Atal Bihari Vajpayee Jayanti : पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज, पीएम मोदी, शाह, नड्डा समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Atal Bihari Vajpayee Jayanti : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज, पीएम मोदी, शाह, नड्डा समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

  •  
  • Publish Date - December 25, 2024 / 09:21 AM IST,
    Updated On - December 25, 2024 / 11:53 AM IST

नई दिल्ली। Atal Bihari Vajpayee Jayanti : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती है। आज के दिन हर साल ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। उनकी सादगी और ईमानदारी राजनीति के लिए प्रेरणा हैं। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कई नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

read more : NDA Meeting Today : जेपी नड्डा के घर NDA नेताओं की बड़ी बैठक.. आंबेडकर विवाद पर होगा मंथन, साथ ही इन मुद्दों पर की जाएगी चर्चा 

पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उन्होंने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा।

अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री, भाजपा के संस्थापक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूँ। अटल जी ने विचारधारा के प्रति समर्पण और मूल्य-आधारित राजनीति से देश में विकास और सुशासन के नए युग की शुरुआत की। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को कार्य संस्कृति बनाने वाले वाजपेयी जी ने देश की सुरक्षा और जनकल्याण को सदैव सर्वोपरि रखा। राजनीतिक जीवन में शुचिता और आत्मसंयम से उन्होंने भाजपा को जनप्रिय बनाया। अटल जी ध्रुवतारे के समान अनंत काल तक देशवासियों को राष्ट्रसेवा के पथ पर दिशा दिखाते रहेंगे।

जेपी नड्डा ने दी श्रद्धांजलि

भारतीय राजनीति के शिखरपुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जन्म जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करता हूँ। श्रद्धेय अटल जी ने भारतीय राजनीति में शुचिता और सेवाभाव की परंपरा को नई ऊँचाई प्रदान की। देश को वैश्विक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है। जनसेवा व राष्ट्र के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणापुंज है। समस्त देशवासियों को ‘सुशासन दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp