हरिद्वार: हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कुभ मेला में शामिल होने वाले 175 साधु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद अब तक कुंभ में शामिल होने वाले कुल 229 साधू कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी हरिद्वार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा ने दी है। बता दें कि कल भी निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी भी कोरोना संक्रमित हो गए थे।
Read More: दमोह उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 56.12, तो पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 78.36 प्रतिशत
वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी ने आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से बात कर कुंभ मेले को प्रतिकात्मक रखने की बात कही है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।
Today 175 ‘sadhus’ who attended Kumbh Mela have tested positive for #COVID19; so far, 229 ‘sadhus’ tested positive for the disease: Dr SK Jha, Chief Medical Officer, Haridwar. #Uttarakhand
— ANI (@ANI) April 17, 2021
आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया।
मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी। @AvdheshanandG
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2021
कुंभ मेले में शामिल होने वाले साधुओं के कोरोना संक्रमित होने के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम की महापौर किशोरी पेडनेकर का बड़ा बयान सामने आया है। मेयर पेडनेकर ने कहा है कि कुंभ मेले से अपने-अपने राज्यों में लौटने वाले लोग कोरोना को ‘प्रसाद’ के रूप में वितरित करेंगे। इन सभी लोगों को अपने-अपने राज्यों में अपने स्वयं के खर्च पर अलग-थलग किया जाना चाहिए। मुंबई में भी, हम उन्हें उनकी वापसी पर क्वारंटीन में रखने के बारे में सोच रहे हैं।”
#WATCH | “Those returning from Kumbh Mela to their respective states will distribute Corona as ‘prasad’,” says Mumbai Mayor Kishori Pednekar pic.twitter.com/P9UBVBv1mN
— ANI (@ANI) April 17, 2021
Read More: जिले में बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया फैसला
Men Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
5 hours ago