Home » Breaking-news » Today Live News and Updates 11 April 2024: CM Mohan Yadav addressing the public meeting in Churhat
Today Live News and Updates 11 April 2024: सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के चुरहट में सीएम मोहन यादव आमसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर निराशा का माहौल है।
Today Live News and Updates 11 April 2024: करौली (राजस्थान): पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज राजस्थान में ही नहीं पूरे देश में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है इसलिए इंडी गठबंधन के लोग मोदी के खिलाफ एकजूट हो रहे हैं,एक मोदी कह रहा है कि भ्रष्टाचार हटाओं और दूसरी तरफ वो लोग भ्रष्टाचार को बचाओं कह रहे हैं।”
#WATCH करौली (राजस्थान): पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज
राजस्थान में ही नहीं पूरे देश में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है इसलिए इंडी गठबंधन के लोग मोदी के खिलाफ एकजूट हो रहे हैं,एक मोदी कह रहा है कि भ्रष्टाचार हटाओं और दूसरी तरफ वो लोग भ्रष्टाचार को बचाओं कह रहे… pic.twitter.com/yOI9DDtFIP— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
Today Live News and Updates 11 April 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए अब काफी कम दिन बचे हुए है। तो वहीं मध्यप्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस जोरशोर से प्रसार प्रसार में लगी हुई है। बीजेपी ने इस बार सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा ठोका है। पीएम मोदी से लेकर कई बीजेपी के दिग्गज नेता एमपी में चुनावी रैलियां कर जनता को संबोधित कर रहे है। आज अमित शाह और राजनाथ सिंह एमपी के दौरे पर है। अमित शाह मंडला में जनता को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की।
मंडला से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह || LIVE @BJP4MP | @AmitShah | #BJP | #MadhyaPradesh | @DrMohanYadav51 | @CMMadhyaPradesh | #AmitShah
https://t.co/BBS8SMA50T— IBC24 News (@IBC24News) April 11, 2024
13 अप्रैल को जगदलपुर में राहुल गांधी की सभा
PCC प्रभारी सचिन पायलट कल रायपुर आएंगे
पायलट रायपुर एयरपोर्ट से ही जगदलपुर जाएंगे
राहुल गांधी की सभा की तैयारियों का जायजा लेंगे
रायपुर ब्रेकिंग ,
मुख्यमंत्री साय कल रहेंगे दो जिलों के दौरे पर,
महासमुंद और बीजापुर जिले में जनसभा को करेंगे संबोधित,
11:30 महासमुंद जिले के लिए होंगे रवाना,
12 बजे तुमगांव में बड़ी जनसभा को मुख्यमंत्री साय करेंगे संबोधित,
2:30 बजे बीजापुर जिले के भैरमगढ़ पहुंचेंगे सीएम,
भैरमगढ़ में जनसभा को करेंगे संबोधित,
मुख्यमंत्री साय का बस्तर लोकसभा में होगा मेगा रोड शो,
बस्तर में सीएम रोड शो में होंगे शामिल
बलरामपुर-
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर कसा तंज
कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के तीर धनुष वाले बयान पर बोले
नक्सली विचारधारा से जुड़े लोग ही करते है नक्सलियों की वकालत
लखमा पर पहले भी लग चुके है नक्सलियों से जुड़े रहने के आरोप
नक्सलियों के बदौलत वहां राज कर रहे है ये लोग: रामविचार नेताम
टीकमगढ़-
जैन मंदिर में चोरी का CCTV वीडियो आया सामने
मंदिर में चोरी करते दिख रहा आरोपी
बीती रात हटा गांव के जैन मंदिर में हुई थी चोरी
अष्टधातु की मूर्ति समेत चांदी के छत्र मंदिर से पार
जैन समाज ने बल्देवगढ़ थाने में दर्ज कराई शिकायत
शिकायत पर मामले की जांच में जुटी पुलिस
बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
दमोह -
SP कार्यलय में बेहोश हुई महिला
बच्ची के अगुवा करने की शिकायत करने पहुंची थी
पीड़िता को मुस्लिम युवक दे रहा था धमकी
पुलिस ने महिला को अस्पताल में कराया भर्ती
बिलासपुर_
बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह का बड़ा बयान
लखमा और महंत के बयान को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
कहा,
जिस तरह बयानबाजी कर रहे कांग्रेस की ये कोई साजिश हो सकती है
कवासी लखमा झीरम सहित अन्य घटनाओं में संदिग्ध रहे हैं
कांग्रेस हार के डर से हताश ,निराश हैं और बौखलाहट में है।
पीएम को डंडे से मारो पीटो हत्या कर दो ये संसदीय शब्द नहीं
कोंगेसी सीमा लांघने का काम कर रहे हैं।
BJP सरकार आरक्षण खत्म कर रही है: कांग्रेस
कांग्रेस के आरोप पर CM विष्णु देव साय ने कहा
आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा: CM साय
आदिवासियों को कांग्रेस के भ्रम में नहीं पड़ना है
कांग्रेस भ्रम फैलाकर वोट लेना चाहती है: CM साय
डोंगरगढ़
कांग्रेस को एक और झटका
नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष भाजपा में शामिल
उमा महेश वर्मा हुए भाजपा में शामिल
