Today News and Live Update 25 Navomber 2024
LIVE NOW

Today News and Live Update 25 Navomber 2024: संसद का शीतकालीन सत्र आज से, पीएम मोदी बोले- जिन्हें जनता ने 80 बार नकारा, वो संसद का काम रोकते हैं’

संसद का शीतकालीन सत्र आज से, IPL मेगा नीलामी का दूसरा दिन, Today News and Live Update 25 Navomber 2024

Edited By :   Modified Date:  November 25, 2024 / 10:50 AM IST, Published Date : November 25, 2024/9:30 am IST

नई दिल्लीः चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर..

संसद का शीतकालीन सत्र आज सेः Today News and Live Update 25 Navomber 2024 संसद के सोमवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में अदाणी और वक्फ संशोधन विधेयक की ही गूंज सुनाई देने के आसार हैं। अदाणी समूह को लेकर समय-समय पर सरकार पर निशाना साधते रहे विपक्ष ने रिश्वत प्रकरण सामने आने के बाद और भी हमलावर रुख अपना लिया है। विपक्षी इंडिया ब्लॉक अदाणी मामले में पहले ही दिन चर्चा कराने पर अड़ा है। दूसरी तरफ, सरकार ने विपक्ष के विरोध की परवाह न करते हुए वक्फ संशोधन विधेयक इसी सत्र में पेश करने का संकेत दिए हैं।

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन करेंगे पीएम मोदीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। 30 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन में 100 से ज्यादा देशों के 1,500 प्रतिनिधि शामिल होंगे। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन के 130 साल के इतिहास में पहली बार भारत में वैश्विक सहकारिता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। बता दें किअंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर एक स्मारक टिकट भी जारी किया जाएगा।

Read More : Who is Mahesh From Bhopal? कौन हैं महेश? न जिला प्रशासन को जानकारी…न भाजपा को है पता, पीएम मोदी ने मन की बात में की जमकर तारीफ

 दिल्ली में सांसों को मामूली सी राहतः Today News and Live Update 25 Navomber 2024 दिल्ली समेत एनसीआर में अभी आने वाले दिनों में प्रदूषण से राहत नहीं मिलने के संकेत हैं। सोमवार सुबहर दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की एक परत दिखी। सीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह सात बजे आनंद विहार में एक्यूआई 333 दर्ज हुआ है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई) रविवार को बहुत खराब श्रेणी में दर्ज रहा। वायु प्रदूषण को लेकर चिंताओं के बीच गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद के स्कूलों में आज भी छुट्टी है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगभग एक महीने से खतरनाक बना हुआ है। बीती 30 अक्टूबर को पहली बार एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज हुआ था।

Read More : Fire in Aircraft Engine: लैंडिंग करते ही आग का गोला बना विमान, एयरपोर्ट पर धूं-धूंकर धधका जहाज, यात्रियों और चालक दल को ऐसे निकाला गया बाहर

संभल हिंसा में 4 मौतः संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा में 4 युवकों की मौत हो गई। हिंसा में सीओ अनुज चौधरी और एसपी के PRO के पैर में गोली लगी। एसपी समेत 22 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए। हिंसा के बाद 24 घंटे के लिए संभल तहसील में इंटरनेट बंद कर दिया गया। नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने एक दिसंबर तक संभल जिले में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पाबंदी लगा दी है। पूरे शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है। जामा मस्जिद जाने वाले सभी तीन रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा, ‘आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। रासुका लगाया जाएगा’