जयपुर: Today 383 new corona patients राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई वहीं संक्रमण के 383 नये मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।
Today 383 new corona patients चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को इस घातक संक्रमण से कोटा और टोंक में एक-एक संक्रमित की मौत हो गयी। इसने बताया कि राज्य में संक्रमण के 383 नये मामले सामने आये हैं।
Read More: बॉलीवुड में भी हुस्न का जलवा बिखेर चुकी ये एक्ट्रेस, हॉटनेस देख यूजर्स भी हुए मदहोश
विभाग के अनुसार 383 नये मामलों में जयपुर में 98, उदयपुर में 51, भरतपुर-चित्तौड़गढ़ में 25-25, जोधपुर में 20, अजमेर-सिरोही में 18-18, अलवर-पाली में 15-15 नये मामले शामिल है। राज्य में फिलहाल 3155 संक्रमित उपचाराधीन हैं।
Srijana Vs Nikita : खत्म हुई प्यार की 2 कहानी!…
25 mins agoईडी सिर्फ ‘आपराधिक साजिश’ के आधार पर धन शोधन का…
39 mins ago