Tomato rate Rs 350 per kg: पंजाब। देशभर में टमाटर की आसमान छूती कीमतों को थामने के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक दिन पहले किए प्रयासों के बावजूद बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में इसके फुटकर दाम 300 से 350 रुपये प्रति किलो पहुंच गए। वहीं, गाजियाबाद में टमाटर 250 रुपये किलो तक पहुंच गए। चंडीगढ़ में आढ़तियों का कहना है कि पंजाब और हिमाचल से आपूर्ति बंद हो गई है, लेकिन बंगलूरू से टमाटर मंगाए गए हैं। इससे दरों में कमी आएगी।
Read more: क्लास में बच्चों के सामने ऐसी हरकतें करते पकड़ा गया टीचर, सामने आया CCTV फूटेज
वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में टमाटर फुटकर में 160 रुपये से लेकर 180 रुपये किलो तक बिक रहा है। इस बीच, हरियाणा में टमाटर 200 से 225 व हिमाचल में 118 रुपये प्रति किलो की दर से बिका। दूसरी जम्मू में टमाटर का खुदरा भाव 180 से 200 रुपये प्रति किलो रहा। बुधवार को ही सरकार ने सहकारी समितियों-नैफेड और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ को उत्पादक केंद्रों से टमाटर खरीद उचित मूल्य पर वितरण के निर्देश दिए थे।
शहर/राज्य कीमत
चंडीगढ़ 300-350 रुपये/किलो
दिल्ली 200-250 रुपये/किलो
गाजियाबाद 250 रुपये/किलो
हरियाणा 200 रुपये/किलो
उत्तरकाशी 200 रुपये/किलो
गंगोत्री 200 रुपये/किलो
जम्मू 180-200 रुपये/किलो
लखनऊ 160-180 रुपये/किलो
Read more: सस्पेंड शिक्षक ने स्कूल परिसर में लहराया कट्टा, सरपंच और उसके बेटे को दी मारने की धमकी
Tomato rate Rs 350 per kg: बारिश से जहां लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है, तो वही मंडियों में सब्जियों के दाम में बड़ा उफान देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ घर में खाना बनाने के लिए सब्जियां खरीदने के लिए लोग जैसे-तैसे बाहर जा रहे हैं, तो बढ़ते दाम लोगों की जेब में बड़ा असर डाल रहे हैं। चंडीगढ़ में टमाटर के रेट 300 रुपये प्रति किलो के पार पहुंचने के चलते अब लोग इससे दूरी बना रहे हैं।
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
4 hours ago