छत्तीसगढ़ में 10 नक्सली ढेर: बस्तर के IG पी. सुंदरराज ने कहा, “सुकमा जिले के दक्षिणी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिले थे। ऑपरेशन के लिए DRG बल को भेजा गया था। आज, 22 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे DRG और नक्सलियों के बीच कई बार गोलीबारी हुई। मुठभेड़ के बाद जब इलाके की तलाशी ली गई तो 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। AK-47, SLR, INSAS जैसे स्वचालित और अर्ध-स्वचालित हथियार बरामद किए गए। आस-पास के इलाकों में अभी भी तलाशी जारी है। अतिरिक्त बल को सुदृढ़ीकरण के लिए भेजा गया है…”
पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की यात्रा पूरी करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत नाइजीरिया से की थी। इसके बाद वो जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंचे थे और फिर वहां से गुयाना की यात्रा की थी।
कोल्हापुर में छात्र की मौत: कोल्हापुर में एक छात्र पर स्कूल का गेट गिर गया और उसकी मौत हो गई। कोल्हापुर के करवीर तालुका के केरले गांव की घटना है। कुमार हाई स्कूल के 6वीं कक्षा के छात्र स्वरूप माने की मौत हुई है। लोहे का गेट जंग लगने से खराब हो गया था और इसकी शिकायत भी दी गई थी, लेकिन भारी भरकम गेट मासूम पर गिर गया। गेट बच्चे के सिर में लगा। मृत बच्चे को सीपीआर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन इलाज से पहले ही बच्चे की मौत हो गई। दोपहर के भोजन के लिए जाते समय हादसा हुआ।
Sanatan Hindu Ekta Yatra: ‘दम हो तो मुझे रोक के…
4 hours agoToday News and LIVE Update 22 November 2024: सुकमा में…
40 seconds ago