नई दिल्लीः चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर…
प्रयागराज दौरे पर शाहः Today News and Live Updates 27 January गृहमंत्री अमित शाह आज करीब साढ़े सात घंटे महाकुंभ नगर में रहेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। गृहमंत्री दिन में करीब 11:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। वहां से अरैल आएंगे। निषादराज क्रूज से वीआईपी घाट आएंगे। गृहमंत्री संगम स्नान एवं पूजन के साथ अक्षयवट एवं बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वह सभी शंकराचार्य से मिलेंगे। इनके अलावा शरणानंदजी महाराज, गोविंद गिरि महाराज तथा अन्य संतों से भेंट करेंगे। जगन्नाथ ट्रस्ट शिविर में संतों संग वह भोजन करेंगे। शाम को करीब 6:50 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे।
आम आदमी पार्टी जारी करेगी मेनिफेस्टोः Today News and Live Updates 27 January दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) सोमवार को अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को दोपहर 12 बजे पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करेंगे। इस मैनिफेस्टो में पार्टी अपनी विजन और योजनाओं को जनता के सामने रखेगी। दिल्लीवासियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और अन्य बुनियादी सेवाओं के सुधारों के संदर्भ में कई अहम घोषणाएं की जा सकती हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली के मतदाताओं को साधने के लिए कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। इसमें इन बातों का जिक्र हो सकता है।
ट्रंप से जान से मारने की धमकीः फ्लोरिडा के शैनन एटकिंस को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी FBI की तरफ से मिली सूचना के आधार पर की गई। 46 वर्षीय एटकिंस ने सोशल मीडिया पर कई धमकी भरे पोस्ट किए थे, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को निशाना बनाया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक शैनन एटकिंस के फेसबुक अपडेट में ट्रंप के शपथग्रहण से एक दिन पहले एक पोस्ट में लिखा था, “अमेरिका को बचाने के लिए सिर्फ एक गोली चलाने की जरूरत है।” पुलिस ने कहा कि यह पोस्ट एटकिंस की गिरफ्तारी का प्रमुख कारण बनी। शुक्रवार रात को उसे फ्लोरिडा के पाम बीच के पास गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से कोकीन के तीन बैग भी मिले।
लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: आगरा के फतेहाबाद में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। कुंभ स्नान कर लौट रहे परिवार के कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। इसके बाद दूसरी लाइन में जाकर ट्रक से भिड़ गई। दर्दनाक हादसे में मासूम बच्चों संग चार लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ये हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 31 किमी पर हुआ। बताया गया है कि थाना फतेहाबाद क्षेत्र में कार अचानक रोड के दूसरी तरफ जाकर सामने से आ रहे मिली ट्रक से टकरा गई। हादसे में मौके पर ही कार सवार बच्चों सहित चार की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों की वजह से जाम हो गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से वाहनों के हटवाने के बाद मार्ग सुचारू कराया।
Follow us on your favorite platform: