नई दिल्लीः तो चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर..
मध्य प्रदेश: बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया, “आज सुबह करीब 6 बजे कन्याकुमारी से कुछ मजदूर अपने घर लौट रहे थे और करीब 7 बजे उनका ट्रैक्टर खाई में गिर गया। इसमें कुल 21 मजदूर सवार थे, जिनमें से 12 घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं, 2 की मौत हो गई और बाकी जो सुरक्षित हैं, उनका इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को भी दे दी गई है। मुख्यमंत्री ने घायलों और मृतक चालकों को उपचार और राहत आदि उपलब्ध कराने में पूरी संवेदनशीलता दिखाने के निर्देश दिए हैं और मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उपचार की समुचित व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री ने राहत कोष से मृतकों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश भी दिए हैं, जिसका पालन किया जा रहा है।”
#WATCH | Madhya Pradesh: Narendra Kumar Suryavanshi, Betul Collector says, “Today at about 6 am, some workers from Kanniyakumari, were returning to their homes and at about 7 am, their tractor plunged into a ditch. A total of 21 workers were in this, out of which 12 were injured… pic.twitter.com/1wa152shcf
— ANI (@ANI) October 27, 2024
मैक्सिको में बड़ा हादसाः मेक्सिको में एक भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत होने की खबर है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मेक्सिको के केंद्रीय राज्य जकाटेकास में शनिवार को एक बस हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। यह हादसा सुबह उस समय हुआ जब पीड़ितों को ले जा रही बस मक्का ले जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रेलर के पिछले हिस्से से जा टकराई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रैक्टर दोनों ही वाहन खाई में जा गिरे।
दिल्ली में सांसों पर प्रदूषण का संकटः राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सांसों पर प्रदूषण का संकट मंडराने लगा है। हवाओं में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ चुका है कि सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई )बढ़कर 349 तक जा पहुंचा है। पिछले तीन दिनों से राजधानी में प्रदूषण का स्तर कम था और लोगों को राहत मिली थी लेकिन एक बार फिर से एक्यूआई बढ़ने से लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडराने लगा है। शनिवार को राजधानी दिल्ली का एक्यूआई 237 था। विजिबिलिटी भी सही थी। लेकिन रविवार को अचानक दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई 349 हो गया है।
मौसम का हालः Today News and Live Updates दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बीच तापमान चढ़ा हुआ है। दिन के वक्त गर्मी का अहसास बरकरार है। वहीं सुबह और रात में भी ठंड नदारद है। दरअसल ओडिशा तट पर आए दाना साइक्लोन की वजह से हवा का पैटर्न नियंत्रित हो रहा है। तूफान की वजह से 27 और 28 अक्टूबर तक हवाओं में गर्मी बनी रह सकती है। इसके बाद एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस 28 से 30 अक्टूबर के बीच उत्तरी पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर पहुंचेगा। यह सिस्टम दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में तापमान को बढ़ने से रोकेगा। इस सिस्टम के कारण दिल्ली में मध्यम तेज उत्तर पश्चिमी हवाएं चल सकती हैं। 30 और 31 अक्टूबर के बीच तापमान में हल्की गिरावट जरूर आ सकती है। लेकिन इससे ठंड का असर महसूस नहीं होगा। ठंड के लिए दिवाली बीतने का इंतजार करना पड़ेगा।
Read More : Betul Accident News : दर्दनाक सड़क हादसा.. मिनी ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर, मौके पर 3 युवकों ने तोड़ा दम
महिला की हत्या कर DM आवास परिसर में दफनाया शव: उत्तर प्रदेश के कानपुर में जिम ट्रेनर ने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या कर उसके शव को कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट के परिसर में ही दफना दिया। इस मामले का खुलासा करीब चार महीने बाद हुआ, जब पुलिस ने अपराधी को पकड़कर उससे सख्ती से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच संबंध था और विवाद के बाद आरोपी ने गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया।
Follow us on your favorite platform: