नई दिल्ली। 711 new corona patients were found in Maharashtra गर्मी आते ही देश में एक बार फिर कोरोना सक्रिय हो गया है। आए दिन अलग—अलग राज्यों से सैकड़ों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं मौतों का सीला भी शुरू हो गया है। इसी बीच आज महाराष्ट्र में आज कोरोना के 711 नए मरीजों की पहचान हुई है। जो पिछले दिन की तुलना में करीब 186 फीसदी ज्यादा है। साथ ही 24 घंटे में 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
711 new corona patients were found in Maharashtra आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को 248 नए मामले सामने आए थे। बीते सात दिनों में राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 11 रही है। राज्य में कोरोन से मृत्यु की दर 1.82 फीसदी है।
कोरोना के मामलों के बढ़ने के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने मंगलवार को कहा कि सरकार कोरोना को लेकर अगले सप्ताह मॉक ड्रिल कराने जा रही है। केंद्र सरकार से मिले निर्देशों को पालन करते हुए हम अगले सप्ताह 13-14 अप्रैल को कोरोना से बचाव और अपनी तैयारियों की जांच को लेकर एक विशेष मॉक ड्रिल का भी आयोजन करने जा रहे हैं।
Covid19 | 711 fresh infections and 4 deaths in Maharashtra today; Active caseload stands at 3,792 in the state pic.twitter.com/qfpeS0MsIB
— ANI (@ANI) April 4, 2023
Follow us on your favorite platform:
भारत में अवैध रूप से रहने को लेकर एक और…
7 hours agoआरजी कर मामले में न्याय नहीं मिला : बृंदा करात
7 hours ago