नई दिल्ली। Tomato prices in india देशभर में टमाटर की कीमत आसमान छू रहे हैं। कहीं 130 रुपये किलो तो कहीं 150 रुपये किलो। तो कहीं टमाटर की कीमत 200 रुपए प्रति किलो में बिक रहा है। ऐसे में आम जनता टमाटर नहीं खरीद पा रहे हैं। ऐसे में सरकार रियायती दर पर 70 रुपये किलो टमाटर बेच रही है।
Tomato prices in india केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का कहना है, “टमाटर एकमात्र ऐसी वस्तु है जिसकी कीमत सप्ताह के दौरान बढ़ी है। हम सभी जानते हैं कि बेमौसम बारिश के कारण टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं और जैसे ही हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के कुछ स्थानों से टमाटर आने लगेंगे, कीमतें कम हो जाएंगी। अगर हम पिछले साल से कीमतों की तुलना करें, तो ज्यादा अंतर नहीं है। आलू और प्याज की कीमतें नियंत्रण में हैं।”
Read More: संभल कर पानी का करें इस्तेमाल, आने वाले 3 दिनों तक नहीं होगी वाटर सप्लाई, जानें वजह
उन्होंने कहा था कि अगर हम पिछले साल की कीमतों से तुलना करें तो टमाटर का औसत रेट वही है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए देश और प्रदेशों की सरकारें टमाटर को सब्सिडी प्राइस (लगभग 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम) पर उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही हैं, जबकि बाजार में कीमतें अब 200 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई हैं।
#WATCH | Union Minister of Commerce & Industry Piyush Goyal, says "Tomato is the only commodity whose price has increased during the week. We all know that due to unseasonal rains, the prices of tomatoes have increased and as soon as tomatoes start arriving from Himachal Pradesh… pic.twitter.com/d3GDzt6ENV
— ANI (@ANI) July 2, 2023
बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया…
4 hours ago