TMC MP on Kolkata Doctor Rape Murder Case: नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ रेप फिर हत्या मामले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। इसके चलते देशभर AIIMS सहित कई राज्यों में अस्पतालों के डॉक्टर सुरक्षा और डॉक्टर को न्याय दिलाने को लेकर सड़क पर उतर आए हैं। तो वहीं, बीजेपी समेत कई पार्टियां पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साध रही हैं। इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस लीडर कुणाल घोष ने कोलकाता रेप-मर्डर मामले पर प्रोटेस्ट कर रहे डॉक्टरों से गुजारिश करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया है।
कुणाल घोष ने पोस्ट कर कही ये बात
कुणाल घोष ने पुलवामा हमले का भी जिक्र किया और कहा कि पुलवामा मामले में इंसाफ नहीं मिला है। कुणाल घोष ने सोशल मीडिया पोस्ट पर पोस्ट कर कहा कि, “विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से गुजारिश की है कि वे अपनी हड़ताल वापस ले लें। पुलवामा मामले में भी न्याय नहीं मिला है। जरा सोचिए अगर बॉर्डर पर तैनात जवान यह कहते हुए हड़ताल पर चले जाएं कि ‘हमें न्याय चाहिए’, तो कैसा लगेगा?’
सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सख्ती
कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि, देश एक और रेप-हत्या मामले का इंतजार नहीं कर सकता है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सवाल किया कि राज्य सकार पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्यों छिपा रही है? इस पर पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि, मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट ने स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के सुरक्षित कार्य स्थितियों पर सुझाव देने के लिए एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन किया है।
शराब छोड़े आठ वर्ष हो गए, जीवन काफी बदल गया:…
55 mins ago