वार्ड नंबर 8 की पार्षद अलका सहारे भी भाजपा में शामिल
CM विष्णुदेव साय की मौजूदगी में ली सदस्यता
जांजगीर-
नहर में मिली मासूम बच्ची की लाश
बच्ची के सिर पर चोट के मिले है निशान
अर्जुनी गांव की नहर में मिली है लाश
अकलतरा पुलिस को दी गई सूचना
पुलिस मौके पहुंचकर जांच में जुटी
मोहला मानपुर
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
नक्सलियों के कुरियर बॉय को किया गिरफ्तार
बड़े नक्सलियों के संपर्क में था कुरियर बॉय
शहरी नेटवर्क के लिए किया करता था काम
कुछ दिन पहले रायपुर पहुंचाए थे 2 लाख रुपये
कुरियर बॉय मानपुर ब्लाक का निवासी
भाजपा ज्वाइनिंग अपडेट्स
कांग्रेस को एक और बड़ा झटका
छिंदवाड़ा के जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना होंगे भाजपा का शामिल
पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सक्सेना के पुत्र है अमित सक्सेना
जमीनी मजबूत पकड़ वाले नेता माने जाते हैं अमित सक्सेना
भिलाई
स्मृति नगर में ACB और EOW का छापा
अतुल सिन्हा के घर मारा छापा
AP त्रिपाठी के करीबी माने जाते हैं अतुल
आबकारी के अफसर रहे है AP त्रिपाठी
अनिल अग्रवाल सौरभ अग्रवाल के घर से निकली eow की टीम...
बड़ी मात्रा में दस्तावेज लेकर निकली eow की टीम......
समता कॉलोनी में सुबह से चल रही थी eow की जांच
शराब घोटाला मामले में लोहा कारोबारियों के यहां पहुंची थी eow की टीम
ब्रेकिंग
गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी सभा
छत्तीसगढ़ में 14 अप्रैल को होगी चुनावी सभा
राजनांदगांव लोकसभा के लिए करेंगे सभा
खैरागढ़ में हो सकती है सभा
सतना-
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह नागौद पहुंचे
चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
बिलासपुर–
जिला अस्पताल में नहीं हो रहा थायरायड का टेस्ट
HC ने मामले को लिया स्वतः संज्ञान
एडिशनल चीफ़ सेकेट्री और सिविल सर्जन को कोर्ट का निर्देश
दोनों को शपथ पत्र कोर्ट में पेश करने का निर्देश
8 मई को होगी मामले में अगली सुनवाई
खून, पेशाब, थायराइड टेस्ट के लिए जाना पड़ता है निजी लैब
गुवाहाटी, असम: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, " हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारा गारंटी कार्ड 8 करोड़ परिवारों तक पहुंचे...इस चुनाव में प्रमुख मुद्दे बेरोजगारी, महंगाई हैं...प्रधानमंत्री लोगों के रोजमर्रा के मुद्दों पर चुप हैं...''
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा नेता अनिल विज ने कहा, "पीएम मोदी ने जो कहा है वो करके दिखाया है। हमने कोई झूठी प्रचार नहीं की।..राहुल गांधी को क्या नजर नहीं आ रहा कि हमने धारा 370 हटा दिया है और आगे भी पीएम मोदी जो कह रहे हैं वो मोदी की गारंटी है।'
अंबाला (हरियाणा): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा नेता अनिल विज ने कहा, "...अब ये सब के सब अंदर जाएंगे।"
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, "कई राष्ट्रीय क्रश होंगे, लेकिन राष्ट्रीय विश्वास की गारंटी केवल पीएम नरेंद्र मोदी से मिलता है। यह देश की जनता का पीएम मोदी पर भरोसा है, ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी ने 2001 से 2024 तक 1 दिन की भी छुट्टी नहीं ली, वह ईमानदारी के साथ देश की सेवा की। उन्होंने अपने जीवन का हर क्षण देश के विकास के लिए लगाया..."
उधमपुर (जम्मू-कश्मीर): 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी गई।
सतना, मध्य प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "भारत में राम राज्य का आगाज होकर ही रहेगा, कोई रोक नहीं सकता...मुझे लगता है कि पीओके में रहने वाले लोग को भी लगता है कि उनका विकास केवल पीएम मोदी के हाथों ही संभव है, पाकिस्तान के हाथों नहीं। पीओके के लोग शायद यह कहेंगे कि वे भारत के साथ रहना चाहते हैं। पीओके हमारा (भारत) हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।”
करौली (राजस्थान): पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज राजस्थान में ही नहीं पूरे देश में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है इसलिए इंडी गठबंधन के लोग मोदी के खिलाफ एकजूट हो रहे हैं,एक मोदी कह रहा है कि भ्रष्टाचार हटाओं और दूसरी तरफ वो लोग भ्रष्टाचार को बचाओं कह रहे हैं।"
बुलन्दशहर: RLD प्रमुख जयन्त चौधरी ने कहा, "हमारा चुनाव चिन्ह नल है और भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल है...कमल को भी पानी की जरूरत होती है, कमल खिलेगा....वो(साइकिल) तो जनता के हाथ में फिसल ही रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " कांग्रेस ने दलितों, आदिवासियों और महिलाओं को कभी भी अवसर और सम्मान नहीं दिया। बीजेपी ने देश के 50 करोड़ से अधिक गरीबों के जनधन खाते खुलवाए। हमने 11 करोड़ परिवारों के लिए शौचालय बनवाए...."
पोर्ट ब्लेयर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने 4 करोड़ पक्के घर बनाए हैं...उसमें से 4 हज़ार पक्के घर अंडमान द्वीप समूह में भी बने हैं। बिष्णु पद रे को जीता कर भेजेंगे तो अंडमान द्वीप समूह में कोई भी कच्ची छत नहीं रहेगा..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " कांग्रेस ने किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया। लेकिन बीजेपी सरकार निरंतर किसानों को समृद्ध बनाने के लिए काम कर रही है। आज देश के 10 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है।"
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, "परिवारवादी गठबंधन का उद्देश्य है- अपने बेटे, बेटी, भतीजे को सत्ता दिलाना। शरद पवार का उद्देश्य है- अपनी बेटी को मुख्यमंत्री बनाना, उद्धव ठाकरे का उद्देश्य है- अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना, स्टालिन का उद्देश्य है- अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना, बंगाल में ममता दीदी का उद्देश्य है- अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना, सोनिया गांधी का उद्देश्य है- राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाना।"
मध्य प्रदेश के कटनी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने 70 साल तक जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार के आधार पर राज किया। PM मोदी ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम किया।"
उधमपुर, जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "2014 से पहले इस क्षेत्र की उपेक्षा की गई थी क्योंकि यहां के लोग राष्ट्रवाद और देशभक्ति के साथ हमेशा खड़े रहे और तुष्टीकरण की नीति का पालन करने वाली कांग्रेस सरकारों ने जानबुझकर इस क्षेत्र की उपेक्षा की..."
अमेठी, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "आपने इस क्षेत्र में कांग्रेस की राजनीति देखी है। आप सभी ने गंभीर परिस्थितियों के दौरान कांग्रेस को गायब होते देखा है। जब कोविड आया तो कांग्रेस पार्टी का कोई भी व्यक्ति अमेठी में नजर नहीं आया था.. मैं जाति के आधार पर नहीं बल्कि अमेठी के एक कर्तव्यनिष्ठ नागरिक के रूप में आपका समर्थन मांग रही हूं..."
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पोर्ट ब्लेयर पहुंचे, आज वे यहां एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।"
बिलासपुर–
जिला अस्पताल में नहीं हो रहा थायरायड का टेस्ट
HC ने मामले को लिया स्वतः संज्ञान
एडिशनल चीफ़ सेकेट्री और सिविल सर्जन को कोर्ट का निर्देश
दोनों को शपथ पत्र कोर्ट में पेश करने का निर्देश
8 मई को होगी मामले में अगली सुनवाई
खून, पेशाब, थायराइड टेस्ट के लिए जाना पड़ता है निजी लैब
रायपुर
- आचार संहिता में ट्रांसफर मामले में IAS को चुनाव आयोग का नोटिस
- 2 घंटे में जवाब देने को कहा गया
- NHM मिशन संचालक जगदीश सोनकर को दिया नोटिस
- सोनकर ने किए थे एक साथ 50 से ज्यादा विवादित ट्रांसफर
BJP ने कांग्रेस नेताओं की कुत्ते से की तुलना
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा
यह BJP के चरित्र और संस्कार को बताता है
BJP ने जिस मुहावरे का प्रयोग किया उसका वैसा ही चरित्र है
कटनी- कुछ ही देर में पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह
विजयराघवगढ़ के बरही में करेंगे जनसभा
खजुराहो लोस प्रत्याशी VD शर्मा रहेंगे मौजूद
शहडोल लोस प्रत्याशी हमांद्री सिंह रहेंगे मौजूद
मऊगंज, मध्य प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हम(भाजपा) जो कहते हैं वो करते हैं... जब चुनाव होता है तो हम सोच-समझ कर और नाप-तोल कर घोषणापत्र तैयार करते हैं... 2014 में जब वे(पीएम मोदी) प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बने थे तो मैं ही राष्ट्रीय अध्यक्ष था। उन्होंने मुझसे कहा था कि घोषणापत्र में कुछ ऐसा ना हो कि जिसे हम कह दें और फिर कर ही ना पाएं... 1984 से लगातार भाजपा अपने घोषणापत्र में कहती चली आ रही है कि हमारी सरकार बनेगी, संसद के दोनों सदनों में हमें बहुमत मिलेगा तो अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर बनाने से हमें दुनिया की कोई ताकत नहीं रोग पाएगी... हुआ है अदालत के फैसले से लेकिन अवसर हम लोगों को मिला है...भगवान राम अपनी झोपड़ी से निकलकर अपने महल में स्थापित हो चुके हैं। मुझे लगता है कि भारत में ये राम राज्य आने का शुभ संकेत है।"
#WATCH मऊगंज, मध्य प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हम(भाजपा) जो कहते हैं वो करते हैं... जब चुनाव होता है तो हम सोच-समझ कर और नाप-तोल कर घोषणापत्र तैयार करते हैं... 2014 में जब वे(पीएम मोदी) प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बने थे तो मैं ही राष्ट्रीय अध्यक्ष था। उन्होंने मुझसे… pic.twitter.com/L86GLl9tRJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
औलावृष्टि और गेहूं खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिए प्रशासन को निर्देश.....
80% अनाज पहले से कवर्ड, जो ओपन में हैं उसको सुरक्षित करने के निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि ओलावृष्टि को लेकर प्रशासन को निर्देश जारी कर किये गए हैं।
किसी भी जिले में जनहानि, पशुहानि या किसी प्रकार का नुकसान होगा तो सरकार उसके प्रति गंभीर रहेगी। उसकी क्षतिपूर्ति करने के लिए मुआवजा दिया जाएगा, प्रदेश सरकार इसके लिए कृत संकल्पित है।
डॉ यादव ने कहा कि गेहूं को कवर्ड परिसर में रखने के निर्देश जारी किये गए हैं। 80% अनाज पहले से कवर्ड परिसर में है, लेकिन जो ओपन में है, उसको भी सुरक्षित करने के निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। गेहूं की जो फसल आ रही है, उसकी चमक कमजोर थी। किसी कारण से उनको खरीदने में कठिनाई आ रही थी। वो निर्देश भी स्पष्ट हो गए हैं, किसान को किसी प्रकार का कष्ट न आने दें.
किसान के साथ सरकार खड़ी है।
हैदराबाद: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं, "मैं अपनी पार्टी और पूरे हैदराबाद की ओर से सभी को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं देता हूं। हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि वह हमारा 'रोजा' स्वीकार करे। हमें उम्मीद है कि अल्लाह हमारी प्रार्थनाओं को स्वीकार करेगा।" यह पवित्र महीना हमें अगले 11 महीनों तक इसी तरह अपना जीवन जारी रखने में मदद करता है। अल्लाह न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में शांति बनाए रखे। अल्लाह हमें बुरी ताकतों से लड़ने की ताकत दे।''
#WATCH | Hyderabad: AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "On behalf of my party and the entire Hyderabad, I extend my wishes to everyone on Eid-ul-Fitr. We pray Allah to accept our 'Roza'. We hope that Allah accepts our prayers in this holy month and helps us to continue our lives… https://t.co/AgcQLJoFnz pic.twitter.com/WNcoPn2daQ
— ANI (@ANI) April 11, 2024
चेन्नई: कामराज मेमोरियल हॉल के खराब रखरखाव पर, दक्षिण चेन्नई से भाजपा उम्मीदवार डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन कहते हैं, "...मैं यात्रा कर रहा था और अचानक मैंने कार रोक दी, इस प्रतिष्ठित और भावनात्मक रूप से जुड़े हुए स्थान के सामने गन्ने की भूसी का ढेर लगा हुआ था। ..मैंने सोचा कि उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करूं; मुझे उन्हें इस स्मारक की दयनीय स्थिति के बारे में बताना चाहिए... मुझे नहीं लगता कि कामराज केवल कांग्रेस का गौरव हैं, वह तमिलनाडु का भी गौरव हैं...''
#WATCH | Chennai: On the ill maintenance of Kamaraj Memorial Hall, BJP candidate from South Chennai Dr Tamilisai Soundararajan says, "...I was travelling and suddenly I stopped the car, sugarcane husk was totally heaped in front of this prestigious and emotionally attached… pic.twitter.com/PaC8q3tKSe
— ANI (@ANI) April 11, 2024
राजद सांसद डॉ मीसा भारती के बयान पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस का कहना है, ''पहले उन्हें (मीसा भारती को) अपने और अपने परिवार के बारे में सोचना चाहिए. ये लोग कई तरह के घोटालों और भ्रष्टाचारों में फंसे हुए हैं. ये वो आरोप नहीं हैं जो हमने लगाए हैं.'' बनाया, अदालत ने उन्हें सज़ा दी है. उन्हें ऐसी बातें कहकर लोकतंत्र और न्यायपालिका का मज़ाक उड़ाना बंद करना चाहिए.”
#WATCH | On RJD MP Dr Misa Bharti's statement, Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says, "First she (Misa Bharti) should think about herself and her family. These people are stuck in so many types of scams and corruptions. these are not the allegations we have made, the court… pic.twitter.com/nOD95asNLY
— ANI (@ANI) April 11, 2024
10 दुकानों का ताला तोड़ने वाले चोर को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता....
आरोपी ने एक रात में 10 दुकानों का ताला तोड़कर की थी चोरी....
पुलिस आज दोपहर करेगी खुलासा...
देवेंद्र नगर थाने का मामला
मऊगंज-
मऊगंज के नईगढ़ी पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह
बीजेपी के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह करेंगे संबोधित
बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के पक्ष में करेंगे जनसभा
दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद के इस्तीफे पर दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, "सबको पता है कि राज कुमार आनंद ने क्यों इस्तीफा दिया। नवंबर में उनके घर पर 23 घंटे की रेड होती है... राज कुमार आनंद के साथ हमारी सहानुभूति है। वे बहुत दबाव में गए हैं। उन पर ED का दबाव था..."
#WATCH दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद के इस्तीफे पर दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, "सबको पता है कि राज कुमार आनंद ने क्यों इस्तीफा दिया। नवंबर में उनके घर पर 23 घंटे की रेड होती है... राज कुमार आनंद के साथ हमारी सहानुभूति है। वे बहुत दबाव में गए… pic.twitter.com/QG9z7z5BAq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
रायपुर ब्रेकिंग ,
भाजपा नेता केदार गुप्ता की PC ,
इंडी गठनबंधन के साथी केजरीवाल को क्या नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत डिफाल्टर कहेंगे ,
उनके खिलाफ की कार्यवाही और गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट ने भी सही ठहराया है ,
कांग्रेस अपने के गठबंधन दलों के साथियों के खिलाफ क्यों मौन है ,
आप पार्टी के किसी मंत्री पर आरोप लगता है तो उनसे इस्तीफा मांग लिया जाता है केजरीवाल से इस्तीफा क्यों मांगा जा रहा है ,
कोरबा- कटघोरा वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
वनभूमि पर अवैध रूप से बोर खुदाई पर की कार्रवाई
बोर खोदने की मशीन जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार
कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज के जंगल का मामला
जबलपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "... आज हमारे देश के गृह मंत्री मध्य प्रदेश की धरती पर आ रहे हैं। मैं उनका अभिनंदन और स्वागत करता हूं। जिस प्रकार से इस समय पूरे देश और प्रदेश का माहौल है, तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार बनना साफ दिखाई दे रहा है... "
#WATCH जबलपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "... आज हमारे देश के गृह मंत्री मध्य प्रदेश की धरती पर आ रहे हैं। मैं उनका अभिनंदन और स्वागत करता हूं। जिस प्रकार से इस समय पूरे देश और प्रदेश का माहौल है, तीसरी बार प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/iWqSVjGCBa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
सागर-
खेत में बने मकान में मिले पति पत्नी के शव
महिला का खून से सना और पति का फंदे पर झूलता शव मिला
मौके पर ही मिली खून से सनी कुल्हाड़ी
पत्नी की हत्या कर पति के आत्महत्या करने की आशंका
पुलिस पहुंची मौके पर,जांच में जुटी
बंडा थाना क्षेत्र के बम्होरी गांव की घटना
मंत्री केदार कश्यप ने विपक्ष को सियार बताते हुए कहा
पीएम मोदी दुनिया के सबसे ताकतवर नेता हैं
सियारों के हुआ-हुआ करने से शेर नहीं भागता
शेर मोदी के दहाड़ने से सब बिल में घुस रहे है
पीलीभीत-
सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
2 बाइक सवारों को डंपर ने मारी टक्कर
ईद की नमाज पढ़ कर वापस आ रहे सभी
निसरा और बारात भोज गांव के पास की घटना
पीलीभीत हरिद्वार नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा
जबलपुर@कानून को ठेगा दिखा रहे बदमाश
बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंककर फैलाई दहशत
मोबाइल दुकान के बाहर पेट्रोल बम फेंककर बदमाश हुए फरार
घमापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
बीती रात की है घटना,सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल
#WATCH रायपुर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "ममता बनर्जी अभी भी इस बात को समझें और देश के संविधान व देश के कानून के अनुरूप व्यवहार करें। पश्चिम बंगाल की जनता उनके इन कृत्यों से जितनी परेशान है, पश्चिम बंगाल का जो… pic.twitter.com/QH5q4DlTpt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
जबलपुर@सीएम डॉ मोहन यादव का बयान
देश में मोदी मय वातारण,मध्यप्रदेश में चारो ओर है मोदी और बीजेपी का माहौल
कांग्रेस मध्यप्रदेश में सभी लोकसभा सीटें हारने जा रही है
कांग्रेस में है निराश का माहौल
छिंदवाड़ा में कमलनाथ के सहयोगी,कांग्रेस के जिम्मेदार नेता एक एक कर छोड़ रहे साथ
ओलावृष्टि और बारिश को लेकर जारी किए है निर्देश
किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करेगी सरकार
फसलों के नुकसान का आंकलन कर किसानों को दिया जाएगा मुआवजा
खरीदी केंद्रों में खुले में रखे गेंहू,दलहन को गोदामो में पहुंचाने के दिए निर्देश
मध्यप्रदेश की धरती पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत है,
पहले चरण के चुनाव का आख़िरी दौर चल रहा है
केंद्रीय मंत्री अमित शाह मंडला समेत अन्य जगह पर आज प्रचार करने आ रहे है
कवर्धा- पुलिस ने 4 सटोरियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों से 12270 नकद, 6 लाख की सट्टा पट्टी जब्त
सूचना पर साइबर सेल और पुलिस ने कीसंयुक्त कार्रवाई
2 सटोरिया रायपुर और 2 सटोरिया कवर्धा के निवासी
सिटी कोतवाली क्षेत्र का मामला
जबलपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...पूरा प्रदेश मोदीमय हो चुका है। कांग्रेस इस बार यहां सभी सीटों पर हारेगी...छिंदवाड़ा में रोज कमलनाथ के सहयोगी भाजपा में शामिल हो रहे हैं, यह बताता है कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस की विदाई तय है..."
