Today News and Live Update 16 November 2024
LIVE NOW

Today News and Live Update 16 November 2024: आज से नाइजीरिया दौरे पर पीएम मोदी, दिल्ली में सांसों पर संकट, यूपी में 10 बच्चों की मौत, यहां जानें आज की सभी बड़ी खबरें

आज से नाइजीरिया दौरे पर पीएम मोदी, दिल्ली में सांसों पर संकट, Today News and Live Update 16 November 2024

Edited By :   Modified Date:  November 16, 2024 / 10:17 AM IST, Published Date : November 16, 2024/8:57 am IST

चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर…

पीएम मोदी आज से नाइजीरिया दौरे परः Today News and Live Update  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16-17 नवंबर को नाइजीरिया के दौरे पर रहेंगे। इसी के साथ उनके तीन देशों के विदेश दौरे की शुरुआत हो जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी 16-17 नवंबर को अफ्रीकी देश नाइजीरिया की यात्रा के बाद ब्राजील पहुंचेंगे। जहां पीएम जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे गुयाना के दौरे पर रहेंगे। 17 नवंबर को राष्ट्रपति विला में उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वह राष्ट्रपति टीनूबू के साथ अकेले में बैठक करेंगे और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों और इसके सभी पहलुओं की समीक्षा की जाएगी।

Read More : Jhansi Medical College Fire News: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत, डिप्टी सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान 

दिल्ली में सांसों पर संकटः Today News and Live Update  लगातार प्रदूषित हो रही हवा दिन में तीन से चार सिगरेट के बराबर फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रही है। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के चिकित्सकों का कुछ ऐसा ही कहना है। जहरीली हवा के कारण सांस संबंधी समस्या से ग्रस्त मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। चिकित्सकों की सलाह है कि लोग जो खराब हवा के प्रति बेहद संवेदनशील हैं, वह मास्क का प्रयोग करें नहीं तो यह फेफड़ों को बहुत नुकसान हो सकता है। ग्रेनो में वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थिति पर नजर डाली जाए तो शुक्रवार को नॉलेज पार्क-5 में एक्यूआई -314 था। यह बेहद खराब स्थिति थी। हवा की खराब गुणवत्ता के कारण लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं सामने आने लगी हैं।

10 बच्चों की मौतः उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे में शिकार नवजातों के परिजनों को शासन द्वारा पांच-पांच लाख रुपयों की सहायता की घोषणा की गई है। घायलों के परिजनों को पचास-पचास हजार की सहायाता मिलेगी। सीएम ने कहा कि यह सहायता राशि जल्द से जल्द मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुई दुर्घटना पर गहरा दुःख जताया है। शुक्रवार देर रात घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने रातों-रात उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को मौके पर भेजा।

Read More : Jhansi Medical College Fire News: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत, डिप्टी सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान 

योगी सरकार के मंत्री पर हमलाः यूपी के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ (मन्नू कोरी) के काफिले पर ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में भीड़ ने हमला बोल दिया। शुक्रवार शाम को मंत्री के सुरक्षाकर्मी समेत स्टाफ को गाड़ी से नीचे घसीटकर लात-घूंसों से पीटा। सुरक्षाकर्मी को पीटने के साथ ही भीड़ में शामिल लोग उसकी सर्विस पिस्टल लूट ले गए। मंत्री के काफिले पर हमले की खबर मिलने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आला पुलिस अफसर भी पहुंच गए। पुलिस ने देर शाम नाकेबंदी करके दो आरोपियों को गिरफ्तार करके पिस्टल बरामद कर ली।

मौसम का हालः देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल रहा है। जहां उत्तर भारत में सर्दी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है वहीं दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। दूसरी ओर दिल्ली और आस-पास के इलाकों में वायु प्रदूषण ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में गरज और चमक के साथ तेज बारिश का अनुमान लगाया है। इन इलाकों में 15 नवंबर तक बारिश जारी रहेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो