Tomato is equaling petrol and diesel.. here the price is close to a century

पेट्रोल-डीजल की बराबरी कर रहा टमाटर.. यहां दाम शतक के करीब

Tomato is equaling petrol and diesel.. here the price is close to a century

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: October 20, 2021 10:39 am IST

Tomato price today : नई दिल्ली। देश में टमाटर के भाव पेट्रोल-डीजल की बराबरी कर रहा है। बेमौसम बारिश से फसल खराब होने की खबरों के बीच मंडियों में आवक सुस्त रहने से सोमवार को महानगरों में टमाटर का खुदरा भाव बढ़कर 93 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

पढ़ें- दो नाबालिग बहनों से 10 लोगों ने किया गैंगरेप, 7 आरोपी गिरफ्तार

मेट्रो शहरों में, कोलकाता में टमाटर 93 रुपये प्रति किलो, चेन्नई में 60 रुपये प्रति किलो, दिल्ली में 59 रुपये प्रति किलो और चेन्नई में 53 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सोमवार को बेचा गया।

पढ़ें- टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘दया भाभी’ की हूबहू कॉपी.. 9 साल की लड़की का वीडियो हो रहा वायरल 

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा ट्रैक किए गए 175 शहरों में से 50 से अधिक शहरों में टमाटर की खुदरा कीमत 50 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक थी।

पढ़ें- 1 रुपए का ये सिक्का आपको बना सकता है 10 करोड़पति, ऐसे होती है नीलामी.. देखिए

थोक बाजारों में भी, कोलकाता में टमाटर 84 रुपये प्रति किलो, चेन्नई में 52 रुपये प्रति किलो, मुंबई में 30 रुपये प्रति किलो और दिल्ली में 29.50 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है।

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल में फिर लगी आग, यहां 106 के पार हुआ पेट्रोल.. SMS के जरिए चेक करें अपने शहर में क्या है कीमत? 

प्रमुख उत्पादक राज्यों में बेमौसम बारिश के कारण फसल को हुए नुकसान के बीच खराब आवक के कारण टमाटर की कीमतों में मजबूती बनी हुई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में प्याज की कीमत 50 से 65 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है।

 
Flowers