ताड़ी पीने से नहीं होता कोरोना, बसपा नेता का बेतुका बयान | Toddy drinking does not make corona: BSP leader

ताड़ी पीने से नहीं होता कोरोना, बसपा नेता का बेतुका बयान

ताड़ी पीने से नहीं होता कोरोना, बसपा नेता का बेतुका बयान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: December 22, 2020 2:45 pm IST

बलिया (उप्र) 22 दिसंबर (भाषा) बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने दावा किया है कि ताड़ी (मादक पेय) पीने से कोरोना नहीं होगा । उन्होंने कहा कि गंगा जल से भी पवित्र ताड़ी की बूंद है ।

पढ़ें- पीएम मोदी को भाई मानने वाली करीमा की होटल में मिली लाश, रक्षा बंधन पर बलौच से भेजी थी राखी!

जिले के रसड़ा में सोमवार को पार्टी के एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजभर ने कहा कि उनके (राजभर) समाज का मानना ही कि गंगा जल से भी पवित्र ताड़ी है, ताड़ी में इम्युनिटी पॉवर है, उसे पीने से कोरोना वायरस संक्रमण नहीं होगा ।

पढ़ें- परिजन जबरन करा रहे थे नाबालिग लड़की की शादी, बेटी न…

उन्होंने कहा कि हमारे लोग खूब ताड़ी पीते है इसलिए उन्हें कोरोना नहीं होता है, राजभर समाज के लोग बच्चों को ताड़ी पिलाकर ही उनकी परवरिश करते हैं ।

 

 

 
Flowers