रायपुर | जीवन के उल्लास का उत्सव ‘होली’ सबको प्यारी है, सब इसके रंग में सराबोर होना चाहते हैं। इस साल यह त्योहार आज यानी 21 मार्च को मनाया जा रहा है। इससे एक दिन पहले होलिका दहन की पूजा की गई थी और छोटी होली का त्योहार मनाया गया था। अब गुरुवार को होली धुड़ेली मनाई जा रही है। होली ऐसा त्योहार है जिसमें सारे भेदभाव दूर हो जाते हैं। बता दें कि होली का त्योहार ऋतु परिवर्तन का भी द्योतक है।
आप हमारे साथ लाइव ब्लॉग पर देशभर में होली को लेकर लाइव अपडेट देखिए, हम आपसे दिनभर होली से जुड़ी हर अपडेट साझा करेंगे.