#WATCH जबलपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...पूरा प्रदेश मोदीमय हो चुका है। कांग्रेस इस बार यहां सभी सीटों पर हारेगी...छिंदवाड़ा में रोज कमलनाथ के सहयोगी भाजपा में शामिल हो रहे हैं, यह बताता है कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस की विदाई तय है..." pic.twitter.com/EKbJw81jjP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "मैं ईद के मौके पर हमारे मुस्लिम भाई-बहनों को बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं और ये भरोसा दिलाता हूं कि हमारी सरकार उनके हक़ और हुक़ूक़ के लिए लगातार काम करती रहेगी..."
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "मैं ईद के मौके पर हमारे मुस्लिम भाई-बहनों को बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं और ये भरोसा दिलाता हूं कि हमारी सरकार उनके हक़ और हुक़ूक़ के लिए लगातार काम करती रहेगी..." pic.twitter.com/gro4VzX2cF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
हरदा- BMW कार से शराब जब्त
41 हजार रूपए की शराब जब्त
आरोपी के घर से देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस बरामद
हंडिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्ता
संबलपुर, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "जिन लोगों ने संविधान को तार-तार किया था...सभी प्रकार की संवैधानिक संस्थाओं को कुचलने का काम कांग्रेस पार्टी ने ही किया है...भाजपा संविधान को सर्वोपरि मानती है...कांग्रेस पार्टी को इस बार पराजय का सामना करना पड़ेगा..."
#WATCH संबलपुर, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "जिन लोगों ने संविधान को तार-तार किया था...सभी प्रकार की संवैधानिक संस्थाओं को कुचलने का काम कांग्रेस पार्टी ने ही किया है...भाजपा संविधान को सर्वोपरि मानती है...कांग्रेस पार्टी को इस बार पराजय का सामना करना… pic.twitter.com/XFp1TrZBrr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
हाथ जोड़कर महंत ने कहा मोदी के खिलाफ नहीं बोलूंगा
मामले पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा
तीर कमान से निकल चुकी है, दूर तलक तक जाएगी
लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईद की मुबारकबाद दी और कहा, "आज ईद के मौके पर मैं अपनी तरफ से आप सभी को बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं... ये त्योहार जहां हम एक-दूसरे के गले मिलते हैं, सेवइयां खाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करते हैं, यही हमारे देश की खूबसूरती रही है... हम एक-दूसरे का सम्मान करें और एक-दूसरे को मोहब्बत की नजर से देखें, मैं इसी उम्मीद के साथ आप सभी को ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं..."
#WATCH लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईद की मुबारकबाद दी और कहा, "आज ईद के मौके पर मैं अपनी तरफ से आप सभी को बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं... ये त्योहार जहां हम एक-दूसरे के गले मिलते हैं, सेवइयां खाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करते हैं, यही हमारे देश की खूबसूरती रही है... हम… pic.twitter.com/vWij3tgkl9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
गंगटोक: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "जो पहले की सरकारें थीं वो अलगाव और अज्ञानता में विश्वास करती थीं। इन लोगों को अलग रखों और अज्ञानता में रखों और अपना वोट बैंक बढ़ाओ... लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम बने तो उन्होंने कहा, 'पूर्व की ओर देखें, पूर्व की ओर कार्य करें, तेजी से कार्य करें और पहले कार्य करें'। इसलिए उन्होंने(पीएम मोदी) कहा कि यदि हमारे देश का उत्तरपूर्वी भाग कमजोर रहेगा तो भारत आगे नहीं बढ़ेगा... "
#WATCH गंगटोक: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "जो पहले की सरकारें थीं वो अलगाव और अज्ञानता में विश्वास करती थीं। इन लोगों को अलग रखों और अज्ञानता में रखों और अपना वोट बैंक बढ़ाओ... लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम बने तो उन्होंने कहा, 'पूर्व की ओर देखें,… https://t.co/HypcPGpy8K pic.twitter.com/cPjMKFE5fF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (BSP) से इस्तीफा देने पर लोकसभा सांसद मलूक नागर ने कहा, "...देश के लिए कुछ करना है इसीलिए आज मैंने पार्टी से इस्तीफा दिया है...BSP का यह इतिहास रहा है कि एक कार्यकाल के बाद या तो आपको पार्टी से बाहर कर दिया जाता है या फिर लोग पार्टी छोड़कर चले जाते हैं...हम देश के लिए और देश के लोगों के लिए काम करना चाहते हैं..."
