Home » Breaking-news » Today News and LIVE Update 25 September: 54 percent people voted till 5 pm in the second phase of Jammu and Kashmir Assembly elections.
Today News and LIVE Update 25 September : जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के तहत विधानसभा की कुल 26 सीटों के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, ताकि वोटर्स को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़। राजौरी जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने वोट डाला। वहीं दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 54% मतदान दर्ज किया गया। pic.twitter.com/V7DOH98rOj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
Today News and LIVE Update 25 September : चंडीगढ़: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में बहुत निर्णायक चुनाव हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर अपने भविष्य के लिए चुनाव कर रहा है। पिछले 10 सालों से जम्मू-कश्मीर में जो कुप्रबंधन चल रहा है और बेरोजगारी रही है। वहां के लोगों की अस्मिता पर प्रहार किया गया है और उनके संसाधनों को बाहरी लोगों में बांट दिया गया है… राज्य का दर्जा छीन लिया गया। स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि राज्य का दर्जा घटाकर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया हो… हम अच्छी स्थिति में हैं और जिस तरह से मतदाताओं ने मतदान किया है। मुझे लगता है कि लोगों को अब भाजपा के जुमलों पर भरोसा नहीं है और वे बदलाव चाहते हैं…”
#WATCH चंडीगढ़: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में बहुत निर्णायक चुनाव हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर अपने भविष्य के लिए चुनाव कर रहा है। पिछले 10 सालों से जम्मू-कश्मीर में जो कुप्रबंधन चल रहा है और बेरोजगारी रही है। वहां के लोगों की… pic.twitter.com/vN4VLLLVoV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
भोपाल। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने आज राजभवन में शपथ ले ली है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल जस्टिस कैत को चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाई। इस दौरान मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव की भी मंच पर मौजूदगी दिखी। वहीं सीएम मोहन यादव ने चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत को बधाई दी।
अहमदाबादः Gujarat Accident गुजरात के साबरकांठा जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई। सभी मृतक श्यामला जी मंदिर का दर्शन करके अहमदाबाद लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। एक घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Gujarat Accident मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार कुछ लोग श्यामला जी मंदिर का दर्शन करके अहमदाबाद लौट रहे थे। तभी उनकी कार हिम्मत नगर के पास पीछे से एक ट्रक में घुस गई। हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग अहमदाबाद के रहने वाले थे।
हिम्मतनगर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार में कई लोग सवार थे, जो शामलाजी से अहमदाबाद की ओर जा रही थे। लेकिन तभी नेशनल हाइवे पर आगे जा रहे ‘ट्रेलर ट्रक’ से कार टकरा गई। पुलिस अधीक्षक विजय पटेल ने बताया कि इस हादसे में कार में सवार सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने आगे बताया कि हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है।
दिल्ली....
पार्वती-कालीसिंध-चंबल- ईआरसीपी लिंक परियोजना की त्रिपक्षीय समीक्षा बैठक.....
मध्य प्रदेश, राजस्थान और केंद्र सरकार के बीच आज श्रमशक्ति भवन जल शक्ति मंत्रालय में हुई बैठक....
बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल,मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीच हुई बैठक....
केंद्र और दोनो राज्य सरकारों के अधिकारी रहे मौजूद....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आकांक्षी नदी जोड़ो अभियान पर काम चल रहा है...
मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच पार्बती-कालीसिंध-चंबल-ईआरसीपी लिंक परियोजना पर काम हो रहा है....
केंद्र शासन के सहयोग से दोनो राज्यों ने बीस वर्ष पुराने विवाद का हल निकाल लिया है....
शीघ्र ही इस परियोजना के परिणाम दिखेंगे...
आने वाला समय मध्य प्रदेश और राजस्थान राज्यों के लिए अद्वितीय रहने वाला है....
राजस्थान के मुख्यमंत्री का बयान....
पार्बती-कालीसिंध-चंबल-ईआरसीपी लिंक परियोजना की आज संपन्न हुई...
केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से दोनों राज्यों के बीच लंबित विवादों का निवारण कर लिया गया है...
शीघ्र ही इस परियोजना का एमओ होने वाला है.....
दोनों राज्यों की जनता के हित में मध्य प्रदेश और राजस्थान मिलकर काम कर रहे हैं....
बैतूल-
सतपुड़ा डेम के 7 गेट खोले गए
19100 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा
डेम के निचले इलाकों में अलर्ट जारी
सागर-
27 सितंबर को रीजनल इंडस्ट्रीज कॉनक्लेव आयोजित
CM डॉ मोहन यादव करेंगे कॉनक्लेव का उद्घाटन
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
अलग-अलग क्षेत्र के 60 से अधिक उद्योगपति होंगे शामिल
झारखंड के कुरडेग में परिवर्तन यात्रा सभा
CM विष्णु देव साय ने सभा में कहा
झारखंड के CM सोरेन भ्रष्टाचार मामले में जेल में रहे
अभी जमानत पर हैं, ये झारखंड का दुर्भाग्य
JMM-कांग्रेस सरकार ने झारखंड को लूटा: CM साय
जबलपुर - IBC24 की खबर का बड़ा असर,
DPS (दिल्ली पब्लिक स्कूल) में बच्चे से मारपीट का मामला,
DPS के वार्डन मुकेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज,
गौर पुलिस चौकी में मामला हुआ दर्ज,
वार्डन ने छात्र के साथ की थी बेरहमी से मारपीट।
भोपाल.....
5 साल की मासूम सृष्टि के गुम होने का मामला....
शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र के वाजपई नगर मल्टी से गायब हुई बच्ची का सीसीटीवी फुटेज मिला.....
बच्ची का सीसीटीवी फुटेज़ आया सामने....
बच्ची अपनी मां के साथ फुटेज़ में दिख रही जाती हुई...
जिस नगर निगम की गाड़ी से दवा डाली गई उसके फुटेज़ भी आए सामने....
नगर निगम कर्मचारी दिख रहे... धुआं देते हुए..
विदिशा-
आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत
खेत में काम करने गए थे दोनों
लटेरी के भीलाखेड़ी गांव की घटना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 सितम्बर को हरियाणा में 3 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.....
मुख्यमंत्री 25 सितम्बर को सुबह 11 बजे चरखी दादरी में जनसभा को संबोधित करेंगे....
मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे नंद गांव विवानी में जनसभा करेंगे...
मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे मिलखपुर बवानी खेड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे....
दिल्ली ......
दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.....
मुख्यमंत्री ने आज दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से श्रम शक्ति भवन में की मुलाकात...
केन बेतवा लिंक परियोजना सहित कई लंबित प्रोजेक्ट को लेकर हुई चर्चा....
आज रात्रि दिल्ली में रुकेंगे मुख्यमंत्री...
26 सितंबर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हरियाणा में करेंगे चुनाव प्रचार..
टीकमगढ़-
आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत
जंगल में बकरियां चराने गए थे जेठ और बहू
जतारा थाना क्षेत्र के लिधौरा ताल गांव की घटना
जबलपुर- जिला उपभोक्ता आयोग ने दिया अहम आदेश
वाहन चोरी के मामले पर सुनाया आदेश
चाबी लगी छोड़ने पर वाहन चोरी का दावा बीमा कम्पनी नहीं कर सकती रद्द
बजाज एलायन्स कंपनी को 30 हज़ार की क्षतिपूर्ति देने का आदेश
कोचिंग की पार्किंग से चाबी लगी स्कूटी चोरी का नहीं दिया था कम्पनी ने बीमा क्लेम।
रायपुर ब्रेकिंग ,
भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन कल आएंगे ,
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे ,
27 को प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश प्रभारियों की बैठक लेंगे ,
नितिन नबीन दोपहर 2 बजे और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 .50 बजे आएंगे ,
दिल्ली:
विस अध्यक्ष रमन सिंह ने की मुलाकात
बीजेपी अध्यक्ष JP नड्डा से की मुलाकात
दोनों के बीच छग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई
रायपुर: हरियाणा विधानसभा चुनाव पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "...(भाजपा की) थोड़ी बहुत स्थिति सुधरने जाती है तो कंगना रनौत जैसे सांसदों का बयान सामने आ जाता है और वे फिर वहीं के वहीं हो जाते हैं। हरियाणा में भाजपा के लिए कहीं कोई गुंजाइश है ही नहीं।"
#WATCH रायपुर: हरियाणा विधानसभा चुनाव पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "...(भाजपा की) थोड़ी बहुत स्थिति सुधरने जाती है तो कंगना रनौत जैसे सांसदों का बयान सामने आ जाता है और वे फिर वहीं के वहीं हो जाते हैं। हरियाणा में भाजपा के लिए कहीं कोई… pic.twitter.com/ml85RKHwLu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
जबलपुर- रांझी थाना क्षेत्र की चंदन कॉलोनी में 12 वर्षीय बच्ची का अपहरण
घर से अगवा कर ले गया इमरान नाम का आरोपी
रोकने पर परिजनों पर किया पत्थरों से हमला
घायल परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से की शिकायत
आरोपी इमरान पर नाबालिग को बीते 1 साल से परेशान करने का आरोप
ASP सोनाली दुबे ने रांझी थाना पुलिस को दिए जांच और कार्यवाई के निर्देश।
रायपुर ब्रेकिंग ,
उप मुख्यमंत्री अरुण साव नगरीय निकायों के कार्यों की करेंगे समीक्षा,
दो दिनों तक होगी समीक्षा,
गुरुवार मंत्रालय में और शुक्रवार को नवीन विश्राम भवन में विभागीय योजनाओं और कार्यों की करेंगे समीक्षा,
मंत्रालय में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों , निगम आयुक्तों और नगर पालिकाओं के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों की प्रगति की होगी समीक्षा,
27 सितम्बर को रायपुर के नवीन विश्राम भवन में सभी नगर पंचायतों के कार्यों की करेंगे समीक्षा ,
ग्वालियर
ठेकेदार नरेंद्र सिंह चौहान की पत्नी के हाथ पर मिला सुसाइड नोट,
मृतक सीमा चौहान के हाथ पर लिखा मिला,
मेरा भाई हमारी मौत का जिम्मेदार है,
मेरी सरकार से अपील है कि उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए - मृतक सीमा चौहान
जम्मू: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जम्मू में रोड शो किया।
#WATCH जम्मू: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जम्मू में रोड शो किया। https://t.co/UyKTZt1yEg pic.twitter.com/sf80eR2TMY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
ग्वालियर
तीसरी मंजिल से कूद कर युवती ने खुदकुशी करने की कोशिश
जिला कोर्ट की नई बिल्डिंग से की कोशिश,
पुलिस आरक्षक की सतर्कता से बची युवती की जान,
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जीवाजी विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का मामला
घटना का वीडियो हुआ वायरल
रायपुर एम्स के मंदिर में पुजारी की नौकरी लागने के नाम पर 11 लाख रुपए की ठगी...पीड़ित पुजारी अजीत कुमार मिश्रा के साथ हुई ठगी...महिला पूनम निहाल ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम की ठगी....आरोपी महिला पूनम निहाल और संजना गिरफ्तार... आमानाका थाना इलाके का मामला...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अपने आवास पर शतरंज ओलंपियाड विजेता टीम से मुलाकात की।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अपने आवास पर शतरंज ओलंपियाड विजेता टीम से मुलाकात की। pic.twitter.com/WUXSxMXziq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
नारायणपुर-
गांव में सड़क मार्ग नहीं होने से नहीं पहुंची एम्बुलेंस
मरीज को खाट के सहारे नदी पार कर इलाज के लिए लाया गया
15 किमी जंगल के रास्ते ग्रामीणों ने एम्बुलेंस तक पहुंचाया
मरीज का कांकेर के कोयलीबेड़ा उप स्वास्थ केंद्र में इलाज जारी
अबूझमाड़ के विरुलेयर गांव का मामला
इंदौर
इंदौर में संविदा संवर्ग के शिक्षकों का धरना
कई शिक्षकों को नहीं मिल रहा क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ
प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय पर दिया धरना
प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की
जिला शिक्षा अधिकारी ने भी रखा अपना पक्ष
कहा - वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होते ही जारी किए जा रहे आदेश
रायसेन:
शराब के नशे में हवाई फायरिंग
नशे में दो लोगों ने किया हवाई फायरिंग
होटल में खाने को लेकर हुए विवाद में की फायरिंग
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
दोनों आरोपी भिंड और मुरैना के बताए जा रहे
घटना के बाद दोनों आरोपी हुए थे फरार
मंडीदीप थाना क्षेत्र का मामला
टीकमगढ़-
मंदिर से प्रतिमा चोरी करने वाले दंपति गिरफ्तार
दतिया के रहने वाले है आरोपी दंपति
22 सितंबर को गोर गांव में 7 प्रतिमाएं किए थे पार
कब्जे से चोरी की प्रतिमाएं किए बरामद
मोहनगढ़ थाना पुलिस ने की कार्रवाई
ग्वालियर
नगर निगम ठेकेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,
ठेकेदार सहित, पत्नी और बेटे ने मौत,
बॉडी पर मिले गन शॉर्ट के निशान,
ठेकेदार का नाम नरेंद्र चौहान,
बारह बीघा कॉलोनी का मामला,
फॉरेंसिक की टीम और पुलिस मौके पर
टीकमगढ़-
मंदिर से प्रतिमा चोरी करने वाले दंपति गिरफ्तार
दतिया के रहने वाले है आरोपी दंपति
22 सितंबर को गोर गांव में 7 प्रतिमाएं किए थे पार
कब्जे से चोरी की प्रतिमाएं किए बरामद
मोहनगढ़ थाना पुलिस ने की कार्रवाई
हटा-
कॉलेज छात्र-छात्राओं का विरोध प्रदर्शन
BJP की सदस्यता अभियान को लेकर प्रदर्शन
शासकीय कॉलेज में राजनीति होने के आरोप
कॉलेज में प्रिंसिपल के खिलाफ की नारेबाजी
कॉलेज में जड़ा ताला, हटा पुलिस मौके पर
इंदौर
तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट का मामला
इंदौर में संत समुदाय ने निकाली ज्ञापन यात्रा
नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामीजी विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज के नेतृत्व में निकली यात्रा
यात्रा में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी हुए शामिल
विधायक गोलू शुक्ला सहित भाजपा के नेता कार्यकता मौजूद
इंदौर के सभी मंदिरों के मुख्य पुजारी मौजूद
केंद्र सरकार के नाम कलेक्टर आशीष सिंह को सौंपा ज्ञापन
संत समुदाय ने मामले में जल्द से जल्द, उचित कार्रवाई की उठाई मांग
मांगे पूरी नहीं होने पर राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करने की दी चेतावनी
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव देखने के लिए विभिन्न देशों के राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर की डल झील का दौरा किया।
#WATCH जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव देखने के लिए विभिन्न देशों के राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर की डल झील का दौरा किया। pic.twitter.com/Zj3dSPfk91
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
जम्मू, जम्मू-कश्मीर: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "...जहां भी ये जाते हैं भाई को भाई से लड़ा देते हैं और एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक भाषा को दूसरे भाषा से लड़ा देते हैं, एक जाति को दूसरे जाति से लड़ा देंगे...इनकी नफरत और हिंसा की विचारधारा है और इन्होंने ये पूरे देश में फैला दिया है पूरे देश में नफरत फैलाई है...अगर आप नफरत फैला सकते हैं तो हम मोहब्बत फैला सकते हैं। उन्होंने जितनी नफरत फैलाई उससे दोगुना हमने मोहब्बत फैलाई.."
#WATCH जम्मू, जम्मू-कश्मीर: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "...जहां भी ये जाते हैं भाई को भाई से लड़ा देते हैं और एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक भाषा को दूसरे भाषा से लड़ा देते हैं, एक जाति को दूसरे जाति से लड़ा देंगे...इनकी नफरत और हिंसा की… pic.twitter.com/cNYivIFHvb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने कहा, "अगर आप देश भर में न्यूनतम मजदूरी देखने जाएंगे तो अरविंद केजरीवाल की सरकार में देश में सबसे अधिक न्यूनतम मजदूरी दी हैं... गरीब लोगों के शोषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने ऐतिहासिक स्तर पर न्यूनतम मजदूरी को पहुंचाया है। भाजपा ने हमेशा गरीब विरोधी काम किया है और इसे हम दो तरीके से देख सकते हैं। पहली बार जब अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 2016-2017 में न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाने की बात की तो भाजपा ने अपने उपराज्यपाल के माध्यम से हमें रोका। तब न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार कोर्ट से आदेश लेकर आई... भाजपा ने इसकी पुरजोर विरोध किया... हमेशा की तरह अरविंद केजरीवाल की सरकार लड़-झगड़कर दिल्ली के आम लोगों के हक में फैसला लेकर आई। अगर आप भाजपा शासित राज्यों को देखें तो वहां पर दिल्ली के मुकाबले शायद उसकी आधी न्यूनतम मजदूरी होगी। भाजपा अपने राज्यों में तो कम मजदूरी देती ही है और दिल्ली में भी उसे रोकने का पूरा प्रयास करती है... न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि कर रहे हैं... "
#WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने कहा, "अगर आप देश भर में न्यूनतम मजदूरी देखने जाएंगे तो अरविंद केजरीवाल की सरकार में देश में सबसे अधिक न्यूनतम मजदूरी दी हैं... गरीब लोगों के शोषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने ऐतिहासिक स्तर पर न्यूनतम मजदूरी को पहुंचाया है। भाजपा ने हमेशा… pic.twitter.com/YTuVsKqcJT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
रायपुर-
नशे के खिलाफ क्राइम ब्रांच पुलिस की कार्रवाई
नशे के सौदागरों के प्रोफेसर गैंग का कोकीन सप्लायर गिरफ्तार
इंटर स्टेट आरोपी आर्यन ठाकरे गिरफ्तार
पुलिस ने मनाली हिमाचल से किया गिरफ्तार
आरोपी से करीब 10 लाख रु की 65 ग्राम MDMA कोकीन जब्त
प्रोफेसर गैंग के शुभम सैनी समेत 3 पैडलरों से पूछताछ में हुआ खुलासा
सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "...किसानों के आंदोलन में यहां के किसानों ने बहुत मजबूती से काम किया। केंद्र सरकार को घुटने टेकने पड़े लेकिन फिर वही केंद्र सरकार साजिश रच रही है किसानों के काले कानूनों को वापस लाने की। यह बात कल उन्हीं की सांसद ने खुलकर की है... यहां का किसान इस तरह के साजिशों को कामयाब नहीं होने देगा। पहलवान के साथ धोखा हुआ, किसान के साथ धोखा हुआ, जवान के साथ धोखा हुआ और इस धोखे का बदला लेने के लिए पूरा हरियाणा अब एकजुट हो गया है। कांग्रेस पार्टी को बहुमत से जिताया जा रहा है और हमारी सरकार बनने जा रही है।"
#WATCH सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "...किसानों के आंदोलन में यहां के किसानों ने बहुत मजबूती से काम किया। केंद्र सरकार को घुटने टेकने पड़े लेकिन फिर वही केंद्र सरकार साजिश रच रही है किसानों के काले कानूनों को वापस लाने की। यह बात कल उन्हीं की… pic.twitter.com/kcTwnqhNnc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
रायपुर: बलौदाबाजार में टोनही के शक में 4 लोगों की हत्या मामले में PC
कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद, विधायक शेषराज हरबंश PC में मौजूद
मामले में घटना के सूत्रधार बैगे की गिरफ्तारी होनी चाहिए
मृतक के परिजनों के लिए 50 लाख रुपए की मुआवजा की मांग हम करते हैं
समाजिक रूप से कल कसडोल में धरना-प्रदर्शन होगा
पुलिस सक्रिय रहती तो घटना रोकी जा सकती थी
सभी 3 परिवार को मुआवजा और नौकरी की हमारी मांग है
कोयला घोटाले मामले की आरोपी सौम्या चौरसिया को मिली जमानत.... एससी की डबल बेंच से मिली अंतरिम जमानत.... मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली जमानत....लेकिन दूसरे मामलो में रहना पड़ेगा जेल में...सौम्या चौरसिया दिसंबर 2022 से रायपुर जेल में है बंद...
