Home » Breaking-news » Today News and LIVE Update 4 November: CM Mohan Yadav reached Raipur, will soon participate in the inauguration program of Rajyotsav
रायपुर। Today News and LIVE Update 4 November : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रायपुर पहुंचे। यहां उनका डिप्टी सीएम अरुण साव , कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने स्वागत किया। बता दें कि वे एयरपोर्ट से सीधे यादव समाज के दीपावली मिलन कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे और राज्योत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
Today News and LIVE Update 4 November : नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने विधानसभा उपचुनाव की तारीख बद दी है। बता दें कि केरल, पंजाब और यूपी में विधानसभी उपचुनाव की तारीख बदली गई है। अब 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा के उपचुनाव 20 नवंबर को होंगे। गंगा स्नान के वजह से चुनाव की तारीख बदलने का फैसला लिया गया है। त्योहारों के वजह से कम वोटर टर्न आउट का हवाला दिया जा रहा है। बता दें कि कांग्रेस, भाजपा, बसपा, RLD और अन्य पार्टी ने ये मांग की थी।
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में करीब 20 लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार सुबह की है। जहां एक बस करीब 40 यात्रियों को लेकर गौरीखाल से रामनगर के लिए निकली थी। इसी दौरान सल्ट के कपी के पास चाल ने बस से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद बस गहरी खाई में जाकर गिर गई। बस गिरने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम राहत और बचाव में जुटी हुई है।
#WATCH उत्तराखंड: राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की एक टीम राहत कार्य के लिए अल्मोड़ा में बस दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है
(फोटो सोर्स: SDRF) pic.twitter.com/TshUaM9rn4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2024
छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में आज तीन दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ हो रहा है। जिसको लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के बने 24 साल हो चुके हैं। राज्य अब 25वें साल में प्रवेश करने को तैयार है। पहले दिन मध्य प्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे। वहीं अलंकरण समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे।
Today News and LIVE Update 4 November मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्योत्सव में शामिल होने के लिए अपरान्ह 3.40 बजे स्वामी विवेकानंद माना एयरपोर्ट आएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव संध्या 6 बजे राज्योत्सव स्थल पहुंचेंगे और शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रात्रि 7.50 बजे राज्योत्सव स्थल से माना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
रायपुर ब्रेकिंग,
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रायपुर पहुंचे ,
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री का किया स्वागत,
एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा -
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश अब भी सगे भाई की तरह है.
छत्तीसगढ़ आकर मैं अपने आप को धन्य मानता हूं.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को धन्यवाद देता हूं.
बीच में कांग्रेस की सरकार आ गई थी तो विकास में अवरोध हुआ था. लेकिन अब सारे अवरोध दूर हो गए.
सभी सेक्टर में हमारी सरकार काम कर रही है ,मैं और भी छत्तीसगढ़ आऊंगा
हमारे बहुत सारे ऐसे विषय है जो कॉमन है ,
फॉरेस्ट के टूरिज्म को लेकर भी बहुत सारे काम है ,
रिजर्व फॉरेस्ट कभी बहुत सारा काम है.
हाथियों के मामले पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हाथियों ने बसेरा कर लिया है.
हाथियों की जीवन में भी अमन चैन रहे.जन जीवन में कोई परेशान न हो ,
मुख्यमंत्री और वन मंत्री से बात करके रास्ता निकालेंगे,
मनेन्द्रगढ़-
सरगुजा के पूर्व सांसद कमलभान सिंह का बयान
सरगुजा की बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर कहा
जितने भी लोग बड़े पद पर है सब जवाबदार है
कलेक्टर SP प्रमुख होते है, उनको पहले हटाया गया
अच्छे से छानबीन हो रही है जो बचे है उनको भी हटाएंगे
पुलिस पर फायरिंग होती तो एनकाउंटर होता
UP की तरह बुलडोजर भी चलेगा
गोली भी चलेगी,बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा
बिलासपुर-
रेल यात्रियों की फिर बढ़ेगी परेशानी
SECR में 7 ट्रेनों को किया गया रद्द
शहडोल स्टेशन यार्ड में हुए डिरेलमेंट के कारण किया गया रद्द
4 नवंबर से 6 नवंबर तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
मंडला-
खेत में काम कर रहे बुजुर्ग को अजगर ने जकड़ा
बुजुर्ग की मौके पर मौत
वन विभान ने अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
बम्हनी वन परिक्षेत्र के ग्राम जामुनटोला की घटना
अपराध को लेकर भूपेश बघेल और TS सिंहदेव का पोस्ट
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा
दिवाली में मस्ती में लोग घटनाओं को अंजाम देते है
साय सरकारअपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है
भूपेश बघेल को 5 साल की सरकार पर शर्म आनी चाहिए
कांग्रेस सरकार में रायपुर को चाकूपुर बना दिया था
बाबा तो बाबा बन गए हैं उनके पास अब चारा भी नहीं
रायपुर ब्रेकिंग
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रायपुर पहुंचे
डिप्टी सीएम अरुण साव , कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने किया स्वागत
एयरपोर्ट से सीधे यादव समाज के दीपावली मिलन कार्यक्रम के लिए होंगे रवाना ,
राज्योत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
खरगोन-
नाबालिग छात्रा से उसके बॉयफ्रेंड के सामने गैंगरेप
कोतवाली पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
बीते 30 अक्टूबर की रात डाबरिया रोड की घटना
कलपेट्टा, वायनाड (केरल): वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "मुझे लगता है कि कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन और बहुत कुछ के लिए यहां प्रोत्साहन दिया जा सकता है। पर्यटन के लिए यहां बहुत सी सुंदर जगहें हैं। यहां बहुत से काम हुए हैं पर अभी भी बहुत कुछ किया जा सकता है... मुझे यहां बहुत खुशी हो रही है लोग मुझे बहुत प्यार दे रहे हैं।"
#WATCH कलपेट्टा, वायनाड (केरल): वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "मुझे लगता है कि कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन और बहुत कुछ के लिए यहां प्रोत्साहन दिया जा सकता है। पर्यटन के लिए यहां बहुत सी सुंदर जगहें हैं। यहां बहुत से काम… pic.twitter.com/H1ARL66WKG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2024
पूर्व CM भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए लिखा
“सुशासन Unlimited”
रायपुर केंद्रीय जेल के सामने गोली चली
सरगुजा में कांग्रेस पार्षद के घर पर हमला
तिल्दा में उपद्रवियों ने तीन डंफरों में आग लगाई
शर्म मगर तुमको आती नहीं है.
रायपुर ब्रेकिंग ,
कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान
कुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर कहा कि मैं संतों के समर्थन में हूं ,
मक्का मदीना में भगवा कपड़ा पहनने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाता
फिर मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम...?
उन्होंने कहा कि हम मुसलमानों के खिलाफ नहीं थूक कांड करने वालों के खिलाफ हैं,
दिल्ली: भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, "गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर करेंगे यही मूल मंत्र है। JMM और कांग्रेस का मूल मंत्र है घुसपैठियों का चुन-चुन कर ब्याह करेंगे... कांग्रेस और JMM का ये किस तरह का षड्यंत्र है कि पहले घुसपैठियों का आने देते हैं और एक सिलसिलेवार तरीके से जनसांख्यिकीय बदलाव लाया जा रहा है।"
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, "गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर करेंगे यही मूल मंत्र है। JMM और कांग्रेस का मूल मंत्र है घुसपैठियों का चुन-चुन कर ब्याह करेंगे... कांग्रेस और JMM का ये किस तरह का षड्यंत्र है कि पहले घुसपैठियों का आने देते… pic.twitter.com/REC8dbFSje
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2024
बॉलीवुड पार्श्व गायक शांतनु मुखर्जी उर्फ शान रायपुर पहुंचे...नया रायपुर स्थित निजी रिसॉर्ट में पत्रकारों से कर रहे है चर्चा....छग की तारीफ करते हुए कहा कि यहां की कल्चरल एक्टिविटी बहुत ही बढ़िया है मैं पहली नहीं बल्कि इसके पहले भी रायपुर आ चुका हु छत्तीसगढ़ से जुड़ी ढेर सारी यादें है कई यादगार किस्से भी हुए है पहले और अबके छत्तीसगढ़ में काफी बदलाव भी है यहां की हरियाली यहां का इतिहास जो सीधे माता कौशल्या से हमे जोड़ती है ये अपने आप में ही बहुत अच्छा अनुभव प्रस्तुत करती है...पत्रकार वार्ता में कल्चरल डायरेक्टर विवेक आचार्य समेत डीपीआर अजय अग्रवाल भी पत्रकारवार्ता में है मौजूद....
रांची: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड BJP सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "...अगर NRC और UCC लागू नहीं किया जाएगा तो घुसपैठिए पूरे झारखंड पर कब्जा कर लेंगे और हेमंत सोरेन यही चाहते हैं कि घुसपैठिए झारखंड आते रहें क्योंकि वे उनके वोट बैंक हैं..."
#WATCH रांची: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड BJP सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "...अगर NRC और UCC लागू नहीं किया जाएगा तो घुसपैठिए पूरे झारखंड पर कब्जा कर लेंगे और हेमंत सोरेन यही चाहते हैं कि घुसपैठिए झारखंड आते रहें क्योंकि वे उनके वोट बैंक हैं..." pic.twitter.com/Z05ymlDhTG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2024
रायपुर में सेंट्रल जेल के सामने चली गोली
मामले में पूर्व PCC चीफ धनेंद्र साहू ने कहा
राज्य सरकार कानून व्यवस्था सम्हालने में फेल है
दिवाली में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी होती है
5 दिनों में 12 हत्याएं हुई, आज जेल के बाहर गोली चली
अपनी नाकामी छिपाने दूसरे आरोप लगाती है
रतलाम-
लोडिंग वाहन चालक से गुंडागर्दी, वसूली का मामला
पुलिस ने 2 आरोपियों का निकाला जुलूस
दीपावली की रात आरोपियों ने मचाया था हुड़दंग
स्टेशन रोड थाना पुलिस की कार्रवाई
जबलपुर- पुलिस थानों के अंदर मन्दिर निर्माण को HC में चुनौती
जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद HC का आदेश
HC ने पूरे प्रदेश के थानों में मन्दिर निर्माण पर लगाई रोक
HC ने MP के मुख्य सचिव और DGP को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
HC ने पूछा किस आदेश से थानों की शासकीय ज़मीन पर बन रहे मंदिर ?