#WATCH दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (BSP) से इस्तीफा देने पर लोकसभा सांसद मलूक नागर ने कहा, "...देश के लिए कुछ करना है इसीलिए आज मैंने पार्टी से इस्तीफा दिया है...BSP का यह इतिहास रहा है कि एक कार्यकाल के बाद या तो आपको पार्टी से बाहर कर दिया जाता है या फिर लोग पार्टी छोड़कर चले… pic.twitter.com/sFKwxGHbMZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
भाजपा ने कांग्रेस नेताओं की तुलना कुत्ते से की
मामले पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा
कांग्रेस नेता मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं
कांग्रेस नेता अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं
कांग्रेसी अभी भी सचेत हो जाए
मोदी और छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान ना करें
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "...कोई भी अगर दंगा करने आता है तो आप चुप-चाप रहिए, अपना माथा ठंडा रखिए... यदि कोई ब्लास्ट होता है तो वे(भाजपा) NIA को भेज देते हैं कि सबको गिरफ्तार कर लो। सबको गिरफ्तार करते-करते आपका देश ही सूना हो जाएगा... हम सुंदर आसमान चाहते हैं जिसके लिए सभी का साथ रहना जरूरी है... "
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "...कोई भी अगर दंगा करने आता है तो आप चुप-चाप रहिए, अपना माथा ठंडा रखिए... यदि कोई ब्लास्ट होता है तो वे(भाजपा) NIA को भेज देते हैं कि सबको गिरफ्तार कर लो। सबको गिरफ्तार करते-करते आपका देश ही सूना हो जाएगा... हम… https://t.co/AsERIYYW0l pic.twitter.com/e4yLjXG8a1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, "...तेजस्वी यादव कहते हैं कि 17 महीने में ही काम हुआ है। अरे 17 महीने की नौकरी तो हमने(JDU) आपको दी थी। आप जब उसमें असफल हुए तो हमने आपको बर्खास्त कर दिया... 15 वर्ष तक आपके पिता(लालू यादव) का शासन काल रहा... कौन से काम हुए?... काम तो ऐसा बोलता है कि यदि आपके घर में भी बिजली है तो वो आज हमारी सरकार की उपलब्धि है... "
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, "...तेजस्वी यादव कहते हैं कि 17 महीने में ही काम हुआ है। अरे 17 महीने की नौकरी तो हमने(JDU) आपको दी थी। आप जब उसमें असफल हुए तो हमने आपको बर्खास्त कर दिया... 15 वर्ष तक आपके… pic.twitter.com/uBwswh79Rl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
गंगटोक: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सिक्किम विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया।
#WATCH गंगटोक: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सिक्किम विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। pic.twitter.com/QbfqYbdn3S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
ऋषिकेश: ऋषिकेश के IDPL ग्राउंड में आज होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक है... पीएम मोदी ने उत्तराखंड के लिए कई काम किए हैं... अनेक काम ऐसे हुए हैं जिसके बारे में लोग सोचते भी नहीं थे... लोकसभा की पांचों सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोग भारी बहुमत से हमें जिताएंगे... उनके आने का बहुत असर होगा..."
#WATCH ऋषिकेश: ऋषिकेश के IDPL ग्राउंड में आज होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक है... पीएम मोदी ने उत्तराखंड के लिए कई काम किए हैं... अनेक काम ऐसे हुए हैं जिसके बारे में… pic.twitter.com/UcJXRuQV6u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
आरंग- IBC24 की खबर का असर
देर रात अवैध रेत उत्खन्न पर हुई कार्रवाई
प्रशासन ने चैन माउंटेन मशीन, हाइवा की जब्त
राजस्व, पुलिस, खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई
शहडोल- पशु क्रुरता का वीडियो आया सामने
युवक ने पत्थर से कूचलकर कुत्ते को उतारा मौत के घाट
युवक ने पत्थर कूचलने का बनवाया वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मेढ़की गांव का बताया जा रहा मामला
पुलिस ने अज्ञात आरोपियो पर किया केस दर्ज
पेंड्रा- भालू ने युवक पर किया हमला
हमले में गंभीर रूप से हुआ घायल
घायल को अस्पताल में किया भर्ती
मरवाही रेंज के सिलपहरी बांधाटोला का मामला
भिंड- परिवार के दो पक्षों में चली गोली
प्रॉपर्टी को लेकर दोनों पक्षों में हुआ था विवाद
विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना के दौरान बाल-बाल बचे दोनों गुट के लोग
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
एंडोरी थाना क्षेत्र के खनेता गांव की घटना
इंदौर : राजस्थान राँयल्स vs गुजरात टाईटन्स क्रिकेट मैंच का ऑनलाइन सट्टा संचालित वाला आरोपी क्राईम ब्रांच और थाना अन्नपूर्णा की संयुक्त कार्यवाही में धराया
आरोपी के कब्जे से 09 मोबाईल, 9 सिम ,एक लेपटाँप, एक टीवी सहित लाखो का सट्टा का हिसाब बरामद
सुदामा नगर स्थित अपने घर से आनलाईन सट्टे की लाईन लेकर क्रिकेट का सट्टा का कर रहा था संचालन
शहडोल- 6 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत
गेहुं कटाई मशीन की चपेट में आने मासूम की मौत
मशीन की चपेट में आने से बच्ची का सिर धड़ से अलग
धनपुरी थाने के घिसली टोला की घटना
चिरमिरी- लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
3 आरोपियों में 1 नाबालिग भी शामिल
राहगीर का रास्ता रोककर करते थे लूट
8 अप्रैल को LIC एजेंट के साथ की थी लूट
आरोपियों से बाइक, मोबाइल, नगद जब्त
पोड़ी थाना पुलिस की कार्रवाई
भोपाल
ईदुल फितर का त्योहार हर्ष और उल्लास से मनाया जा रहा...
