Today Hindi Live News and Updates 13 August 2024: राजस्थान हाई कोर्ट ने आसाराम को दी बड़ी रहत, इस शर्त पर दी 7 दिनों की पैरोल | MP News | CG News | Hindi News
LIVE NOW

Today Hindi Live News and Updates 13 August 2024: राजस्थान हाई कोर्ट ने आसाराम को दी बड़ी रहत, इस शर्त पर दी 7 दिनों की पैरोल

Today Hindi Live News and Updates 13 August 2024: आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।

Edited By :  
Modified Date: August 13, 2024 / 08:13 PM IST
,
Published Date: August 13, 2024 9:03 am IST

नई दिल्ली: Today Hindi Live News and Updates 13 August 2024: उत्पीड़न के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी की खंडपीठ ने उसकी अंतरिम पैरोल को मंजूर दी। अदालत ने उपचार के लिए आसाराम की 7 दिन की पैरोल मंजूर की है। 85 वर्षीय आसाराम को पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए महाराष्ट्र ले जाया जाएगा। यह पैरोल चिकित्सा उपचार के लिए प्रदान किया गया है। जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की बीच में अचानक तबीयत बिगड़ गई थी।

Today Hindi Live News and Updates : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और उनके माता-पिता को सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “हरियाणा की बेटी मनु भाकर इस बार ओलंपिक में शूटिंग में 2 कांस्य पदक जीतकर लाई हैं। उन्होंने देश का नाम ऊंचा किया है…मैं इस उपलब्धि के लिए उन्हें बहुत बधाई देता हूं…”

देश में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। देश की राजधानी में होने वाले मुख्य समारोह के लिए आज फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। दूसरी ओर भारत की दिग्गज रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में दमदार प्रदर्शन का इनाम मिलेगा या नहीं, आज इसका फैसला हो जाएगा। वहीं आज देशभर में डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं। इससे देश में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। तो चलिए जानते हैं कि आज देश में क्या हलचल रहेगी:-

Read More : सूर्य गोचर से इन राशि वालों के शुरू होने वाले हैं अच्छे दिन, सावन खत्म होने से पहले मिलेगा गुड न्यूज, अचानक होगा धन लाभ

स्वतंत्रता दिवस की तैयारीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को जोर-शोर से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाना है जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटा है। पुलिस से लेकर सुरक्षा एजेंसियां तक कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी न हो इसकी तैयारियों में जुटी हैं। रेलवे से लेकर सड़क यातायात तक को सुरक्षा के मद्देनजर डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी इसके तहत दिल्ली में लाल किले के आस-पास कई सड़कें आम लोगों के लिए बंद रहेंगी और केवल लेबल वाली गाड़ियों को ही अंदर जाने की परमीशन रहेगी।

विनेश के मेडल को लेकर फैसला आजः भारत की दिग्गज रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में दमदार प्रदर्शन का इनाम मिलेगा या नहीं, आज इसका फैसला हो जाएगा। जिस हक के लिए विनेश पिछले 6 दिनों से लड़ रही हैं, वो हक उन्हें मिलेगा या नहीं, इसके फैसले का दिन भी अब आ ही गया है। पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किलोग्राम कैटेगरी में तय वजन से 100 ग्राम ज्यादा पाए जाने पर विनेश फोगाट को उनके फाइनल वाले दिन पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था और साथ ही मेडल की रेस से भी बाहर कर दिया गया था। इसके खिलाफ विनेश ने खेल पंचाट यानी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील की थी। इस पर सुनवाई भी हुई और अब कई बार फैसला टलने के बाद मंगलवार 13 अगस्त को कोर्ट अंतिम निर्णय सुनाएगा।

Read More : CG Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, अगले 4 दिनों तक लगातार झमाझम बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

देशभर में डॉक्टरों की हड़तालः फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन(एफआईएमए) ने आज यानी 13 अगस्त को ओपीडी की सेवाओं को पूरे देश में बंद करने का एलान किया है। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नौ अगस्त को एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर से यौन उत्पीड़न और उसकी हत्या के विरोध में ओपीडी सेवाओं को बंद करने का आह्वान किया गया है।

बांग्लादेश हिंसाः बांग्लादेश बैंक के गवर्नर के इस्तीफे के कुछ दिनों बाद ही दो डिप्टी गवर्नर काजी सईदुर्रहमान और मोहम्मद खुर्शीद आलम ने इस्तीफा दे दिया है। अंतरिम सरकार के निर्देशों के बाद डिप्टी गवर्नरों के साथ वित्तीय खुफिया इकाई के प्रमुख मसूद बिस्वास ने भी इस्तीफा दे दिया। इस बीच, अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार, मोहम्मद तौहीद हुसैन ने कहा कि देश में नई सरकार की शुरुआत के साथ, ‘बड़ी शक्तियों’ के साथ संतुलन बनाए रखना महत्वपूर्ण है।

Read More : Swine Flu Case in CG : छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का बढ़ता कहर, यहां फिर मिले 4 और नए मरीज, इतने लोगों की हो चुकी है मौत, मचा हड़कंप 

मौसम का हालः आईएमडी ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग स्थानों पर अगले सात दिन भारी वर्षा जारी रहने की चेतावनी दी है। इसके अलावा, केरल, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। विभाग ने हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर के सभी सातों राज्य, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में मंगलवार को भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, केरल और तमिलनाडु के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

The liveblog has ended.
 
Flowers