India News Today 18 June Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की... | PM Modi will release the 17th installment of Kisan Samman Nidhi
LIVE NOW

India News Today 18 June Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की…

India News Today 18 June Live Update: Prime Minister Narendra Modi released the 17th installment of Kisan Samman Nidhi

Edited By :   Modified Date:  June 18, 2024 / 05:26 PM IST, Published Date : June 18, 2024/8:12 am IST

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की।

 

 

 

नई दिल्ली : India News Today 18 June Live Update : वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे। पीएम मोदी कुछ ही देर में किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया।

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “…लगातार तीसरी बार पीएम बनने के बाद पीएम मोदी आज पहली बार काशी आ रहे हैं। पीएम करीब 20 हजार करोड़ किसानों के खाते में डालेंगे। कृषि और किसान का कल्याण पीएम, भाजपा और NDA की सरकार की प्राथमिकता रही है। इसलिए सबसे पहला फैसला पीएम ने किसान सम्मान निधि किसान के खाते में पहुंचाने का फैसला किया।”

लंबे समय से पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, पीएम मोदी सत्ता संभालने के बाद आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी 50 हजार किसानों से संवाद करेंगे। जिसके बाद देश भर के 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे।