नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट सोमवार को भाजपा का दामन थाम सकते हैं। बताया जा रहा है कि पायलट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम सकते हैं। यह खबर सूत्रों के हवाले मिली है।
वहीं दूसरी ओर खबर यह भी है कि राजस्थान में गहराते राजनीतिक संकट के बीच सूबे के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की ये मुलाकात दिल्ली में हुई है। 40 मिनट तक चली ये मुलाकात ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवास पर हुई। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जाने लगे हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कल सुबह 10.30 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत सरकार के विधायक सहित 30 से अधिक विधायक सचिन पायलट के समर्थन में आ गए हैं। इनमें कुछ निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं। इसके बाद गहलोत सरकार अल्पमत में आ गई है। खैर अब बैठक में सामने आएगी सचिन पायलट और अशोक गहलोत की तकरार क्या रंग लाती है?
आगामी 23 नवंबर को ‘सोरेन एंड कंपनी’ को विदाई दे…
2 hours ago