Luizinho Faleiro resigns: नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से राज्यसभा सदस्य और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइज़िन्हो फलेरियो ने संसद के उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। फ्लेरियो गोवा में पार्टी के मामलों को लेकर लंबे समय से हाशिये पर थे। पार्टी नेतृत्व ने उन्हें राज्यसभा से इस्तीफा देने का संकेत दिया था।
Luizinho Faleiro resigns: टीएमसी सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी नीत पार्टी फलेरियो से तब से नाराज़ थी जब से उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय देसाई के खिलाफ फतोर्दा सीट से चुनाव लड़ने से मना किया था। टीएमसी ने गोवा में काफी जोरदार तरीके से प्रचार किया था और 2021 में फलेरियो को राज्यसभा का सदस्य बनाने के लिए तत्कालीन राज्यसभा सदस्य अर्पिता घोष से इस्तीफा दिलाया था। घोष का कार्यकाल 2026 तक था।
ये भी पढ़ें- आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा झटका! 15 अप्रैल से प्राइवेट हॉस्पिटल कार्ड से नहीं करेंगे इलाज, जानें वजह
ये भी पढ़ें- ‘शिव’राज में ट्रांसजेंडर्स को मिला बराबरी का हक, अब गर्व से कह सकेंगे हम OBC हैं, कैबिनेट बैठक में लिया फैसला
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें