Winter Session of Parliament 2023 : नई दिल्ली। इस समय संसद का शीतकालिक सत्र चल रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश किया जिसे पारित भी कर दिया गया था लेकिन आज ये दोनों बिल राज्यसभा में पेश किए जाएंगे। बता दें कि जब अमित शाह ये दोनों बिल पेश करेंगे तो हंगामे के भी आसार दिखाई दे रहे हैं।
Winter Session of Parliament | Union Home Minister Amit Shah will introduce the Jammu and Kashmir Reservation (Amendment) Bill, 2023 and the Jammu and Kashmir Reorganisation (Amendment) Bill, 2023 in Rajya Sabha today afternoon.
— ANI (@ANI) December 11, 2023
Winter Session of Parliament 2023 : बता दें कि लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के हमलों का करारा जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि, कश्मीर में 45 हजार लोगों की मौत की जिम्मेदार अनुच्छेद 370 था, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उखाड़ फेंका।
वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज फैसला सुनाएगा। जम्मू और कश्मीर की स्वायत्तता छीनने वाले केंद्र सरकार के पांच अगस्त, 2019 को संसद में पारित कराए इस फैसले की संवैधानिक वैधता क्या है, इसको स्पष्ट किया जाएगा। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व में पांच जजों की संविधान पीठ इस मामले पर अपना अहम फैसला सुनाएगी।
Follow us on your favorite platform:
भारत में अवैध रूप से रहने को लेकर एक और…
10 hours agoआरजी कर मामले में न्याय नहीं मिला : बृंदा करात
10 hours ago