HC ने 19 नवम्बर को तय की अगली सुनवाई।
अंबिकापुर-
लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा
बीच सड़क पर की मारपीट
लड़की के साथ खड़े लड़कों ने मामला शांत कराया
अग्रसेन भवन के पास की घटना
मारपीट का वीडियो आया सामने
दोनों पक्षों ने नहीं की पुलिस में शिकायत
बिलासपुर-
निलंबित IAS रानू साहू को हाईकोर्ट से झटका
रानू साहू की जमानत याचिका खारिज
कोल लेवी घोटाला मामले में जेल में बंद हैं रानू साहू
इससे पहले भी याचिका हो चुकी है खारिज
जस्टिस एन के व्यास के सिंगल बेंच का निर्णय
हजारीबाग, झारखंड: JMM नेता कल्पना सोरेन ने कहा, "हम किसी को धर्म या जाति के नाम पर नहीं बांटते। अबुआ आवास योजना के जरिए हमने 25 लाख परिवारों को जोड़ने का काम किया है। भाजपा ने अपने समय में झारखंड में 13 लाख लोगों को पेंशन दी और हमारी सरकार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिर्फ 2 साल में 27 लाख लोगों को 1000 रुपये पेंशन देने का काम किया है..."
#WATCH हजारीबाग, झारखंड: JMM नेता कल्पना सोरेन ने कहा, "हम किसी को धर्म या जाति के नाम पर नहीं बांटते। अबुआ आवास योजना के जरिए हमने 25 लाख परिवारों को जोड़ने का काम किया है। भाजपा ने अपने समय में झारखंड में 13 लाख लोगों को पेंशन दी और हमारी सरकार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने… pic.twitter.com/jF36L2sPC9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2024
दौसा, राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "यह(भाजपा) सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है, चाहे कानून व्यवस्था हो या किसानों के लिए काम करना हो... सिर्फ घोषणाएं ही की गई हैं... जनता सरकार के एक साल के काम का आंकलन करेगी और हम सातों सीटों पर अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम जीतेंगे... भाजपा चाहे जितनी भी ताकत लगा ले, दौसा ने हमेशा हमारा साथ दिया है..."
#WATCH दौसा, राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "यह(भाजपा) सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है, चाहे कानून व्यवस्था हो या किसानों के लिए काम करना हो... सिर्फ घोषणाएं ही की गई हैं... जनता सरकार के एक साल के काम का आंकलन करेगी और हम सातों सीटों पर अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं। मुझे… pic.twitter.com/2FQWQivmZW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2024
जबलपुर- पुलिस थानों के अंदर मन्दिर निर्माण को HC में चुनौती
जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद HC का आदेश
HC ने पूरे प्रदेश के थानों में मन्दिर निर्माण पर लगाई रोक
HC ने MP के मुख्य सचिव और DGP को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
HC ने पूछा किस आदेश से थानों की शासकीय ज़मीन पर बन रहे मंदिर ?
HC ने 19 नवम्बर को तय की अगली सुनवाई।
दिल्ली: कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने उपचुनाव के पुनर्निर्धारण पर कहा, "क्या जब तारीख तय कर रहे थे तब अवकाश का पता नहीं था? त्यौहार पहले से तय होते हैं। उपचुनाव में भाजपा बुरी तरह हारने वाली है, इसलिए वह चिंतित है और चुनाव आयोग भाजपा का पूरा समर्थन कर रहा है, उनके हिसाब से तारीख तय कर रहा है... यह चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवालिया निशान है... जो सरकार एक राष्ट्र-एक चुनाव का शोर मचाती है, क्या वह ऐसे चुनाव कराएगी, उपचुनाव तो एक साथ करा नहीं पा रहे और एक राष्ट्र एक चुनाव की बात कर रहे हैं..."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने उपचुनाव के पुनर्निर्धारण पर कहा, "क्या जब तारीख तय कर रहे थे तब अवकाश का पता नहीं था? त्यौहार पहले से तय होते हैं। उपचुनाव में भाजपा बुरी तरह हारने वाली है, इसलिए वह चिंतित है और चुनाव आयोग भाजपा का पूरा समर्थन कर रहा है, उनके… https://t.co/HebkLdxl0U pic.twitter.com/yq4yim6iYM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2024
रायपुर ब्रेकिंग ,
मुख्यमंत्री ने CM हाऊस में कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और स्वामी राजीव लोचन का शाल श्रीफल भेंट कर किया अभिनंदन ,
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर दी जानकारी ,
आज निवास में सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के शुभ आगमन पर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला ,
परम पूज्य बागेश्वर धाम सरकार का शाल श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया,
इस अवसर पर स्वामी राजीव लोचन महाराज का भी सानिध्य प्राप्त हुआ ,
अंजनी पुत्र भगवान हनुमान की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे ,
चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाईबासा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "इतिहास गवाह है कि कैसे कोल्हान ने अत्याचारी अंग्रेजी सत्ता को टक्कर दी थी। आज फिर कोल्हान ने JMM, RJD, कांग्रेस की अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस ली है। हर कोई कह रहा है इस बार कोल्हान नया इतिहास रचने जा रहा है..."
#WATCH चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाईबासा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "इतिहास गवाह है कि कैसे कोल्हान ने अत्याचारी अंग्रेजी सत्ता को टक्कर दी थी। आज फिर कोल्हान ने JMM, RJD, कांग्रेस की अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस ली है। हर… pic.twitter.com/0c6LPB2grB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2024
पेंड्रा-
तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को मारी ठोकर
हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत
गौरेला के ओवरब्रिज के पास हुआ हादसा
गौरेला पुलिस जांच में जुटी
कवर्धा-
लोहारिडीह कांड में SIT का गठन
राजनांदगांव रेंज IG दीपक झा के निर्देश पर टीम का गठन
ग्रामीणों ने IG से की थी मांग
न्यायिक जांच के साथ SIT टीम भी करेगा जांच
ASP पंकज पटेल के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टीम करेगी जांच
CM ने पहले ही न्यायिक जांच टीम बैठाई है
जो 20 नवंबर तक सौंपेगी रिपोर्ट
15 सितंबर को रेंगाखार थाना के लोहारिडीह में हुआ था कांड
अंबिकापुर-
क्रिश्चियन समाज के अधिवेशन का गोंड समाज ने किया विरोध
कलेक्टर दफ्तर के सामने राम भजन गा कर जताया विरोध
6 नवंबर को राजमोहनी भवन में होना है आयोजन
आयोजन के नाम पर धर्मांतरण को बढ़ावा देने का लगाया आरोप
मुरैना -
दो पक्षों में कोर्ट के सामने चले लाठी डंडे
पति और पत्नी पक्ष लोग आपस में भिड़े
पति पत्नी का लंबे समय से विवाद चल रहा था
पति पत्नी कोर्ट में बयान देने आए थे
दोनों पक्षों के 8 से अधिक लोग हुए घायल
मारपीट का वीडियो आया सामने
कोतवाली थाना इलाके का मामला
छिंदवाड़ा
पूर्व सीएम कमलनाथ का ट्वीट
पांढुर्णा में नाबालिग पिटाई की घटना पर किए X पोस्ट
दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की
धमतरी -
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे धमतरी
गंगरेल बांध में अंगारमोति माता मंदिर में दर्शन कर
कांकेर से रायपुर जाते वक्त दर्शन करने पहुंचे थे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री
बाबा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
जेल रोड गोलीकांड मामला
IBC 24 की खबर में लगी मुहर
मुख्य आरोपी शेख शाहनवाज, शाहरुख और हीरा ने वारदात को दिया अंजाम
एडिशनल एसपी ने की आरोपियों के नाम की पुष्टि
तीनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में हत्या का प्रयास समेत अलग अलग अपराध दर्ज है
जेल के भीतर और शहर में दो गुटों के बीच गैंगवॉर के चलते हमला किया गया
जून माह से सितंबर माह तक जेल में दोनों गुटों के लोगों के बीच कई बार चाकूबाजी जैसी घटनाएं हुई
नशा कारोबार और वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दोनों गुटों के बीच गैंगवॉर चल रहा है
मामले में जेल प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही सामने आई
चाकूबाजी की घटनाओं पर स्थानीय थाना को सूचना देकर fir नहीं कराई गई
आपसी रंजिश वाले अपराधियों को एक साथ रखा गया
दिल्ली-
चुनाव आयोग ने विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदली
केरल, पंजाब और यूपी में विस उपचुनाव के तारीख बदली
13 नवंबर को होने वाले विधानसभा के उपचुनाव 20 नवंबर को होंगे
गंगा स्नान के वजह से चुनाव की तारीख बदली
त्योहारों के वजह से कम वोटर टर्न आउट का दिया हवाला
कांग्रेस, भाजपा, बसपा, RLD और अन्य पार्टी ने की थी मांग
दीपक बैज के बयान पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा
MP के CM मोहन यादव राज्योत्सव के मुख्य अतिथि हैं
कुछ समय सर्व समाज के लोगों से भी मुलाकात करेंगे
कांग्रेस सरकार में राहुल गांधी कब किसी पीड़ित के परिजन से मिले?
देवेंद्र यादव जैसे व्यक्ति से तो मिलना भी नहीं चाहिए
अल्मोड़ा बस दुर्घटना: "प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे" PMO
झारखंड
मप्र सीएम मोहन यादव पहुंचे रांची
कांके विधानसभा आयोजित जनसभा में हुए शामिल
छिंदवाड़ा-
असमाजिक तत्वों ने भगवान की प्रतिमा क्षतिग्रस्त
हिंदूवादी संगठनों ने जताया विरोध
आक्रोशित भीड़ ने देर रात थाने का किया घेराव
आज बाजार बंद किया गया, भारी पुलिस बल तैनात
घटना को लेकर जुन्नारदेव में हंगामा जारी
जुन्नारदेव शहर के वार्ड नंबर 8 के मंदिर की घटना
किरण सिंहदेव की PC
बलौदा बाजार ,कवर्धा , सूरजपुर और दामाखेड़ा की घटना में कांग्रेस के किसी ने किसी पदाधिकारी की संलिप्ता सामने आई है
भारतीय जनता युवा मोर्चा सभी जिला मुख्यालय में इसको लेकर पुतला दहन करेगा
कांग्रेस के लोग प्रदेश में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे है जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा
बैज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ अपराध के मामले में यूपी बिहार से कंपटीशन किया था
जेल के सामने गोली चलने की घटना पर कहा कि अभी आपके माध्यम से मुझे जानकारी मिली है
मुरैना–
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान
कागदीपुरा में मस्जिद पर लगे पोस्ट को लेकर बोले
देखिए बीजेपी के विधायक या उनके बेटे हैं या नहीं है यह बात छोड़िए
दीपावली के त्योहार पर आपको कोई पटाखे फोड़ने से रोकेगा तो आप रुक जाओगे
बीजेपी सरकार ही नहीं बल्कि पूरा समाज इस बात के लिए खड़ा है
ऐसे लोग जो समाज का वातावरण बिगाड़ना चाहते हैं
इस प्रकार की चीजों पर प्रहार करते हैं ऐसे लोगों को समझ ही जवाब दे रहा है
रायपुर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की PC
पीसी में विधायक खुशवंत साहब, मोतीलाल साहू , अनुज शर्मा भी मौजूद
किरण सिंहदेव ने कहा कि पिछले दिनों लॉ एंड आर्डर को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा करने का प्रयास किया गया
पिछले 5 सालों में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ का अपराध का गढ़ बना दिया था
जहां-जहां पर भाजपा की सरकार है वहां वहां पर कांग्रेस द्वारा नेरेटिव सेट किया गया
कांग्रेस जनता के बीच में झूठ फैला रही है
सवाल किया कि अभी तक जितनी भी छत्तीसगढ़ में जितनी भी घटनाएं हुई है उसमें कांग्रेस के प्रतिनिधि क्यों स्नलिप्त पाए जाते हैं
सूरजपुर की घटना में एनएसयूआई के पदाधिकारी आरोपी निकले उसे पर कांग्रेस क्यों नहीं बोलती
रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर चली गोली
आदतन अपराधी के ऊपर दो राउंड गोली चलने की सूचना
साहिल खान नामक युवक पर चली गोली
जेल में मुलाकात कर निकला था युवक
MP के CM मोहन यादव का आज रायपुर दौरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा
छग BJP नेताओं के चेहरे पर वोट नहीं मिलेगा
इसलिए अब आयातित नेताओं को बुला रहे हैं
मोहन यादव क्या स्व. साधराम यादव परिजनों से मिलेंगे ?
जेल में बंद देवेंद्र यादव के लिए यादव समाज से बात करेंगे?
छग यादव समाज की मांगों पर सरकार से चर्चा करेंगे?
भावनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गौ गोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए।
#WATCH भावनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गौ गोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए। pic.twitter.com/jyn40nORnZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2024
बिलासपुर-
एंबुलेंस हुई हादसे का शिकार
डिवाइडर में चढ़ी एम्बुलेंस
सरगांव से मरीज को लेकर बिलासपुर आ रही थी एंबुलेंस
दुर्घटना में बाल- बाल बचे एम्बुलेंस सवार
मरीज और 4 परिजन एम्बुलेंस में थे सवार
मुख्यमंत्री निवास में बैठक शुरू
CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बैठक जारी
डिप्टी CM अरुण साव और विजय शर्मा मौजूद
बैठक में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल मौजूद
आगामी धान खरीदी और अन्य मुद्दों पर चर्चा जारी
बिलासपुर-
ट्रैक्टर के चपेट में आए बाइक सवार
हादसे में बाइक सवार युवक की मौत,2 घायल
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
घटना के बाद ट्रेक्टर चालक फरार
मस्तूरी थाना क्षेत्र के रिसदा के पास हुई घटना
भाजयुमो पदाधिकारी से लूटपाट पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का तंज,
सुशासन के शिकार अब भाजपा पदाधिकारी भी हो रहे,
मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव का पलटवार,
5 सालों में कानून व्यवस्था की दुर्दशा कर दी
यह सब भूपेश बघेल की सरकार में ही हुआ
भूपेश बघेल को ऐसे आरोप लगाने के अधिकार बिल्कुल नहीं
सरकार घटनाओं पर ठोस और मजबूत कार्यवाही कर रही,
जबलपुर -
पति ने की पत्नी की हत्या
बच्चे नहीं होने पर करना चाहता दूसरी शादी
29 अक्टूबर को नदी में मिली थी महिला की लाश
पुलिस की जांच में मामले का खुलासा
हत्या में पति के साथ ससुर भी शामिल
पति और ससुर को किया गिरफ्तार
बेलखेड़ा थाना क्षेत्र पथरिया गांव का मामला
बालाघाट-
निलंबित CRPF जवान ने की पत्नी की हत्या
आरोपी पति ने महिला की गला दबाकर की हत्या
मृतिका पुलिस लाइन में आरक्षक के पद पर थी पदस्थ
पारिवारिक विवाद के चलते की हत्या
आरोपी ने थाना में किया आत्मसमर्पण
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
बस्ती-
एक महीने बीत जाने के बाद भी सरकारी पैसे की छती मामले में नहीं दर्ज हुआ मुकदमा।
ADM प्रतिपाल सिंह चौहान ने थानेदार के खिलाफ एसपी बस्ती को लिखा है पत्र।
गांव के दबंगों ने नाली खड़ंजे मामले में अवरोध किया था उत्पन,सरकारी पैसे की थी छती।
बीडीओ ने थानेदार को दिया था शिकायती पत्र।
ADM और SDM की बात को ताक पर रख थानेदार ने षड्यंत रचना किया शुरू।
सूत्रों की माने तो नए तहरीर के आधार पर थानेदार मुकदमा दर्ज करने को है तैयार।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गयाजीतपुर का है पूरा मामला।
बुलन्दशहर: कार से बाइक टकराने पर मरपीट औऱ पथराव
बाइक सवार प्रधान पति ने साथियों के साथ मिलकर कार सवारों को बेरहमी से पीटा
पुलिस की मौजूदगी में मारपीट और पथराव से हड़कंप
पुलिस ने प्रधान के पति और उसके एक साथी को किया गिरफ्तार
मामला दो समुदायों का होने की वजह से घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात
बवाल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कार की टक्कर से गंगेरुआ के दो युवक हुए थे घायल, बाद में प्रधान पति ने गाव में भीड़ इकठ्ठा कर की गांव के बाहर सड़क पर मारपीट
बुलन्दशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव गंगेरुआ का मामला
बाइट : ऋजुल एएसपी/सीओ सिटी बुलंदशहर
कन्नौज--पुरानी रंजिश को लेकर 2 पक्षो में खूनी संघर्ष,
जमकर चले लाठी डंडे कई घायल, कई राउंड फायरिंग का भी आरोप,
वोट ना देने पर प्रधान सहित अपने गुर्गों के साथ मिलकर की जमकर मारपीट,
दिल्ली से परिवार संग त्योहार मनाने आया था।
सूचना पर पहुची पुलिस फोर्स ने प्रधान सहित कई दंगाईयो को लिया हिरासत में,
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती-इलाज जारी,
मारपीट का वीडियो वॉयरल,
मामला छिबरामऊ कोतवाली के मंडी चौकी क्षेत्र सराय गूजरमल का।
उज्जैन-
योगमाया माता मंदिर के पास लकड़ी की टाल में लगी आग
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
आरा मशीन और लड़की में लगी थी आग
पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं
जबलपुर- ITC होटल ब्लास्ट मामले की जांच में खुलासा
अनट्रेंड कर्मचारी कर रहे थे गैस लाईन की फिटिंग
इंजीनियर की जगह 10वीं पास कर्मचारियों से करवाया जा रहा था काम
गैस पाइपलाइन ब्लास्ट से 1 युवती की हुई थी मौत 7 लोग हुए थे घायल
जिला प्रशासन ने साकार इंडिया लिमिटेड दिल्ली के संचालक को किया तलब
CM मोहन यादव ने घटना पर संज्ञान लेकर दिए थे जांच के निर्देश।
भोपाल.....
झारखंड चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान....
आज झारखंड में चुनाव प्रचार करूंगा...
झारखंड का गठन अटल जी की सरकार ने किया था...
कुछ कारणों से झारखंड में हमारी सरकार नही बनी उसका कारण झारखड़ ने उठाया है...
झारखंड की दुर्दशा देखकर दर्द होता है..
जब भारत दुनिया में ताकतवर बन रह है सबका साथ सबका विकास के साथ,तब झारखंड जैसा खनिज संपदा से संपन्न राज्य पिछले दुख होता है...
मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार झारखंड का विकास करें जिस प्रकार का माहौल दिख रहा है झारखंड में सरकार बनना तय है....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल से झारखंड के लिए रवाना हुए......
मुख्यमंत्री रांची जिले की काके विधानसभा के प्रत्याशी डॉ जीतू चरण राम के समर्थन में ए.सी.सी. ग्राउंड खेलारी में जनसभा करेंगे....
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। pic.twitter.com/1izfuzr92F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2024
राज्योत्सव में बनेंगे लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस
आरटीओ कार्यालय राज्योत्सव में लगाएगा स्टॉल
अगले तीन दिन राज्योत्सव स्थल तूता में बनाया जाएगा लर्निंग लाइसेंस
कृषि विभाग के स्टॉल बगल में लगेगा Rto का स्टाल
लर्निंग लाइसेंस के लिए साथ लाना होगा ज़रूरी दस्तावेज
उत्तराखंड- अपडेट
अल्मोड़ा में भीषण बस हादसा
खाई में गिरी यात्री बस
हादसे में 20 लोगों की मौत, कई घायल
बस में 40 से अधिक यात्री थे सवार
CM पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख
तेजी से राहत और बचाव अभियान चलाने के दिए निर्देश
भोपाल.....
विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ....
बुधनी और विजयपुर में करेंगे चुनावी जनसभा को संबोधित....
बुधनी में दो और विजयपुर में एक जनसभा को करेंगे संबोधित....
बुधनी में 5 नवंबर को दो जनसभा को करेंगे संबोधित....
बुधनी के रेहटी और भेरूंदा में जनसभा....
6 नवंबर को विजयपुर विधानसभा के करहल में करेंगे जनसभा....
धार-
मनावर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अवैध हथियार बनाने की 2 मिनी फैक्ट्री में छापा
मौके से 13 देशी कट्टे, 2 देशी पिस्टल बरामद
बड़ी मात्रा में हथियार बनाने की सामान जब्त
रायपुर ब्रेक
आईजी अमरेश मिश्रा को भी केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक
केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित होंगे आईजी अमरेश मिश्रा
एनआईए में पदस्थापना के दौरान इन्वेस्टिगेशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए अमरेश को केंद्रीय गृह मंत्री पदक का हुआ एलान
छग पुलिस के सब इंस्पेक्टर अजय सिन्हा को भी इन्वेस्टिगेशन में केंद्रीय गृह मंत्री पदक
रायपुर ब्रेकिंग
एमएचए ने की केंद्रीय गृहमंत्री पदक की घोषणा
इस बार सबसे अधिक पदक छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों जवानों को
छग के 181 अधिकारी जवान पदक से होंगे सम्मानित
एडीजी विवेकानंद सिन्हा,sp विजय पांडे,एसपी आई के एलेसेला,समेत निरीक्षक,उप निरीक्षक, एएसआई,हवलदार और आरक्षक को मिलेगा केंद्रीय गृह मंत्री का पदक
सबसे अधिक जवान कांकेर नक्सल मुठभेड़ मामले में होंगे सम्मानित
धार-
मनावर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अवैध हथियार बनाने की 2 मिनी फैक्ट्री में छापा
मौके से 13 देशी कट्टे, 2 देशी पिस्टल बरामद
बड़ी मात्रा में हथियार बनाने की सामान जब्त
रायपुर ब्रेकिंग
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज यादव समाज के दीपावली मिलन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे ,
शाम 4 बजे पुरानी बस्ती इलाके के ठेठवार पारा में आयोजित दीपावली मिलन में होंगे शामिल ,
बिलासपुर_
कांग्रेस का धरना प्रदर्शन आज
प्रदेश में बिगड़े कानून व्यवस्था को लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन
नेहरू चौक के पास होगा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
उत्तराखंड
अल्मोड़ा बड़ा बस हादसा
यात्री बस खाई में गिरी
हादसे में 5 लोगों की मौत
बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे
रामनगर से नैनीडांडा जा रही थी बस
अंबिकापुर
तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई
हादसे में 2 लोगों की मौत
मैनपाट घूमने आए थे बाइक सवार
कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का मामला
बलौदाबाजार-
मंत्री के काफिले की गाड़ी को बस ने मारी टक्कर
मंत्री दयाल दास बघेल के काफिले को बस ने मारी टक्कर
हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं
सिमगा इलाके में रात को हुआ हादसा
मंत्री दयाल दास बघेल बेमेतरा से रायपुर आ रहे थे
पुरंदर की चुनौती को पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने स्वीकारा
उत्तर में ऊपर से आए BJP विधायक अभी उतरे नहीं है
पुरंदर मिश्रा को अभी भी मोहल्ला और वार्ड पता नहीं है
मेरे कार्यकाल में करोड़ों रु के विकास उत्तर विस में हुए
पुरंदर मिश्रा आएं मैं अपनी स्कूटर में विकास दिखाऊंगा
दक्षिण चुनाव के बीच उत्तर विस में विकास कार्यों को लेकर चुनौती
उत्तर विस के BJP विधायक पुरंदर मिश्रा ने दी चुनौती
कांग्रेसी मुझे भूमिपूजन के बाद उद्घाटन वाला काम बताए
मैं कांग्रेस नेताओं के घर चपरासी रह जाऊंगा: पुरंदर
कांग्रेसी केवल स्वार्थ की राजनीति करते हैं: पुरंदर
इंदौर : पटाखे फोड़ने की बात पर युवकों के आपस में चले पत्थर और डंडे
घायल अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर फोड़ रहा था पटाखे
पटाखे की चिंगारी पड़ोसी के कुर्ते में जा लगी
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में हुआ विवाद
घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज आया सामने
पुलिस ने दोनों पक्षों पर किया मामला दर्ज
तिलक नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
इंदौर : कागदीपुरा इलाके की एक मस्जिद पर लगे पोस्टर को लेकर आपत्ति आई सामने
हिन्द रक्षक संगठन ने पोस्टर पर ली आपत्ति
हिन्द रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य गौड ने बताया गजवा ए हिंद के आतंक को दर्शाने वाला पोस्टर
हिन्द रक्षक संगठन की आपत्ति के बाद देर रात प्रशासन ने हटवाया पोस्टर
भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे भी है एकलव्य
इंदौर : देर रात बंद पड़े रीगल टॉकीज में फिर लगी दोबारा आग
सूचना मिलते ही दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर पाया काबू
आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात
पिछले 6 माह में आठ बार लग चुकी है बंद पड़े रीगल टॉकीज में आग
राजिम-
घटारानी मंदिर में पहुंचा जंगली भालू
भालू को देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
भोजन की तलाश में घटारानी पहुंचा था भालू
वन विभाग मौके पर पहुंचा
भालू को जंगल की ओर खदेड़ा गया
इंदौर : इंदौर से भोपाल जा रही कार हादसे का शिकार
इंदौर देवास रोड पर हादसे में एक की मौत और पांच घायल
तेज रफ्तार कंटेनर में जा घुसी तेज रफ्तार कार
घायल छात्रों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में किया गया भर्ती
दिल्ली, नोएडा और मुजफ्फरपुर के रहने वाले बताए जा रहे छात्र
इंदौर अपने दोस्तों से मिलने के लिए आए थे बीटेक के स्टूडेंट
घायल छात्रों में भी दो छात्र वेंटिलेटर पर
लसुड़िया थाना पुलिस कर रही मामले की जांच
तिल्दा में युवक की हत्या मामले ने 5 आरोपी गिरफ्तार....
मनीष यादव नामक युवक का मिला था शव....
रामनारायण, चंदशेखर साहू, दुजराम साहू, रवि विश्वकर्मा और दुर्गेश ध्रुव गिरफ्तार....
आरोपियों ने चाकू से गोदकर की थी युवक की हत्या
इंदौर : लसूडिया थाना क्षेत्र के तुलसीनगर में महिला पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
आरोपी के विरुद्ध दर्ज है शहर के विभिन्न थानों में 15 से अधिक अपराध
फरियादिया से फेसबुक पर दोस्ती कर रात में साथ घूमने के लिए बना रहा था दबाव
महिला के मना करने पर चाकू से किया था जानलेवा हमला
पुलिस को देखकर भागने पर आरोपी को गिरने से आई हाथ में चोट
प्रकरण में अन्य अपचारी बालक को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार
लसुड़िया थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी
इंदौर
आज से न्यायालयों में शुरू होगा नियमित कामकाज
दिवाली की छुट्टियों के बाद शुरू होगा कामकाज
27 अक्टूबर से दिवाली अवकाश हुआ था शुरू
आज दो युगलपीठों में होगी सुनवाई
इंदौर
खानपान की नगरी में ही नहीं है फूड टेस्टिंग लैब
इंदौर की व्यवस्था में लगातार ढिलाई
महीनों पहले फूड टेस्टिंग लैब हुई तैयार
मशीनें भी पहुंची इंदौर, लेकिन लैब नहीं हुई शुरू
दिवाली की मिठाई भी बिना टेस्टिंग की बिकी
पांच वर्ष पहले रखी थी नींव अब भी शुरू होने का इंतजार
तिल्दा थाना क्षेत्र में एक रात डबल मर्डर से हड़कंप...
SSP ने थाना प्रभारी अविनाश सिंह को किया लाइन अटैच....
एक ही रात में ओमप्रकाश रात्रे और मनीष यादव नामक युवक की हत्या...
वार्ड क्रमांक 8 में ओम प्रकाश हॉनर किलिंग का हुआ शिकार
सरोरा में
मनीष यादव नामक युवक की चाकू से गोदकर की गई थी हत्या
भोपाल
स्कूली शिक्षा में सुधार की सरकारी कवायत..
तीसरी और छठवीं क्लास के छात्र-छात्राओं का होगा माक टेस्ट..
छात्र-छात्राओं की सीखने की क्षमता का किया जाएगा आकलन..
1 साल में होंगे तीन टेस्ट..
टेस्ट के आधार पर संबंधित का कमजोर विषयों पर दिया जाएगा जोर..
दोनों कक्षाओं के मार्क्स टेस्ट में पूछे जाएंगे बहुविकल्पीय प्रश्न..
तीसरी कक्षा में कुल 45 और छठी कक्षा में होंगे 60 प्रश्न...
हवा की कम गति के कारण दिल्ली में प्रदूषण बढ़…
2 hours ago