Share Market News: सेंसेक्स 73,288.78 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर.. निफ्टी 22,000 अंक के पार, जानें बाजार का क्या हैं हाल | Today Share Market News

Share Market News: सेंसेक्स 73,288.78 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर.. निफ्टी 22,000 अंक के पार, जानें बाजार का क्या हैं हाल

सेंसेक्स 73,288.78 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर, निफ्टी 22,000 अंक के पार

Edited By :   Modified Date:  January 15, 2024 / 12:52 PM IST, Published Date : January 15, 2024/10:26 am IST

मुंबई: घरेलू बाजार सोमवार को शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गए। सेंसेक्स ने पहली बार 73,000 अंक का आंकड़ा पार किया और निफ्टी 22,000 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 720.33 अंक उछलकर 73,288.78 अंक के सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया। निफ्टी ने भी 22,000 अंक का आंकड़ा पार किया और 187.4 अंक चढ़कर 22,081.95 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

Ram Mandir Latest Images: राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी की अधोनिर्मित श्री राम मंदिर की अद्भुत तस्वीरें.. क्या आपने देखा? यहां करें Click

सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो के शेयर में करीब 11 प्रतिशत की तेजी आई। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी फायदे में रहे। हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट आई।

अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग मामूली रूप से नुकसान में रहा।

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सपाट बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 340.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे