Rahul Gandhi Hyderabad Tour : आज हैदराबाद में गरजेंगे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित | Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge will roar in Hyderabad

Rahul Gandhi Hyderabad Tour : आज हैदराबाद में गरजेंगे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

Rahul Gandhi Hyderabad Tour : कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा हैदराबाद के निकट तुक्कुगुडा में पार्टी की

Edited By :   Modified Date:  April 6, 2024 / 10:10 AM IST, Published Date : April 6, 2024/10:10 am IST

हैदराबाद : Rahul Gandhi Hyderabad Tour : देश भर में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ने तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा और INDIA गठबंधन के दिग्गज नेता एक के बाद एक कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं और अपने-अपने पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा हैदराबाद के निकट तुक्कुगुडा में पार्टी की एक रैली को संबोधित करेंगे।

हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित तुक्कुगुडा वह जगह है जहां पार्टी ने पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों के लिए अपनी छह चुनावी ‘गारंटी’ की घोषणा की थी। सूत्रों ने कहा कि उम्मीद है कि कांग्रेस ‘जन जतरा’ सभा में आसपास के इलाकों से भारी भीड़ जुटाकर अपनी ताकत दिखाएगी।

यह भी पढ़ें : Latest Naxalite Encounter News: भीषण मुठभेड़ में 3 नक्सलियों की मौत!.. इस जगह पर जारी हैं एनकाउंटर, फिर मिला ये खरतनाक हथियार

10 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद

Rahul Gandhi Hyderabad Tour : उद्योग मंत्री डी श्रीधा बाबू ने शुक्रवार को अन्य लोगों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जनसभा में करीब 10 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जनसभा के सुचारू आयोजन के लिए सभी इंतजाम किये गये हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने पहले कहा था कि रैली आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता में आने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए एक आधार का काम करेगी।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp