Today News and Live Updates 5 January 2024
LIVE NOW

Today News and Live Updates 5 January 2024: नमो भारत ट्रेन की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, अबूझमाड़ में नक्सली मुठभेड़, आधे भारत ने ओढ़ी कोहरे की चादर, जानें आज की बड़ी खबरें..

नमो भारत ट्रेन की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, अबूझमाड़ में नक्सली मुठभेड़, Today News and Live Updates 5 January 2024

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2025 / 09:54 AM IST
,
Published Date: January 5, 2025 9:53 am IST

नई दिल्लीः तो चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर…

नमो भारत ट्रेन की शुरुआतः Today News and Live Updates 5 January 2024 नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) के न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद तक के खंड का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को शुभारंभ करेंगे। इसके साथ दिल्ली-एनसीआर के यात्री ‘शाम पांच बजे से राजधानी से मेरठ तक का आरामदायक सफर शुरू कर सकेंगे। खास बात यह है कि नमो भारत ट्रेन में यात्रियों को आनंद विहार से मेरठ तक का किराया लगभग उतना ही देना होगा, जितना बस में देना होता है। नमो भारत ट्रेन की स्टैंडर्ड क्लास में सफर के लिए आनंद विहार से मेरठ साउथ तक किराया 130 रुपये होगा।

कांग्रेस का नया अभियानः Today News and Live Updates 5 January 2024 कांग्रेस महात्मा गांधी व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के सम्मान में रविवार से राष्ट्रव्यापी जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान शुरू करेगी। इसके अंतर्गत हर जिले में चौपाल लगाई जाएगी और महात्मा गांधी व आंबेडकर की महिमा का गुणगाान किया जाएगा। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा संविधान विरोधी है। वह महात्मा गांधी और बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान करती आई है। इसे लेकर पार्टी पूरे देश में जिलों में चौपाल लगाकर अलख जगाएगी। लोगों को बताएगी की कैसे बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर 17 दिसंबर को संसद में गृहमंत्री ने एक ऐसी अपमानजनक टिप्पणी की और भाजपा तथा उसका अनुषांगिक संगठन कैसे महात्मा गांधी और बाबा साहब का अपमान करती है। खेड़ा ने कहा कि शाह की अपमानजनक टिप्पणी पर पूरे देश में एक आंदोलन शुरू किया गया है।

लगातार दूसरी सीरीज हारा भारतः ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत को छह विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम ने कंगारुओं के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज भी गंवा दी है। ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 3-1 से अपने नाम की। साथ ही टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गई है। ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच चुका है और दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। डब्ल्यूटीसी का खिताबी मुकाबला जून में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

अबूझमाड़ में नक्सली मुठभेड़ः छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। जिसमें चार नक्सली ढेर हो गए हैं। वहीं, डीआरजी का एक जवान बलिदान हुआ है। मौके से एके-47 और एसएलआर जैसे ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर कल शाम 6 बजे से मुठभेड़ चल रही है। डीआरजी और एसटीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है। जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम बलिदान हुए हैं। ऑपरेशन में चार जिलों की डीआरजी और एसटीएफ शामिल हैं।

ट्रेन-फ्लाइट पर कोहरे का असरः उत्तर से लेकर मध्य और पूर्वोत्तर समेत लगभग आधे भारत ने घने कोहरे की चादर ओढ़ ली है। लगातार दूसरे दिन ज्यादातर क्षेत्रों में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। शीतलहर और घने कोहरे के कारण सड़क यातायात से लेकर ट्रेन व विमान सेवाएं तक बुरी तरह चरमरा गईं। दिल्ली में उतरने वालीं 19 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा, जबकि 400 से ज्यादा उड़ानों के आवागमन में देरी हुई। समूचे उत्तर भारत में करीब 200 ट्रेनें भी देर से चलीं। अगले दो दिन भी घना कोहरा छाए रहने, पहाड़ों पर हिमपात और कुछ मैदानी इलाकों में बारिश की उम्मीद है। जम्मू-कश्मीर में 5 जनवरी को भारी बारिश व बर्फबारी हो सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

No liveblog updates yet.
 
Flowers