Today BJP Foundation Day : नई दिल्ली। दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ भारतीय जनता पार्टी आज यानि की 6 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस मना रही है। एक समय ऐसा था कि बीजेपी का कोई नाम नहीं था और आज के समय में भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरा रहा है। भारतीय जनता पार्टी की पहले जनसंघ के रूप में स्थापना हुई थी जिसके बाद संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी ने अपने कठोर परिश्रम से पार्टी की स्पापना की।
Today BJP Foundation Day : देश भर में बीजेपी स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम हो रहे है। कार्यकर्ता नई शक्ति के साथ बीजेपी स्थापना दिवस मना रहे है। वहीं स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर झंडा फहराया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। पार्टी को खून-पसीने से सींचने वाले कार्यकर्ताओं के कारण ही हमें देश सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। @BJP4India https://t.co/SK9HYAwf77
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2023
Today BJP Foundation Day : जब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झंडा फहराया तो इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके अलावा ‘हर-हर मोदी-घर-घर मोदी’ और ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे भी लगाए गए। इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं पर पुष्प चढ़ाए। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 6 अप्रैल का दिन बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस दिन पार्टी का स्थापना दिवस है। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करूंगा।