दिल्ली विधानसभा सत्र पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "हमारे विषय साफ है। हम जनता के बीच में गए हैं... सीवेज की परेशानी है, पानी की समस्या है, पेंशन नहीं मिल रही है, दवाइयां नहीं मिल रही हैं, राशन कार्ड नहीं मिल रहे हैं, गंदा पानी आ रहा है, ऐसे सैकड़ों मुद्दे हमारे पास हैं। हम चाहते हैं कि एक तरफ जनता के मुद्दों पर बात हो और दूसरी तरफ हमारी मांग है कि CAG की रिपोर्ट को पटल पर लाया जाए... हम चाहते हैं कि यह सब विषय सदन के पटल पर आएं और इन पर चर्चा हो।"
#WATCH दिल्ली विधानसभा सत्र पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "हमारे विषय साफ है। हम जनता के बीच में गए हैं... सीवेज की परेशानी है, पानी की समस्या है, पेंशन नहीं मिल रही है, दवाइयां नहीं मिल रही हैं, राशन कार्ड नहीं मिल रहे हैं, गंदा पानी आ रहा है, ऐसे… pic.twitter.com/uhshGuRsFp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
रायपुर
बलौदाबाजार में टोनही के शक में 4 लोगों की हत्या मामले में गठित कांग्रेस की जांच कमेटी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद और विधायक शेष राज हरबंश प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद
कुंवर सिंह निषाद ने कहा-समाज में अंधविश्वास को बढ़ावा, इस वजह से ये घटना हुई. टोनही के शक में हत्या हुई
मामले में घटना के सूत्रधार बैगे की गिरफ्तारी होनी चाहिए
पकड़े गए आरोपियों को कठोर सजा हो, मृतकों के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये की मुआवजा की मांग हम करते हैं
समाजिक रूप से कल कसडोल में धरना-प्रदर्शन होगा
तीनों पीड़ित परिवार के व्यक्ति को सरकारी नौकरी की हमारी मांग है
सरकार की विफलता और नाकामी की वजह से ऐसी घटनाएं हो रही है
पुलिस की विफलता भी इस मामले में है
घटना से तीन-साढ़े तीन घन्टे पहले मृतक परिवार को धमकी मिली थी, पुलिस सक्रिय रहती तो घटना रोकी जा सकती थी
शेषराज हरबंश ने कहा- एक परिवार के 4 सदस्य नहीं बल्कि 3 परिवार के 4 सदस्य है
सभी 3 परिवार को मुआवजा और नौकरी की हमारी मांग है
अंधविश्वास के मामले सामने हैं लेकिन सरकार की ओर से जनजागरूकता शिविर नहीं लगाया गया है
कानून-व्यवस्था लचर हो गई है
इंदौर
मां अहिल्या पांच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे पुलिस कमिश्नर कार्यालय
पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपने पहुंची महिलाएं
अश्लील कपड़ों में वायरल हुई युवती की वीडियो के खिलाफ देंगे ज्ञापन
मामले में उचित कार्रवाई की करेंगे मांग
मां अहिल्या मंच की पदाधिकारी माला ठाकुर का बयान
इंदौर में इस तरह की हरकत है अशोभनीय
इंदौर की संस्कृति खराब करती हैं ऐसी लड़कियां
ऐसी लड़कियों को सबक मिले, इसलिए कड़ी कार्रवाई की करेंगे मांग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव | केंद्र शासित प्रदेश के 6 जिलों के 26 निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण के मतदान में दोपहर 3 बजे तक 46.12% मतदान दर्ज किया गया।
बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ MUDA मामले पर कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा, "...यह मामला मुख्यमंत्री के खिलाफ है और उनके खिलाफ जांच होनी है और जब जांच के घेरे में मुख्यमंत्री और उनका परिवार हो तो यह आसान बात नहीं है। हम स्थानीय पुलिस से ऐसे मामले की जांच की उम्मीद नहीं कर सकते। भाजपा की मांग है कि इस मामले में CBI की ओर से जांच हो..."
#WATCH बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ MUDA मामले पर कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा, "...यह मामला मुख्यमंत्री के खिलाफ है और उनके खिलाफ जांच होनी है और जब जांच के घेरे में मुख्यमंत्री और उनका परिवार हो तो यह आसान बात नहीं है। हम स्थानीय पुलिस… pic.twitter.com/ArwPOBxOoZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
शहर में अश्लील कपड़ों में घूमती युवती का वीडियो वायरल
युवती ने एक और वीडियो किया अपलोड
वीडियो में शालीन कपड़े पहन कर मांगी माफी
हाथ जोड़ कर सभी से मांगी माफी
कहा - मेरी ऐसी वीडियो से नकारात्मकता फैली है
जिसकी भी भावनाओं को ठेस पहुंची है, उनसे मैं माफी मांगती हूं
हिंदूवादी संगठनों से विशेष रूप से मांगी माफी
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद मांगी माफी
रायपुर
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की दर में कमी आई है इस पर पूर्व सांसद सुनील सोनी का बयान
छत्तीसगढ़ में युवकों को लगातार रोजगार मिले इसके लिए साय सरकार लगातार प्रयास कर रही है
कौशल विकास तहत युवकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि युवक आत्मनिर्भर हो सके
आने वाले 2 साल में हम एक लाख लोगों को नौकरी देंगे यह हमारे संकल्प पत्र में है
वाड्रफनगर: मंत्री जी का डेमो चेक निकला डमी
करोड़ों रूपए मुआवजे का डमी चेक लेकर दर दर भटक रहे ग्रामीण
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बांटा था मुआवजे का चेक
2 साल बाद भी नहीं मिल पाया किसानों को मुआवजा
गिरवानी गांव में बने कोसाम्ही बांध के किसानों को मिलना था मुआवजा
बशीरहाट से TMC सांसद हाजी एसके नूरुल इस्लाम का निधन हो गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
रायपुर
उत्तर प्रदेश में अब दुकान मालिकों को अपने नाम का डिस्प्ले करना होगा
कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन भी करना होगा इस पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव का बयान
कहा कि यह नियम सम्मत है इसमें कोई बुराई भी नहीं है
जिस तरह से लोग अपने घरों के सामने नेम प्लेट लगाते है किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन कराते हैं, उसी तरह दुकानदारों को भी नेम प्लेट लगाना होगा
रायपुर-
IG रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने बुलाई आपात बैठक
रायपुर में बढ़ते अपराध के मद्देनजर बुलाई बैठक
कानून व्यवस्था समेत अपराधिक घटनाओं को लेकर बुलाई बैठक
पुराने गुंडे,बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश
SSP, ASP समेत जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी रहे मौजूद
IG रायपुर रेंज के ऑफिस में ली बैठक
कोरबा: बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने खोला मोर्चा
वॉर्डवासियों ने किया सड़क पर चक्काजाम
नेशनल हाईवे कटघोरा में किया सड़क जाम
चक्काजाम के कारण वाहनों की लगी लंबी लाइन
दो दिनों से बिजली-पानी सप्लाई नहीं होने से वार्डवासी परेशान
मौके पर कटघोरा पुलिस और बिजली विभाग अधिकारी मौजूद
वार्डवासियों को समझाइस देने की कोशिश की जा रही
कटघोरा नपा क्षेत्र के वार्ड नं 14 कसनिया का मामला
रायपुर
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा
कल राजधानी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे नड्डा
वरिष्ठ नेता के निवास जाकर सदस्यता दिलाएंगे जेपी नड्डा
रानी दुर्गावती चौक में माल्यापर्ण कार्यक्रम में होंगे शामिल
नालंदा परिसर में छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल
कुशाभाऊ ठाकरे में स्मृति मंदिर का करेंगे उद्घाटन
शाम 6 बजे सांसद, मंत्री,विधायकों की लेंगे बैठक
सदस्यता अभियान की समीक्षा के साथ निकाय चुनाव की तैयारी पर होगा मंथन
रात 8 बजे जम्मू के लिए होंगे रवाना
अंबिकापुर-
मझवार जाति के 3 माह के बच्चे की मौत
परिजनों का आरोप टीका लगने के बाद हुई मौत
मैनपाट के परपटिया गांव का रहने वाला है पीड़ित परिवार
CMHO ने शिकायत मिलने की पुष्टि की
लेकिन टीका लगने से मौत की बात से किया इंकार
टीका लगने से नहीं होती मौत: CMHO
मौत के कारण जानने के लिए के कराई जाएगी जांच
बिलासपुर- छात्राओं से बदसलूकी मामले में HC में सुनवाई
HC ने राज्य सरकार से पूछा- कब तक होगी शिक्षकों की नियुक्ति
प्रदेश के 267 स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर मांगा जवाब
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
शिक्षकों की कमी वाले स्कूलों में नियुक्ति की जानकारी भी मांगी
राजनांदगांव में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग करने पर हुई थी बदसलूकी
DEO ने छात्राओं को जेल भेजने की भी दी थी धमकी
अक्टूबर में होगी मामले की अगली सुनवाई
इंदौर : जिस भाजपा नेता की हुई गोली मारकर हत्या अब उसकी पत्नी ने किया सुसाइड
महिला के पति मोनू कल्याणे की कुछ माह पुर्व हुई थी हत्या
मोनू की मौत के बाद से डिप्रेशन में थी पत्नी दीपिका कल्याणे
कमरे में फासी लगाकर की खुदकुशी
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया
एमजी रोड थाना पुलिस जुटी मामले की जॉच में
इंदौर : नशे को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय फिर आया बयान सामने
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नशे के हमेशा से खिलाफ हूं
शहर में नशा बिक्री को लेकर बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सिर्फ पुलिस नहीं समाज़ की भी जिम्मेदारी है
देर रात इंदौर में कई थाना प्रभारियों के हुए है ट्रांसफर
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का बयान
यूपी में दुकानों के बाहर नाम लिखे जानें पर बोले
यह प्रावधान भी है यदि कोई भी स्थापना का लाइसेंस लेता है
उसको अपनी दुकान के बाहर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना होता है
दुकान का नाम, अपनी प्रोपराइटरशिप और रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना होता है
यह लाइसेंस के नियमो में भी आवश्यक है
यह नियम के मुताबिक है और सबको करना चाहिए
यूपी के आदेश पर एमपी में गाइडलाइन पर कांग्रेस का पलटवार...
बीजेपी केवल राजनीति, बंटवारा और विद्वेष फैलाने के लिए इस तरह के आदेश जारी कर रही है...
कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा का बयान...
इस सब के लिए पहले से ही कई सारे नियम है...
दुकान का रजिस्ट्रेशन होता है, गोमास्ता बनता है, जिसमे दुकानदार की सारी जानकारी होती है...
अलग से नाम लिखने की जरूरत नहीं होती है...
बीजेपी केवल राजनीति, बंटवारा और विद्वेष फैलाने के लिए इस तरह के आदेश जारी कर रही है...
बिलासपुर-
पेट्रोल और माचिस लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिला
आत्मदाह करने की दी चेतावनी
महिला ने कलेक्ट्रेट में जमकर मचाया हंगामा
आवास की मांग कर रही महिला
चांटीडीह में बीते दिनों अतिक्रमण कार्रवाई में टूटा था महिला का घर
दूसरे जगह अब तक अलॉट नहीं हुआ है आवास
सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची
इंदौर
शहर में अश्लील कपड़ों में घूमती युवती का वीडियो वायरल
मामले में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान
आज महिला संगठन पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपेगी
इंदौर सांस्कृतिक शहर यहां ऐसे अशोभनीय गतिविधियों की जगह नहीं
संविधान ने लोगों को रहने और खाने-पीने की स्वतंत्रता दी है
ऐसी आजादी जो समाज को प्रभावित करती है, वह गलत है
प्रशासन को ऐसे मामलों में सतर्कता बरतनी चाहिए
समाज को भी ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए
जशपुर-
अश्लील पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सोशल मीडिया में अश्लील पोस्ट करता था युवक
महिला के नाम से फेक ID बनाकर करता था पोस्ट
FIR करने के बाद तमिलनाडु भाग गया था आरोपी
कुनकुरी थाना क्षेत्र का मामला
दमोह-
सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत का मामला
आज होगा सभी मृतकों का अंतिम संस्कार
मृतको में एक बिलासपुर रहने वाला भी शामिल
1- साक्षी पिता राजेश गुप्ता उम्र 12 वर्ष निवासी शोभानगर
2- होरीलाल साहू निवासी बिलासपुर छत्तीसगढ़,
3- राजेश पिता रामशरण गुप्ता 50 वर्ष निवासी शोभानगर,
4- गायत्री पति राकेश गुप्ता 40 वर्ष निवासी शोभानगर,
5 - आलोक पिता मुन्नालाल गुप्ता उम्र 40 निवासी मोहन टॉकीज के पास दमोह,
6- शिवा पिता राजेश गुप्ता 13 वर्ष निवासी शोभानगर,
7 - महेन्द्र पिता राकेश गुप्ता 05 वर्ष निवासी शोभानगर,
8- गीता पति राजेश गुप्ता 50 वर्ष निवासी शोभा नगर है।
9- रोहित पिता राकेश गुप्ता 9 वर्ष
भोपाल...
दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर एमपी बीजेपी की मेगा मेंबरशिप ड्राइव......
64,871 बूथों पर 100-100 सदस्य बना रहे है बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता....
CM डॉ मोहन यादव नरेला विधानसभा में दिलाएंगे सदस्यता....
नरेला विधानसभा के महामाई मंडल के बूथ नंबर 138 और 134 पर पहुचें मुख्यमंत्री....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग मौजूद....
रायपुर समेत कई जगहों पर चाकूबाजी की घटनाएं
चाकूबाजी घटना पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा
अपराध कोई भी और कहीं भी हो अच्छी बात नहीं है
राज्य सरकार अपराध रोकने की दिशा में काम कर रही है
कलेक्टर-SP को हटाकर CM ने भी सख्त संदेश दिए हैं
जबलपुर- गरीबरथ के बाद अब दयोदय एक्सप्रेस में निकला सांप
ट्रेन के A2 कोच में बर्थ के नीचे दिखा सांप
कल रात जयपुर से जबलपुर के लिए रवाना हुई थी ट्रेन
कोटा स्टेशन में यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर लॉक किया गया A2 कोच
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का दूसरे चरण का मतदान जारी
दूसरे चरण में 26 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24.10% वोटिंग
श्रीनगर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर 11.67% वोटिंग
बडगाम जिले की 5 विधानसभा सीटों पर 25.53% वोटिंग
राजौरी जिले की 5 विधानसभा सीटों पर 30.04% वोटिंग
रियासी जिले की 3 विधानसभा सीटों पर 33.39 % वोटिंग
पुंछ जिले की 3 विधानसभा सीटों पर 33.06% वोटिंग
गांदरबल जिले की 2 विधानसभा सीटों पर 27.20% वोटिंग
मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस
सुरेश कुमार कैत ने ली शपथ...
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने दिलाई शपथ…..
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दी
चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत को बधाई....
पन्ना-
अवैध रेत का ओवरलोड परिवहन करते 15 ट्रेक्टर-ट्राली जब्त
खनिज विभाग और यातायात विभाग की संयुक्त कार्रवाई
बिना किसी वैध दस्तावेजो के किया जा रहा था परिवहन
जानकारी लगने के बाद हुई छापामार कार्रवाई
-सिविल लाइन चौकी का मामला
जम्मू कश्मीर 2024 विधानसभा चुनाव में सुबह 9.00 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान पुंछ में हुआ और सबसे कम वोट श्रीनगर में पड़े.
बडगाम -- 10.91%
गांदरबल -- 12.61%
पुंछ-- 14.41%
राजौरी-- 12.71%
रियासी-- 13.37%
श्रीनगर-- 4.70%
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.22 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस चरण में भी वोटर टर्नआउट अच्छा आएगा।
#WATCH दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने आवास से रवाना हुए।
वे जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने वाले हैं। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होना है। pic.twitter.com/KXQXNGVr0W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.22% मतदान हुआ
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.22% मतदान हुआ। pic.twitter.com/lhOMT7HvLx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
दमोह -
दमोह मे फिर टला बड़ा हादसा
यात्री बस ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर
घटना मे कोई कोई हताहत नहीं
RTO और यातायात थाना प्रभारी ने बस को किया जब्त
देहात थाना क्षेत्र के सागर नाका की घटना
भोपाल
बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे गांधीनगर...
सदस्यता अभियान तहत घर घर जाकर बना रहे सदस्य...
हर बूथ पर 100 कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य...
दमोह - अपडेट
दमोह कटनी हाइवे पर हुए भीषण हादसा मामला
हादसे में घायल की इलाज के दौरान हुई मौत
जबलपुर अस्पताल में चल रहा था इलाज
अब हादसे में मरने वालों की संख्या बढकर हुई 9
समन्ना के पास कुचला था ट्रक ने ऑटो को मारी थी टक्कर
मुरैना - शहर में बेखौफ बदमाश
सिविल ड्रेस में घूम रहे सब इंस्पेक्टर से छीना मोबाइल
SP कार्यालय में पदस्थ सब इंस्पेक्टर से मोबाइल छीने
बदमाश आईफोन को लेकर भागने में हुए कामयाब
कोतवाली थाना क्षेत्र की सिंधी कॉलिनी की घटना
लूट की घटना का CCTV फुटेज आया सामने
बदमाशों की तलाश में जुटी कोतवाली थाना पुलिस
इंदौर
तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट का मामला
इंदौर में संत समुदाय आज निकालेंगे ज्ञापन यात्रा
नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामीजी विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज के आवाहन पर निकलेगी यात्रा
शाम 4 बजे श्री लक्ष्मीवेंकटेश मंदिर से कलेक्टर कार्यालय तक निकलेगी यात्रा
इंदौर के सभी मंदिरों के पुजारी और संत होंगे शामिल
बालौदा बाजार -
APL अपोलो प्लांट में हादसा
मजदूर की क्वाइल में दबकर मौत
परिजनों का हंगामा जारी
प्लांट की गेट में बैठे परिजन
उचित मुआवजे की कर रहे मांग
रिंगनी के अपोलो प्लांट की घटना
इंदौर
नीट यूजी काउंसलिंग का सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट आज
एमजीएम की 250 में से 33
निजी कॉलेज की 149 सीटों पर होंगे एडमिशन
27 से होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
4 अक्टूबर के बाद होगी सेकंड राउंड काउंसलिंग
इंदौर
नीट यूजी काउंसलिंग का सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट आज
एमजीएम की 250 में से 33
निजी कॉलेज की 149 सीटों पर होंगे एडमिशन
27 से होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
4 अक्टूबर के बाद होगी सेकंड राउंड काउंसलिंग
गुजरात-
साबरकांठा में भीषण सड़क हादसा
ट्रेलर और कार में हुई टक्कर
हादसे में 7 लोगों की मौत
हादसे में एक युवक की हालत गंभीर
घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती
साबरकांठा के हिम्मत मगर की घटना
छग राज्य युवा आयोग अध्यक्ष की हुई नियुक्ति
विश्व विजय सिंह तोमर बने राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष
खेल व युवा कल्याण विभाग ने जारी किया आदेश
BJYM के अंबिकापुर जिला अध्यक्ष है विश्व विजय सिंह तोमर
लोरमी
IBC24 की खबर का बड़ा असर
लोमड़ी को पकड़ने जगह जगह पिंजरे लगाए गए
एक्सपर्ट डाक्टर की टीम भी गांव पहुंची
गांव में मुनादी करा कर जागरुक कर रही वन विभाग
मुरैना -
पुलिस और प्रशासन की अपराधियों के खिलाफ अनोखी मुहिम
अपराधिक मामलों में लिप्त होने वाले 5 लोगों के लाइसेंस निलंबित
पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने की निलंबन की कार्रवाई
देवगढ़, अंबाह और महुआ थाना क्षेत्र के लोगों की लाइसेंस किए निलंबित
पहले में भी 6 से अधिक लाइसेंस किया जा चुके हैं निलंबित
जिले में लगातार बढ़ रही है फायरिंग और गोलीबारी की घटना
अपराधियों में खौफ पैदा करने पुलिस चला रही अनोखी मुहिम
16 देशों से आए प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका, मैक्सिको, गुयाना, दक्षिण कोरिया, सोमालिया, पनामा, सिंगापुर, नाइजीरिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, नॉर्वे, तंजानिया, रवांडा, अल्जीरिया और फिलीपीन के दिल्ली स्थित दूतावासों के राजनयिक शामिल थे। अधिकारिओं ने बताया कि अधिकतर दूतावासों का प्रतिनिधित्व दूतावास प्रभारी और दूतावास के उप प्रमुख करते हैं। अन्य का प्रतिनिधित्व मंत्री-परामर्शदाता और परामर्शदाता स्तर के राजनीतिक अधिकारी करते हैं।
ग्वालियर
स्कूल में बच्चों के सामने भिडे टीचर्स,
मास्टर ने मैडम को चप्पल से पीटा,
शिक्षिका ने भी सैंडल से धुना,
दोनों ने सिरोल थाना में की शिकायत,
शासकीय माध्यमिक विद्यालय अडृपुरा का मामला,
प्राथमिक विद्यालय की शिक्षका विद्या रतूड़ी और माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक शिशुपाल जादौन के बीच हुआ था विवाद