नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस ने एक साथ चुनाव संबंधी विधेयकों पर विचार-विमर्श के उद्देश्य से संसद की प्रस्तावित संयुक्त समिति के लिए अपने लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी और उनके राज्यसभा सदस्य साकेत गोखले के नाम सुझाए हैं।
लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की व्यवस्था करने वाले दोनों विधेयक मंगलवार को निचले सदन में पेश किए गए।
सरकार ने जोर देकर कहा था कि विधेयकों को विस्तृत समीक्षा और व्यापक विचार-विमर्श के लिए संयुक्त समिति के पास भेजा जाएगा।
लोकसभा को मसौदा कानूनों को संयुक्त समिति के पास भेजने के लिए पहले प्रस्ताव पारित करना होगा, जिसके बाद अध्यक्ष द्वारा इसका गठन किया जाएगा।
अन्य पार्टियां भी प्रस्तावित समिति में अपने सदस्यों के नाम सुझाने की प्रक्रिया में हैं।
भाषा सुरेश माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)