नई दिल्ली । these three zodiac signs can get government job ! आज का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है। अगर हम सच्च श्रद्धा के साथ सूर्य देव की पूजा करें तो आपकी सारी कमनाएं बिना मांगे पूरी हो जाती है। आज का दिन मेष, वृष और मिथुन राशि के लिए बेहद खास होने वाला है। आज मिथुन राशि वाले पूरे तन मन धन के साथ अपने स्कील को पहले से बेहतर करें तो उन्हें आज जॉब मिलने की संभावना है।
Read more : जिला अदालत के बारें में देश के प्रधान न्यायाधीश ने कही बड़ी बात, सुनकर नहीं होगा यकीन…
मेष राशि : these three zodiac signs can get government job ! ज्वेलरी शॉप वालो की आज अधिक सेल होगी और अधिक लाभ होगा। माता जी आपके काम में हेल्प करेंगी। आपको काफी आराम रहेगा। कुछ लोग आज आपसे ज्यादा हेल्प की उम्मीद रखेंगे, आप हेल्प करके उम्मीद को कायम करेंगे। आज आपका दिन अनुपम रहेगा। आज सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकता है।
Read more : छात्रों की भीड़ ने गर्भवती कुतिया को पीट-पीट कर मार डाला, वीडियो वायरल….
वृष राशि : these three zodiac signs can get government job ! आज आपका दिन कार्यक्षेत्र में तरक्की दिलाने वाला रहेगा। स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। लवमेट के लिए आज रिश्तों में मिठास भरने का दिन है। साथी को चॉकलेट गिफ्ट करने से उन्हें खुशी मिलेगी। जरुरतमंद को भोजन कराएं। आपके सारे बिगड़े हुए काम आज पूरे हो सकते है।
मिथुन राशि : these three zodiac signs can get government job ! आज आप नयी जमीन से संबंधित कोई लेन-देन करने जा रहे हैं तो पहले उसकी अच्छे से जांच-पड़ताल बुजुर्गों की सेवा करें जिनका जरूर कर लें। जो युवा आज जॉब की तलाश में है, उनको आज किसी अच्छी जगह पर जॉब मिलेगी।
पशु अधिकार संगठन ने केरल की मस्जिद को मशीन से…
18 mins ago