Today Train Cancelled List: पंजाब। नए साल की शुरुआत होने में महज दो दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अगर आप भी कही घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और ट्रेन से सफर पर निकलने वाले हैं तो आपके लिए एक बेहद जरूरी खबर है। दरअसल, पंजाब के किसानों ने सोमवार को पंजाब में आंदोलन का आह्वान किया है। इसे देखते हुए रेलवे ने पंजाब की ओर जाने वाली नई दिल्ली-पंजाब रूट की 18 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। आज यह ट्रेनें नई दिल्ली और पंजाब की ओर से रवाना नहीं होंगी। इसके अलावा पंजाब से आने वाली ट्रेनों पर भी रोक लगा दी गई है। ऐसे में दिल्ली और अंबाला की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
ट्रैक पर उतर सकते हैं किसान
किसान संगठनों के नेताओं की ओर से जारी बयान में भी कहा गया है कि सोमवार यानी आज सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक सड़क और रेलों का आवागमन ठप रहेगा। बंद को देखते हुए 221 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। जम्मू-कश्मीर हिमाचल वाली ट्रेनें रद्द रहेगी। बता दें कि, इसका ऐलान तीन दिन पहले ही खनौरी सीमा पर किसान संगठनों की बैठक के बाद किया गया था।
12 सूत्री मांगों को लेकर होगा प्रदर्शन
दरअसल, किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत 12 सूत्री मांगों और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन के समर्थन में आज पंजाब में रेल और यातायात रोको प्रदर्शन करने जा रहे हैं। जिसे देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली-पंजाब रूट की 18 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि किसान पंजाब में कई जगह ट्रैक पर उतर सकते हैं।
रद्द रहेंगी 18 एक्सप्रेस ट्रेनें
रद्द रहने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें में बठिंडा एक्सप्रेस (14508), आम्रपाली एक्सप्रेस (15707-15708), मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12919-12920), दादर एक्सप्रेस (11057-11058), शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12497-12498), पठानकोट एक्सप्रेस (22429-22430), इंटरसिटी एक्सप्रेस (12460), ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217), कालका शताब्दी (12011-12012), पश्चिम एक्सप्रेस (12925), जन शताब्दी एक्सप्रेस (12057-12058) शामिल हैं।
नई दिल्ली-पंजाब रूट की 18 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द की गई हैं। इनमें नई दिल्ली और पंजाब के बीच चलने वाली ट्रेनों के साथ-साथ पंजाब से आने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।
यह कदम किसानों द्वारा पंजाब में आंदोलन के आह्वान के कारण उठाया गया है, जिससे रेलवे परिचालन पर असर पड़ा है।
यात्रियों को बस सेवा या निजी परिवहन जैसे वैकल्पिक साधनों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। इसके लिए स्थानीय परिवहन सेवाओं से जानकारी ली जा सकती है।
रेलवे की पॉलिसी के अनुसार, रद्द की गई ट्रेनों की टिकटों का पूरा रिफंड दिया जाएगा। यात्री ऑनलाइन या रेलवे काउंटर से रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।