टीएमसी ने पूर्व सांसद शांतनु सेन और पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम को पार्टी से निलंबित किया |

टीएमसी ने पूर्व सांसद शांतनु सेन और पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम को पार्टी से निलंबित किया

टीएमसी ने पूर्व सांसद शांतनु सेन और पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम को पार्टी से निलंबित किया

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 08:16 PM IST
,
Published Date: January 10, 2025 8:16 pm IST

कोलकाता, 10 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शुक्रवार को अपने पूर्व राज्यसभा सदस्य शांतनु सेन और पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम को कथित तौर पर ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के लिए निलंबित कर दिया। पार्टी के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने यह जानकारी दी।

यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब पार्टी अपनी आंतरिक कलह से जूझ रही है।

पेशे से चिकित्सक और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के विश्वासपात्र माने जाने वाले सेन ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक के दुष्कर्म और उसकी हत्या की जांच के लिए पुलिस की आलोचना की थी।

इस मुद्दे पर उनके मुखर रुख से पार्टी के भीतर हंगामा मच गया।

इस मामले में टिप्पणी लेने के लिए सेन से संपर्क नहीं हो पाया।

दूसरी तरफ, कोलकाता के बाहरी इलाके भांगोर के रहने वाले इस्लाम का पार्टी विधायक सौकत मोल्लाह के साथ टकराव अक्सर शीर्ष नेतृत्व के लिए शर्मिंदगी का कारण बनता रहा है।

निलंबन की कार्रवाई 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी में अनुशासन बहाल करने के टीएमसी नेतृत्व के प्रयास का संकेत है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवंबर में कई अनुशासन समितियों का गठन किया था और पार्टी नेताओं को विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की नीतियों के खिलाफ जाने को लेकर चेतावनी दी थी।

भाषा यासिर शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers