टीएमपी प्रमुख ने की शाह से मुलाकात, त्रिपुरा के मूल निवासियों की समस्याओं पर की चर्चा

टीएमपी प्रमुख ने की शाह से मुलाकात, त्रिपुरा के मूल निवासियों की समस्याओं पर की चर्चा

Edited By :  
Modified Date: December 9, 2024 / 06:09 PM IST
,
Published Date: December 9, 2024 6:09 pm IST

अगरतला, नौ दिसंबर (भाषा) टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) के प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें त्रिपुरा के मूल निवासियों से जुड़े लंबित मुद्दों का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

देबबर्मा ने ‘एक्स’ पर ‘पोस्ट’ किया, ‘‘ आज माननीय गृह मंत्री अमित शाह से मिला और टिपरासा समझौते से जुड़े मुद्दों, बांग्लादेश से लगी सीमा पर बाड़ लगाने और गश्त करने तथा 125वें संशोधन के बारे में उनके साथ चर्चा की।’’

टीएमपी ने शाह की उपस्थिति में दो मार्च को मूल निवासियों की समस्यओं का समाधान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था। इसके तुरंत बाद यह पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुआई वाली राज्य की गठबंधन सरकार में शामिल हो गई थी।

शाह दिसंबर में होने वाली पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए इस पूर्वोत्तर राज्य का दौरा कर सकते हैं।

भाषा

संतोष सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)