लाखों लोगों ने ईदगाह में अदा की ईद की नमाज...
देश की तरक्की, खुशहाली के साथ चैन-अमन की सामूहिक रूप से की दुआ...
लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद मुबारक कह रहे...
ईदगाह में नमाज के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसी शर्मा, अरुण श्रीवास्तव ने मुस्लिम समुदाय के लोगो को दी शुभकामनाएं...
मुरैना
महिला को शादी के लिए ले जा रहा परिवार पहुंचा जेल
पुलिस ने महिला समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार
मानव तस्करी का पुलिस ने दर्ज की FIR
महिला को राजस्थान में शादी के लिए लेकर जा रहे थे
छत्तीसगढ़ से महिला को लाकर शिवपुरी बेचा
शिवपुरी का परिवार 1.30 लाख में छत्तीसगढ़ से लाया था महिला
चेकिंग पर पुलिस को देखकर चींख पड़ी थी महिला
बानमौर थाना क्षेत्र का मामला
दिल्ली-
राजस्थान में आज चुनाव प्रचार करेंगे राहुल गांधी
बीकानेर और जोधपुर में करेंगे चुनावी रैली
जबलपुर@सीएम डॉ मोहन यादव का दौरा
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से करेगें मुलाकात
ईदगाह जाकर मुफ़्ती ए आज़म और लोगों को भी देगें ईद की मुबारकबाद
डुमना एयरपोर्ट में गृहमंत्री अमित शाह का करेगें स्वागत
दिल्ली-
एलन मस्क जल्दी आ सकते है भारत
टेस्ला कंपनी के CEO एलन मस्क ने लिखा
PM मोदी से हो सकती है जल्द मुलाकात
भारत में टेस्ला फैक्ट्री ला सकते है एलन मस्क
दिल्ली-
केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार हटाए गए
LG ने केजरीवाल के निजी सचिव को हटाया
कुछ दिन पहले ED ने विभव कुमार से की थी पूछताछ
दिल्ली-
PM मोदी का आज उत्तराखंड और राजस्थान दौरा
उत्तराखंड के ऋषिकेश में जनसभा को करेंगे संबोधित
राजस्थान के करौली में ‘विजय शंखनाद रैली’ करेंगे
रायपुर ब्रेकिंग ,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज डोंगरगढ़ जायेंगे
मां बमलेश्वरी की करेंगे पूजा अर्चना,
पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर की समाधि स्थल चंद्रगिरी भी जाएंगे
इसके पहले मुख्यमंत्री गरियाबंद, खैरागढ़ जिले में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
भोपाल
आज मनेगा ईद का त्योहार...
बुधवार को चांद दिखने के बाद आज मनेगा त्योहार...
भोपाल में ईद की पहली नमाज ईदगाह हिल्स पर अदा की जाएगी...
इसके बाद अलग-अलग समय के अनुसार ही बाकी जगहों पर नमाज अदा की जाएगी...
रायपुर- छग में मौसम में बदलाव जारी
कई स्थानों में आज भी बारिश की संभावना
गरज चमक के साथ बिजली गिरने और अधंड़ की आशंका
30-40 किमी की रफ्तार से अंधड़ चलने की आशंका
रायपुर में बारिश और अंधड़ दोनों की संभावना
SECR की 19 ट्रेनें रद्द
4 अन्य ट्रेनें गंतव्य से पहले होंगी समाप्त
गर्डर लॉन्चिंग के कारण ट्रेनों को किया गया रद्द
सिलयारी और माढर रेलवे स्टेशन के बीच होगा काम
14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक अलग- अलग दिनों में ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
भोपाल
नर्मदापुरम-बैतूल में आंधी-बारिश का रेड अलर्ट...
60 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से चल सकती आंधी...
मौसम विभाग ने लगातार पांचवें दिन जारी किया अलर्ट...
भोपाल-इंदौर समेत 31 जिलों में बदला रहेगा मौसम...
आज फिर गरज-चमक, ओले, बारिश और आंधी चलने का अनुमान...
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, हरदा, खंडवा, खरगोन, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में ऑरेंज अलर्ट...
बारिश, ओले और 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से भी चल सकती है आंधी...
बुरहानपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर और नरसिंहपुर में हल्की बारिश...
'वर्तमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव...
IND vs NZ Test Live Score: भारत आसानी से जीत…
44 mins agoRoad Accident In Odisha : भीषण सड़क हादसे में 7…
2 hours ago