31 मार्च: वित्त वर्ष का आखिरी दिन आज, बैंक खुले रहेंगे, जरुरी काम निपटाएं | Today on the last day of the financial year, the banks will be open today, get the work done.

31 मार्च: वित्त वर्ष का आखिरी दिन आज, बैंक खुले रहेंगे, जरुरी काम निपटाएं

31 मार्च: वित्त वर्ष का आखिरी दिन आज, बैंक खुले रहेंगे, जरुरी काम निपटाएं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: March 31, 2019 3:29 am IST

नई दिल्ली। आज 31 मार्च 2019 है और इसके साथ ही आज रविवार भी है। खास बात ये है कि वित्त वर्ष 2018-19 का आज आखिरी दिन है। सोमवार से नया वित्त वर्ष शुरू हो जाएगा। और नए वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले सरकार के अहम फैसलों के तहत आपको कई जरूरी काम आज ही निपटाने होंगे। जिसके लिए आज रविवार होने के बावजूद सरकारी बैंक खुले रहेंगे।

ये भी पढ़ें:नंद कुमार सिंह चौहान ने कहा-”आंख मारने वाला प्रधानमंत्री चाहिए या आंख दिखाने वाला”

दरअसल, 31 मार्च फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन होता है। इस दिन बैंकों में क्लोजिंग का काम होता है, इसलिए सरकारी लेन-देन वाली बैंक शाखाओं को खुला रखने का आदेश दिया गया है। आरबीआई ने इसके लिए सर्कुलर भी जारी किया है। वहीं आज आयकर दफ्तर के अलावा रजिस्ट्री कार्यालय भी खुला रहेगा, ताकि लोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकें और जमीनों की रजिस्ट्री करा सकें।

ये भी पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल ने कहा- ‘बीजेपी के पास अब कोई काम नहीं बचा है’

वित्त वर्ष 2018-19 में सरकार के लिए कुछ फैसलों से संबंधित कई ऐसी चीजें हैं जिनकी डेडलाइन 31 मार्च है। बता दें कि, केंद्र सरकार ने 31 मार्च तक PAN को आधार से लिंक कराने की डेडलाइन रखी है। अगर आप 31 मार्च यानि आज ऐसा नहीं किए तो पैन कार्ड बेकार हो जाएगा। जिसकी वजह से आप फिर रिटर्न फाइल नहीं कर सकेंगे।