इसके अलावा इसमें कहा गया है कि ब‍िल अपडेट नहीं होने पर रात 9 बजे इलेक्‍ट्र‍िस‍िटी काटे जाने की बात कही गई है।

Read More : Petrol-Diesel Price Today: नए साल से पहले यहां सस्ता हुआ पेट्रोल! डीजल में भी मिली बड़ी राहत!

बिल अपडेट कराने का मैसेज

Electricity Bill Scam : इस वायरल मैसेज को देखकर अधिकतर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस मैसेज में ये भी लिहा है कि आपके घर की ब‍िजली न कटे इसके ल‍िए आप हमारे इलेक्‍ट्र‍िस‍िटी ऑफ‍िस देवेश जोशी से संपर्क करें। इसमें यह भी ल‍िखा है क‍ि आप ब‍िल को अपडेट कराने के लिए नीचे द‍िए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More : CG Open School: ओपन स्कूल की परीक्षा में आवेदन की आज अंतिम तिथि, कल से लगेगा इतना लेट फीस

विद्युत मंत्रालय ने नहीं कोई कोई मैसेज

आपको बता दें कि कुछ लोगों ने मैसेज या सोशल मीड‍िया पोस्‍ट में बताए गए नंबर पर कॉल क‍िया तो उनके अकाउंट से लाखों रुपये गायब हो गए। वायरल हो रहे मैसेज की पीआईबी फैक्‍ट चेक के जर‍िये हकीकत पता की गई। पीआईबी फैक्‍ट चेक में पाया गया क‍ि विद्युत मंत्रालय की तरफ ऐसा कोई भी पत्र या मैसेज जारी नहीं क‍िया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers