Today News and Live Updates 01 September 2024: पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता लालू यादव ने कहा, “…हम लोगों ने तय किया कि हम लोग आरक्षण को बढ़ा दें क्योंकि जितनी जिसकी आबादी उसी हिसाब से उसे उसका उतना अधिकार मिलना चाहिए… लेकिन इतने में हमारे चाचा जी(नीतीश कुमार) पलट गए। हम लोग नौकरी दे रहे थे, आरक्षण बढ़ा रहे थे, जाति आधारित जनगणना करवा रहे थे… उन्हीं के मंत्री ने मेरे साथ बैठकर प्रेस वार्ता की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार कहते थे कि जब हम जातिगत जनगणना करवा रहे थे तो भाजपा वाले कोर्ट चले गए…”
#WATCH पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता लालू यादव ने कहा, “…हम लोगों ने तय किया कि हम लोग आरक्षण को बढ़ा दें क्योंकि जितनी जिसकी आबादी उसी हिसाब से उसे उसका उतना अधिकार मिलना चाहिए… लेकिन इतने में हमारे चाचा जी(नीतीश कुमार) पलट गए। हम लोग नौकरी दे रहे थे,… pic.twitter.com/S4cyUoLsVd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
महंगाई का झटकाः एलपीजी सिलेंडर के नए रेट आज 1 सितंबर को जारी हो गए हैं। दिल्ली से लेकर पटना और अहमदाबाद से लेकर अगरतला तक एलपीजी गैस ससिलेंडर महंगा हुआ है। हालांकि, गैस सिलेंडर के दाम में यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में हुई है।दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट 39 रुपये बढ़कर 1691.50 रुपये का हो गया है। पहले यह 1652.50 रुपये का था। वहीं, आज एक सितंबर से 19 किलो वाला LPG सिलेंडर कोलकाता में 1802.50 रुपये का हो गया है। पहले यहां 1764.50 रुपये का था। मुंबई में अब यह नीला सिलेंडर 1644 रुपये का हो गया है। पहले यह 1605 रुपये का था। जबकि चेन्नई में यह 1855 रुपये का हो गया है, जो अगस्त में 1817 रुपये में मिल रहा था। रेट इंडियन ऑयल के इंडेन एलपीजी सिलेंडर के हैं।
विस चुनाव की तारीख बढ़ीः चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी है। राज्य की 90 सीटों पर 1 अक्टूबर की जगह अब 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे भी इसी दिन आएंगे। पहले दोनों राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आने वाले थे। ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखें बदली गई हैें। इससे पहले राजस्थान, मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के चुनाव की तारीखें भी बदली जा चुकी हैं।
मौसम का हालः अगस्त महीने में देश में मानसून काफी ज्यादा एक्टिव रहा है। गुजरात में इस समय बाढ़ के हालात हैं। अगस्त महीने में देश में सामान्य से लगभग 16 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। उत्तर-पश्चिम भारत में 253.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो 2001 के बाद से अगस्त में दूसरी सबसे अधिक बारिश है। सितंबर में भी सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि 9% ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। सितंबर में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। महापात्र ने कहा, इन क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा से बाढ़ आ सकती है। इसके अलावा लैंडस्लाइड को लेकर भी अलर्ट रहना होगा।