Today Live News and Updates 14 July 2024

Today Live News and Updates 14 July 2024 : केपी शर्मा ओली होंगे नेपाल के अगले प्रधानमंत्री, कल 11 बजे लेंगे शपथ

नेपाल के राष्ट्रपति ने सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली को अगला प्रधानमंत्री नियुक्त किया!Today Live News and Updates 14 July 2024

Edited By :  
Modified Date: July 14, 2024 / 11:04 PM IST
,
Published Date: July 14, 2024 9:44 am IST

इंदौर। Today Live News and Updates 14 July 2024: नेपाल के राष्ट्रपति ने सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली को अगला प्रधानमंत्री नियुक्त किया: राष्ट्रपति कार्यालय। शपथ समारोह कल सुबह 11 बजे निर्धारित है।

 

नई दिल्लीः Today Live News and Updates 14 July 2024: ओडिशा: जगन्नाथ मंदिर ‘रत्न भंडार’ को फिर से खोलने के लिए गठित पैनल के अध्यक्ष और ओडिशा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विश्वनाथ रथ ने कहा, “जैसा कि तय किया गया था, और जैसा कि सभी जानते हैं, सरकार ने तीन भागों में आवश्यक SOP जारी कर दिए हैं- एक रत्न भंडार खोलने के लिए है, फिर दोनों ‘भंडारों’ में रखे आभूषणों और कीमती सामानों को गर्भगृह के अंदर पूर्व-आवंटित कमरों में ले जाना है। आज हमने एक बैठक बुलाई जिसमें हमने रत्नभंडार खोलने और आभूषणों की देखभाल करने का फैसला किया… बैठक में हुई चर्चा और ‘पुरोहितों’ और ‘मुक्ति मंडप’ के सुझावों के अनुसार, रत्न भंडार खोलने का सही समय दोपहर 1:28 बजे है… यह प्रक्रिया वीडियो रिकॉर्डिंग के दो सेटों के साथ की जाएगी और दो प्रमाणपत्र होंगे… यह एक चुनौती होगी क्योंकि हमें अंदर की स्थिति के बारे में पता नहीं है क्योंकि यह आखिरी बार 1985 में खोला गया था… हम आज किसी भी हालत में ताले खोल देंगे।”

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers